फंटूस – बाल गीत
बृजेश आनन्द राय
जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
********************
बिना बात ही लगा ठहाके,
आओ करें हम गप सटाके।
खा बतासे, फोड़ पटाखे,
फटी जींस पे नाच दिखाके।
रंग जमाके, ढंग बनाके,
हिप्पी जैसा, बाल बढ़ाके।
चमक-चमाके, झनक-झनाके,
आज करें हम, धमक-धमाके।
इन पर, उन पर रोब लगाके,
नदिया-पोखर, घूम-घुमाके।
कंची-कंचा, तड़क-तड़ाके,
पतँग उड़ाके, पेंच लड़ाके।
दनक दनाके, रनक बनाके,
मारें छक्का, बैट उठाके।
अक्कड़-बक्कड़, लाल-बुझक्कड़,
हमसे है ना कोई बढ़कर।
सावधान! ना तुम टकराना,
बड़े-बड़ों को दें हम टक्कर।
झूल- झुलाके, पेंग बढ़ा के,
गुल्ली प डंडा दें जमाके।।
तोला-मासा और छटाकें,
डेका-सेमी, पढ़ें-पढ़ाके।
अंत-अक्षरी-बोल, रटाके,
वीरगान की तान सुनाके।
ढनक- ढनाके, टनक- टनाके,
ढोल पे ताशा दे घुमाके।।
परिचय :- बृजेश आनन्द राय
निवासी : जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
सम्मान : राष्...