श्री गणेश स्तुति
राम रतन श्रीवास
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
********************
गौरी नंदन शंकर सुत,
हे गजानन महराज।
देव संग आन पधारो,
पूरन कर दो काज।।
हे गणेश महराज, जय-जय गणेश महराज..
प्रथम पुज्य हो गणपति,
लंबोदर महराज।
मूषक वाहन चढ़ा करें,
हे मंगलमूर्ति काज।।
हे गणेश महराज, जय-जय गणेश महराज..
एकदंत हे भालचंद्र,
हे सिद्धि विनायक नाथ।
वक्रतुंड मृत्युंजय,
नमस्तुते हे नाथ।।
हे गणेश महराज, जय-जय गणेश महराज..
पीतांबर भूषण सजे,
मोदक लगे हैं प्यार।
हे बुद्धिनाथ कृपा करें,
भक्तों पर हर बार।।
हे गणेश महराज, जय-जय गणेश महराज..
हे विघ्नराज संकट हरन,
चतुर्भुज गणराज।
वरद विनायक वर दे,
मनवांछित फल आज।।
हे गणेश महराज, जय-जय गणेश महराज..
परिचय :- राम रतन श्रीवास
निवासी : बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
साहित्य क्षेत्र : कन्नौजिया श्रीवास समाज साहित्यिक मंच छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष
सम्मान :...