चैत्र नवरात्रि
संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया
भोपाल (मध्यप्रदेश)
********************
चैत्र नवरात्र आया।
संग में दुर्गा उत्सव लाया।
सबके उर अपार हर्ष छाया।
प्रतिपदा तिथि नव वर्ष आया।
नव विक्रम संवत लाया।
नौ दिन नव दुर्गा पूजन हम।
सब गुड़ी पड़वा आरंभ करे।
सकल भारत प्रतिपदा तिथि
आरंभ कर, नवमी तिथि तक।
नौ दिन पूर्ण श्रद्धा संग उपवास।
कर जो भी पूजन अर्चन वंदन।
करें उसके उर भाव भक्ति।
आत्मविश्वास पूर्ण शक्ति।
भर जाता हम सब के दुख।
संकट हर जाता।
नौ दिन मां दुर्गा मनाओ।
रोली, अक्षत, पुष्प अर्पित कर।
मां आशीर्वाद भक्त सदा पाएगा
घोर संकट जीवन से दूर हो।
जावेगा, हम सबका जीवन।
आनंदित हो जावेगा।
परिचय :- श्रीमती संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया
निवासी : भोपाल (मध्यप्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानिया...