मिर्जा आबिद बेग
मन्दसौर मध्यप्रदेश
********************
चाहे चीन हो या पाकिस्तान
हमसे भीडा तो बना देंगे कब्रस्तान..
आजादी का जश्न आज हम मना रहे,
आपसी प्रेम, प्यार, सद्भाव बना रहे,
बर्दाश्त न करेगे अब हम अपमान..
हम चाहते हैं बना रहे यह सम्मान ..
चाहे चीन हो या पाकिस्तान..
तुम्हारे आंतक और भय से डरते नहीं है हम,
आंख अगर दोनों ने दिखाई तो ले लेगे दम,
चाहे चीन हो या पाकिस्तान..
किसी से कम नहीं है हमारा हिन्दूस्तान..
हरा, सफेद, केसरिया तिरंगा है हमारा,
जो हम सबको जान है प्यारा,
तिरंगा हम सब की है जान…
चाहे चीन हो या पाकिस्तान..
तुम न दो एक दूसरे को सहारा,
और समझलो हमारा ईशारा,
तुम दोनों से लडने का हमें है अभिमान..
चाहे चीन हो या पाकिस्तान,,
आजादी के लिए हम लडे थे और लडेगे आबिद
चाहे चली जाए हमारी जान..
चाहे चीन हो या पाकिस्तान.
परिचय :-
११ मई १९६५ को मंदसौर में जन्मे मिर्जा आबिद बेग के पिता स्वर्गीय मिर्जा मोहम्मद बेग एक श्रमजीवी पत्रकार थे। पिताश्री ने १५ अगस्त १९७६ से मंदसौर मध्यप्रदेश से हिंदी में मन्दसौर प्रहरी नामक समाचार पत्र प्रकाशन शुरू किया। पिता के सानिध्य में रहते हुए मिर्जा आबिद बेग ने कम उम्र में ही प्रिंटिंग प्रेस की बारीकियो को समझते हुए अखबार जगत कि बारीकियों को कम उम्र में ही समझ लिया और देखते-देखते इस क्षेत्र में निपुणता हासिल कर मात्र २१ वर्ष की आयु में २२ जून १९९६ को नई दिल्ली से प्रकाशित दैनिक जनसत्ता, इंडियन एक्सप्रेस पत्र समूह में आपका पहला लेख छपा जो फिल्मी दुनिया से संबंधित था। जिसे उस जमाने के बड़े फिल्म स्टारों ने भी पढा और समाचार पत्र जगत में काफी से सराहा गया। सन् ९० के दशक में साहित्य के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाते हुए रचनाएं लिखना शुरू की। उस समय अविभाजित मंदसौर जिले के कई दैनिक अखबारों में व स्थानीय अखबारों में काफी लेख व रचनाएं प्रकाशित हुई। हिंदी साहित्य की पहली रचना भावनाओं में बहते हुए यह सपने कैसे पूरे होंगे हमेशा सोचता हूं मैं… तुलना जब करता हूं अपनी बहुत पीछे रह जाता हूं मैं … ये पहली रचना काफी चर्चित रही। उसके बाद मुक्तक, गीत गजल, नज्म, मनकब्द, नात शरीफ आदि कई रचनाएं अनुव्रत रूप से लिखना जारी रखा। अभी तक करीब ३०० ऐसी रचनाएं लिख चुके हैं, इसके साथ ही आप तेरा मेरा साथ, जिंदगानीया, प्यार की जंग, बड़ा बाबू आदि शिक्षकों से टीवी सीरियलो की कहानी लिख चुके हैं। सन १९९५ पिताश्री की मृत्यु के बाद दशपुर किरण नाम से मंदसौर मध्य प्रदेश से हिंदी में साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू किया जो आज तक जारी है। राष्ट्रवाद एवं स्वतंत्र विचारों के पक्षधर मिर्जा आबिद बेग साहित्य के क्षेत्र में अनवरत सेवाएं दे रहे हैं। जिंदगी से रूबरू उनका एक नया काव्य संग्रह प्रकाशन अधीन है जो शीघ्र ही पाठकों के हाथों में होगा, पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा व राजनीति के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय है। संपूर्ण विद्या प्राप्ति के प्रति वह ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … 🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…