प्रहार कर
रचयिता : शिवम यादव ”आशा”
=====================================================================================================================
कुनाल अपनी जिंदगी से इतना नाखुश था कि उसे कुछ भी सूझ ही नहीं रहा था, उसकी जिंदगी मानों थमती और चलती जा रही थी, कुनाल की जिंदगी में सबने ही दखल डाला था यहाँ तक की उसकी खुद भी जिंदगी ने उसपर दखल ऐसे दी थी कि उसने हार मानते मानते भी हार नहीं मानी थी, कुनाल के परिवार में छः सदस्य थे जिसमें कुनाल सबसे छोटा है उसके ऊपर लेकिन बोझ इस प्रकार है मानों वो परिवार में सबसे बङा हो, घर का सारा काम देखना अपने पिता की खेती का सारा काम देखता और स्वयं खेती में काम भी मेहनत से करता फसल आती बेची जाती और सारा धन घर के कामों व भाई बहन की पढ़ाई में खर्च होता है जिसपर कुनाल ने कभी भी जरा सा सोच भी नहीं किया कि आखिर मुझे भी पढ़ना है और क्या करना है सिवाय के परिवार के ऐसा नहीं है कि कुनाल पढ़ता नहीं था वो पढ़ता है लेकिन साधारण पढ़ाई जिस पर मामूली सा खर्च आता है जो आसानी से वहन किया जा सकता था लेकिन फिर भी उसके लिए खर्च होने वाले धन पर कई बातें व ताने दिए जाते हैं, कुनाल चाहता मैं काम वही करूँगा जिससे पूरी दुनिया मुझे मेरे नाम से जाने व सदियों के लिए मैं खुद को उदाहरण के तौर पर धरती पर अपनी एक पहचान छोङ सकूँ, बस यही बजह थी कि वो कभी भी पैसों से मोह नहीं करता न ही पाने की इच्छा करता सिर्फ़ो सिर्फ़ उसके मन में था तो अपने नाम की छाप छोङने की लालसा जो आज उसे मुंबई ले आई और कानपुर से मुंबई तक आने के वाकये ने ही उसे ऐसा झकझोर दिया कि वह अपना दर्द किसी को सुना नहीं सकता क्योंकि सुनने के लिए कोई पास न था जो था वो सुनने को तैयार नहीं था, कुनाल ने झेपते हुए अपने बैग से एक डायली निकाली और सफर के सारे अच्छे और बुरे अनुभव और खुद को जिन समस्याओं का सामना आज तक करता हुआ मुंबई पहुँचा था वो सब पेजों पर उतारने लगा और अब उसे ऐसा महसूस हो रहा था मानों जिस मंजिल को वो अब तक खोज रहा था वो स्वयं चलकर उसके पास आ गई हो, लिखने के जूनून का खुमार ऐसा चढ़ा की वो मुंबई का बहुत ही अच्छा स्क्रिप लेखक बनकर उभरा और यहीं नहीं रूका बल्कि उसने अपनी रिकार्ड की हुई ऑडियो कहानियों की शुरूआत की जिन्हें बहुत सारी दुनिया ने गले लगाया और साथ -साथ कुनाल को भी …
इससे सीखें कि
जो जुनून की लहर दिल में उठे, उसे थामने की कोशिश न कर
खुद समस्याओं से लङकर समस्या का हल बनकर उस पर प्रहार कर
लेखक परिचय : नाम शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ”आशा” है इनका जन्म 07 जुलाई सन् 1998 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं
रुचि :- अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !!
काव्य संग्रह :- ”राहों हवाओं में मन “
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर कॉल करके सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hindirakshak.com सर्च करें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा (SHARE) जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने मोबाइल पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक के ब्राडकॉस्टिंग सेवा से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल पर पहले हमारा नम्बर ९८२७३ ६०३६० सेव के लें फिर उस पर अपना नाम और प्लीज़ ऐड मी लिखकर हमें सेंड करें…
विशेष सूचना-लेख सहित विविध विषयों पर प्रदर्शित रचनाओं में व्यक्त किए गए विचार अथवा भावनाएँ लेखक की मूल भावना है..http://hindirakshak.com पोर्टल
या हिंदी रक्षक मंच ऐसी किसी भी कृति पर होने वाले किसी विवाद और नकल (प्रतिलिपि अधिकार) के लिए भी बिल्कुल जिम्मेदार नहीं होगा,इसका दायित्व उक्त रचना
सम्बंधित लेखक का रहेगा। पुनः स्पष्ट किया जा रहा है कि, व्यक्त राय-विचार सम्बंधित रचनाकार के हैं, उनसे सम्पादक मंडल का सहमत होना आवश्यक नहीं है।
धन्यवाद। संस्थापक-सम्पादक
Views: 84