मनीषा व्यास
इंदौर म.प्र.
********************
प्रयास यही है कि ये उम्मीद बची रहे।
बुजुर्गो की दी वसीयत बची रहे।
तिनका तिनका पिरोकर जो संस्कार रूपी मोती पिरोए थे।
उन मोतियों की माला बची रहे।
बच्चों के बीच दूरियां न हो ……
इसके सिवा एक मां को चाहिए भी नहीं कुछ।
पल पल फूलों की पंखुड़ियों सा संजोकर समेटी है ये छोटी सी दुनिया।
दौलत हो न हो पर ये मोहब्बत बची रहे।
बिखरे फूलों का अस्तित्व
नहीं है।
कहते है परिंदों के झुंड भी बिखरकर खो जाते हैं।
बिना संस्कारों के घर बिखर जाते हैं।
संस्कार न जाने कब गुलाब सी माला पिरो जाते हैं।
बुजुर्गों की दी धरोहर बची रहे।
प्रयास यही है कि ये आस बची रहे।
परिचय :- मनीषा व्यास (लेखिका संघ)
शिक्षा :- एम. फ़िल. (हिन्दी), एम. ए. (हिंदी), विशारद (कंठ संगीत)
रुचि :- कविता, लेख, लघुकथा लेखन, पंजाबी पत्रिका सृजन का अनुवाद, रस-रहस्य, बिम्ब (शोध पत्र), मालवा के लघु कथाकारो पर शोध कार्य, कविता, ऐंकर, लेख, लघुकथा, लेखन आदि का पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन, हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक सम्मान एवं विधालय पत्रिकाओं की सम्पादकीय और संशोधन कार्य
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻 hindi rakshak manch 👈🏻 … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…