मुकेश सिंह
राँची (झारखंड)
********************
माना हालात अभी प्रतिकूल है,
रास्तों पर बिछे महामारी के शूल हैं,
घर पर बैठे-बैठे रिश्तों पर जम गई धूल है,
पर ये युद्धकाल है, तू इसमें अवरोध न डाल,
तू योद्धा है, चिंता न कर, होगी जीत न होंगे विफल,
तू बस अपना कर्म कर, घर से बाहर न निकल।
माना आशाओं का सूरज डूबा, अंधकार का रेला है,
ना डर अँधेरी रात से तू, आने वाली प्रभात की बेला है,
तुझसे बँधी हैं उम्मीदें सबकी, सोच मत तू अकेला है,
तू खुद अपना विहान बन, कर दे दस अँधेरे को विफल,
तू बस अपना कर्म कर, घर से बाहर न निकल।
इस विपदा से जीत बस एकमात्र तेरा लक्ष्य हो,
संकल्प कर, अपने मन का धीरज तू कभी न खो,
रण छोड़ने वाले होते हैं कायर, तू तो परमवीर है,
मास्क, सेनिटाइजर, हाथों की धुलाई और सामाजिक दूरी,
ये तुम्हारे तरकश के चार तीर हैं, युद्ध कर तू है सबल,
तू बस अपना कर्म कर, घर से बाहर न निकल।
हम ऐसा आदर्श दें की ये दुनिया ले हमसे सीख,
इस महामारी को हरा, तू मानवता की विजयगाथा लिख,
देश हमारा और सरकार दोनों सर्व समर्थ हैं,
देश की रक्षा में ही तेरे जीवन का अर्थ है,
प्रधान सेवक के प्रयासों को तू मत कर विफल,
तू बस अपना कर्म कर, घर से बाहर न निकल।
.
परिचय :- मुकेश सिंह
निवासी : राँची (झारखंड)
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.comपर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻hindi rakshak manch 👈🏻 हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…