Sunday, December 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

ज्ञानोत्कर्ष अकादमी ने किया गुरुओं का सम्मान

भारत देश के बिहार राज्य मे स्थित ज्ञानोत्कर्ष अकेडमी के संस्थापक ने हमारे भारत देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य करने वाले गुरुओं को महर्षि वेदव्यास सम्मान-२०२१ देकर सम्मानित किया संस्था के संस्थापक रुपेश कुमार जी ने अपने उद्बोधन से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा की बिन गुरु ज्ञान है सूना और जिंदगी मे गुरुओं का महत्व बताते हुए गुरू को सदैव सम्मान देने की बात कही संस्था की संरक्षक सह वरिष्ठ कवयित्री ममता गिनोड़िया जी ने भी खुशी जाहिर करते हुए समस्त गुरुओं को बधाई देते हुए नमस्कार किया संस्था की राष्ट्रीय सचिव कवयित्री और मंच संचालिका वीना आडवानी ने कहा की वो भी कभी शिक्षिका थी विद्यालय मे परंतु आज साहित्यिक जगत मे ही जितना मेरा ज्ञान है वो सभी को सिखा कर आनंद पाती हूं साथ ही राष्ट्रीय महासचिव एव पूर्व शिक्षिका गरिमा विनित भाटिया जी ने भी खुशी का इज़हार किया गुरुओं के सम्मानित होने पर और समस्त गुरुओं को सम्मान पत्र दे सम्मानित किया इस कार्यक्रम मे संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त शिक्षिका अनुजा मिश्रा जी को सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रख्यात शायरा प्रिया सिंह जी को, संगठन मंत्री एव पूर्व मॉडल दीपाली सोढ़ी जी को, संस्था की सलाहकार सह शिक्षिका कल्पना चौधरी जी, संस्था कि प्रशासनिक अधिकारी सह शिक्षिका स्तुति झा जी को भी सम्मान से सम्मानित किया गया ! भारत के विभिन्न प्रांतों के शिक्षक, लेक्चर, प्रोफेसरों जिन्हें सम्मान से सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले गुरु हैं मयूरा फरकाड़े जी अमरावती महाराष्ट्र,भूमिका प्रेमानी जी, ममता गिनोड़ीया मुग्धा जी जोरहाट असम, कृति सागर गया, प्रा रविशंकर कोलते नागपुर, सीमा रानी मिश्रा, हरियाणा, संगीता भारद्वाज सिलीगुड़ी, हर्षिता श्रीवास्तव प्रयागराज, निशा गुप्ता सिलगुड़ी, नरेश चंद्र उनियाल उत्तराखंड, स्तुति झा पटना, विजय पंडा रायगढ़, छत्तीसगढ़, डॉ. ममता जैन पुणे, राहुल कुमार गुप्ता वाराणसी, माधुरी जायसवाल सोनभद्र, निकेश सिंह निक्की समस्तीपुर, अभिषेक कुमार गुप्ता झारखंड, अंजली कोडवानी, प्रिया सिंह लखनऊ, दीपाली सोढ़ी असम, रूपा वात्स्यायन पटना, एस के मिश्रा कानपुर, सुनील कुमार बहराइच उत्तर प्रदेश, अंकिता जैन अवनी अशोक नगर मध्यप्रदेश, पंडित प्रशांत कुमार “पी• के” हरदोई, संतोष कुमार गोपालगंज बिहार, श्री मति संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया मध्यप्रदेश, राजकुमार अग्रवाल डिब्रूगढ़, वीना आडवानी तन्वी महाराष्ट्र, अनुजा मिश्रा लखनऊ, हेमंत कुमार अगम, रश्मि जाट नरसिंहपुर, कल्पना चौधरी बुलन्दशहर, डाॅ. शिवा हरियाणा, मालविका रायमेधी दास जी असम, घनश्याम दात्रे जी, सविता दास असम, पंकज मिश्र “अटल “जी असम, डाॅ नंदिता दत्त जी असम, अस्मिता प्रखर प्रयागराज, शारदा झा मधुबनी, काजल जै पिल्ले जी, शबरी सरकार जी शिलांग, डाॅ. गोमा देवी शर्मा गुवाहटी, नीलिमा कनोजिया, डाॅ. अनामिका रोहिल्ला दिल्ली, डाॅ. नीलू समीर भोपाल, हरप्रीतकौर दिल्ली, करिश्मा नरेंद्र मल गढ़चिरोली, सीताराम पवार जी, डाॅ. विजयलक्ष्मी जी आगरा, डाॅ. राधा वाल्मिकी जी उत्तराखंड, राजेश तिवारी मक्खन झांसी,जूही कुमारी मिश्रा, डाॅ. निशा मिश्र मुंबई, निधी कुमारी मुजफ्फरपुर बिहार, अणुव्रतसेवी प्रो॰ डाॅ. ललिता जी जोगड मुंबई महाराष्ट्र को सम्मान से सम्मानित कर अकादमी गौरान्वित महसूस करती है !


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय  हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 👉 hindi rakshak manch  👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *