किशनू झा “तूफान”
ग्राम बानौली, (दतिया)
********************
तन से बहता रोज पसीना,
हर दिन होता दुर्लभ जीना।
खाने की तो बातें छोडो़,
मुश्किल जिसको पानी पीना।
मन में जिसके टूटे सपने,
हर उम्मीद अधूरी है।
मजदूरों की किस्मत में,
जीवन भर मजदूरी है।
सत्ता लाखों वादे करती,
उनसे अपनी जेबें भरती।
निर्धन मजदूरों के घर की,
मजबूरी से रात गुजरती।
पेट पालने की ख़ातिर,
मजदूरी बहुत जरुरी है।
मजदूरों की किस्मत में,
जीवन भर मजदूरी है।
दिल्ली से सब गावों में,
मजदूरों को पैसे आते।
सड़क लैटरिंग पैसे सारे,
पहले नेता जी खा जाते।
मजदूरो को कुछ न मिलता,
मजदूरी मजबूरी है ।
मजदूरों की किस्मत में,
जीवन भर मजदूरी है।
नाम – किशनू झा “तूफान”
पिता – श्री मंगल सिंह झा
माता – श्रीमती अंजना झा
निवासी – ग्राम बानौली,(दतिया)
सम्प्रति – बी. एससी. नर्सिंग
अध्यक्ष – सत्यमेव जयते महाशक्ति संगठन
सम्मान – मध्यप्रदेश लेखक संघ द्वारा साहित्यकार सम्मान, कर्नाटक द्वारा साहित्य भूषण सम्मान, शब्द मधुकर सम्मान, जालंधर द्वारा काव्य शिरोमणि तुलसीदास सम्मान
विधा – गीत, गजल, दोहा, मुक्त, छन्द आदि
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर कॉल करके सूचित अवश्य करें … और अपनी खबरें, लेख, कविताएं पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hindirakshak.com सर्च करें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और खबरों के लिए पढते रहे hindirakshak.com कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने मोबाइल पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक के ब्राडकॉस्टिंग सेवा से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल पर पहले हमारा नम्बर ९८२७३ ६०३६० सेव के लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें ….