Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

परमप्रीय

डाॅ. रेश्मा पाटील
निपाणी, बेलगम (कर्नाटक)
********************

हर मन में तुम्ही बसे हो
सब ग्रंथो का अर्थ हो तुम
हर धर्म का आधार हो तुम

सब पंथो ने किया तुम्हे वर्णित
सब संतो ने किया तुम्हे प्रणीत
सब शास्त्रों के हो तुम्ही कर्णित

निराकार साकार तुम्ही हो
सृष्टि का आभास तुम्ही हो
जीवन का आधार तुम्ही हो

जो पुकारे तुम्हे दिल से
होते हो तुम उसे सहाई
फिर चाहे हो वो कोई प्रणाई

जो प्रेम करे तुम्हें अंतर से
जो प्रेम करे तुम पे ह्रदय से
सुनते हो तुम उसकी दुहाई

फिर चाहे वो तुम्हे किसी रूप में
फिर देखे वो तुम्हे किसी रूप में
आते हो पास उसी रूप में

भूला के उसके सारे अवगुण
लगा लेते हो उसे ह्रदय से
भाग्य उसका किया न जाये वर्णित

ईश्वर पुकारो, अल्लाह कहो
बुलाओ चाहे उसे जिजस
राम कहो, रहीम कहो
कन्हैया कान्हा
मनमोहन पुकारो

रसुलुल्लाह कहो
चाहे महबुबे खुदा कहो
चाहे तुम उसे
येशु इसामसी बुलाओ

नाम नहीं उसे कोई फिर भी
प्रेम से तुम किसी नाम बुलाओ

अगर प्रेम हो तुम्हारा
उस परमात्मा से
अगर चाहते हो
तुम उसे आत्मा से
होता है वो विराजमान
तुम्हारे ह्रदय में
चाहे तुम एक अदना सा
कतरा हो जीवन के धुलका

नही चाहेए उसे मंदिर मस्जीद
गिरिजा या गुरूव्दारा
चहिये उसे तुम्हारे मनमंदिर
मन को अपने बनाओ शिवाला

मन में जब वो लीलाधर राजे
बाधेगी नहीं तुम्हे कोई बाधा
द्वेष नहीं कर पाओगे
किसी रचना से
लगेगा तुम्हें कोई नहीं पराया

चाहे मंदिर में पूजा करो
चाहे मस्जीद में नमाज अदा करो
चाहे प्रार्थना करो गिरजा में
चाहे माथा टेको गुरूव्दारे में

अगर प्रेम नही उस परमात्मा से
उसकी बनाई रचना से
तो जान लो सब कर्मकांड है
इबादत नही ये उसकी इबादत नही

पूजा, नमाज, प्रार्थना
साधन है सब साध्य नहीं है
पावित्र्य है, मांगल्य है,
सामर्थ्य है इन में
तब है जब मन में
प्रभू का प्यार बसा हो

अगर प्रेम है तुम्हे प्रभु से
साधना सधनों से ना भी कर पाओ
फिर भी साधना साध्य
प्राप्त करेगी तुम्हारी
तुम केवल प्रेम
बरसाओ प्रभु को चाहो

माता बुलाओ, पिता पुकारो
पती-पत्नी, पुत्र-पुत्री वो
बंधु सखा प्रेमी बनाओ
जीवन का उसे धनी बुलाओ

फिर चाहे किसी भी
साधन से साधना करो तुम
सब कुछ बस प्रेम से
प्रभु को अपनाओ तुम
जगत के हर कण-कण में है वो
देख लो उसे मन की
आँखो से देख लो

हिंदु, मुस्लीम, सिख, इसाई
सब पंथो के सब ग्रंथों ने
यही जीवन रहस्य बतलाया
फिर भी उनके अनुयाई
क्यों करते है व्यर्थ लड़ाई ?

