रामकुमार पटेल ‘सोनादुला’
जाँजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)
********************
(सरसी छंद)
कृष्ण-राधा संवादकृष्ण –
लाल रंग मैं डालूँ गोरी, तन-मन कर दूँ लाल।
तेरे गोरे गाल लगाऊँ, मल-मल लाल गुलाल।राधा –
लाल रंग प्रियतम डालो ना, भय हिय होय हमार।
प्लाश सुमन मन आग लगाता, दहके ज्यों अंगार।कृष्ण –
हरा रंग डालूँ मैं सजनी, मत करना इनकार।
हरा रंग में हरा- हराकर, बरसाऊँ रसधार।राधा –
हरा रंग भी नहीं लगाना, हँसत सुआ उड़ जाय।
हरा पेड़ अब मुझे हराकर, कसत व्यंग हरषाय।कृष्ण –
पीला रंग तुझे रंगाऊँ, मानो मेरी बात।
मेरी होली याद रखोगे, काहे हृदय लजात।राधा –
पीला- पीला पोत न प्यारे, हल्दी हँसती जाय।
सरसों सुमन मगन हो नाचे, मेरा मन मुरझाय।कृष्ण –
नीला रंग तुझे रंगाऊँ, सकल तन सराबोर।
प्रिये नहीं अब करना ना- ना, हिय में उठत हिलोर।राधा –
नीला भी तो भय उपजाए, नीलकंठ खग रंग।
नीलकंठ नील कंठ धारे, भय मम हृदय भुजंग।कृष्ण –
श्याम रंग मैं तुझे लगाऊँ , होली की है रीत।
श्याम रंग में बूड़त बाढ़े, हिय में अधिक पिरीत।राधा –
श्याम रंग मोहे डर लागे, श्याम कोयला होय।
भ्रमर कृष्ण घन भी तो काला,पुष्प गोपी कृषि रोय।कृष्ण –
रंग कौन – सा डालूँ सजनी, हिय भर जाय उमंग।
पिये बिना तन- मन जो झूमे, लगे कि खाए भंग।राधा –
प्रेम रंग प्रियतम तुम डालो, भीगे मम सब अंग।
प्रेम गुलाल लगा होने दो , होली का हुड़दंग।प्रेम रंग भर- भर पिचकारी, मारता नंदलाल।
गोरे- गोरे गाल लगाता, मल-मल लाल गुलाल।ग्वाल बाल सब सखा धरे हैं, हाथ कटोरा रंग।
दौड़-दौड़ सब डाल रहे हैं, भीगे ग्वालिन अंग।
परिचय :- रामकुमार पटेल ‘सोनादुला’
पिता : श्री बिसाहूराम पटेल
निवासी : अकलतरा जिला-जाँजगीर चांपा (छत्तीसगढ़)
जन्म : ०५/०८/१९७०
शिक्षा : स्नातकोत्तर हिन्दी साहित्य
घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.