मनीषा व्यास
इंदौर म.प्र.
********************
बेटियां
आसमान पर का रही हैं बेटियां,
पदक भी पा रही हैं बेटियां।
श्रृंगार तक वो सीमित न रही,
जिंदगी के फर्ज भी निभाती हैं बेटियां।
फूलों सी नाज़ुक दिखती हैं बेटियां,
महलों के ख्वाब बुनती हैं बेटियां।
परियों सी नाज़ुक होती हैं
सपनों को साकार करती हैं बेटियां।
उदास मन को कोमल सा
अहसास देती हैं बेटियां।
मुश्किल घड़ी में कोमल सा
आभास देती हैं बेटियां।
पंछियों की उड़ान सी चंचल,
आकाश की बुलंदियां भी छूती हैं बेटियां।
जिंदगी का मान बढ़ाती हैं बेटियां,
जिस घर से अनजान रहती हैं बेटियां,
उस घर की पहचान बन जाती हैं बेटियां।
टूटी हुई चीजों से घर बनाती हैं बेटियां,
माटी के खिलौनों से संसार रचाती हैं बेटियां।
नींदों में भी ख्वाबों के साथ मुस्कुराती हैं बेटियां।
खुशियों के लम्हे सी सुहानी हैं बेटियां,
माटी की सौंधी खुशबू बिखेरती हैं बेटियां।
बारिश की बूंदों की रिमझिम फुहार सी
अपने मुकद्दर की गांठ खुद खोलती हैं बेटियां।
परिचय :- मनीषा व्यास (लेखिका संघ)
शिक्षा :- एम. फ़िल. (हिन्दी), एम. ए. (हिंदी), विशारद (कंठ संगीत)
रुचि :- कविता, लेख, लघुकथा लेखन, पंजाबी पत्रिका सृजन का अनुवाद, रस-रहस्य, बिम्ब (शोध पत्र), मालवा के लघु कथाकारो पर शोध कार्य, कविता, ऐंकर, लेख, लघुकथा, लेखन आदि का पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन
सम्मान – हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान एवं विधालय पत्रिकाओं की सम्पादकीय और संशोधन कार्य
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻 hindi rakshak manch 👈🏻 … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…