साधना का सब से
प्यारा साधन प्रेम है
साधना का साध्य प्रेम रूप
परमात्मा परमप्रिय है
क्षमा, शांती, भक्ती,
सब प्रेम की शक्ती है

प्रेम हो मन में हर प्राणी के लिए
जीव जगत सृष्टी के लिए
यही ईश्वर की भक्ती है,
यही ईश्वर की भक्ती है

सृष्टी पर प्रेम हो कैसा ?
जल में कमल-पत्र जैसा
परमप्रिय ईश्वर पर प्रेम हो कैसा?
अनुपम उस जैसा,
प्रेमरूप परमात्मा जैसा

प्रेमरूप परमात्मा पर
प्रेमाभक्ती हो ऐसी
राधा की तडफ,
मीरा के वैराग्य जैसी
इसामसी के बलीदान,
क्षमा-प्रेम जैसी
मेहबुबे-खुदा की
मोहब्बत जैसी

पर हाय रे प्रवंचनें
मानव ने ये क्या चाहा
पंथो के मान्यताओ में
परमस्वतंत्र को
बंदी बनाना चाहा

मानव की अब हालत है ऐसी
गजराज को वर्णित करने के लिए
लड़ते अंधो जैसी

अब तो साधना के साधनो पे
झगड़ता है आदमी
साध्य क्या प्राप्त करे वो,
साधना का अर्थ
भूल गया है आदमी

चाहे किसी भी
पंथ का हो अनुयायी
आँखो पर स्वार्थ की
बांधे पट्टी फिरता है आदमी

अब तो अपनी
मान्यताओं के लिए
दहशत का नंगा-नाच
करता है आदमी
भाईचारा प्रेम भूला के
गुन्हा ए आज़मी करके भी
खुदा को चाहने का
दावा करता है आदमी

इन्सानियत की चढा के
बली अहंम पे अपने
खुदा-परस्ती का
दम भरता है आदमी

इसामसी की शिक्षा,
रसुलूल्लाह का प्यार,
श्रीकृष्ण का गीतार्थ॔,
श्रीराम का चारित्र
सब कुछ भूला चुका है आदमी

संतो का उपदेश,
गांधी की अहिंसा
कुछ भी याद नहीं उसे
शायद अपनी आत्मा भी
खो चुका है आदमी

अपने स्वार्थी अहंकार को,
बता के खुदा की मर्जी
खुदाई को बदनाम करना
चाहता है आदमी

खुदा ही मालिक है,
ऐसे इन्सानो का
हैं! ये क्या गजब करना
चाहता है आदमी

अगर इस संसार में
सच्चे दिल से
इबादत हो प्रभू की
ये चाहता है आदमी
तो जान लो इबादत
कभी होती नहीं
जबरदस्ती से ये आदमी

इबादत तो जज्बा है
खुदा-परस्ती का
इबादत तो जरिया है
खुदा को पाने का

इबादत के है तरीके बेशुमार
हर रास्ता तय करता है मंजिल
अपने वसुलों के साथ मगर
प्यार से बडा कोई रास्ता नहीं
इबादत का जमाने में

प्यार वो शय है,
जिस से रोशन होता है
दिल का चिराग
जिस में जगमगाती है,
इन्सानियत खुदाई के साथ

प्यार वो शय है,
जो बनाती है
जर्रे को आफताब
प्यार से जगमगाती है
दुनियाँमें चांदनी
दुर कर के नफरत का अंधेरा

प्यार क्या है एक
कतरा है शबनम का
प्यार क्या है एक
दिया है मन का
प्यार क्या है एक
जज्बा है तन का
प्यार क्या है एक
अंश है ईश्वर का

प्यार के दम से
दुनियाँ कायम है
प्यार आधार है
सृष्टि में जीवन का
प्यार से बडी
इबादत नहीं ईश्वर की

प्यार ईश्वर बना देता है
इन्सान को
प्यार ही इन्सान बना देता है
ईश्वर को

प्यार झलकता है
माँ की ममता में
प्यार तो पहचान है
इन्सानियत की दुनियाँ में

दुनियाँ का हर जर्रा
रंगा है प्यार के रंग में
प्रेमरूप परमात्मा के रंग में

बस यही दिलो जान से जान ले
सब कुछ परमात्मा को मान ले
तो परमप्रिय परमात्मा को
पा लेगा आदमी।

परिचय :-  डाॅ. रेश्मा पाटील
निवासी : निपाणी, जिला- बेलगम (कर्नाटक)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय  हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 👉 hindi rakshak manch  👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *