नहीं बनो तुम बेरहम
प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे
मंडला, (मध्य प्रदेश)
********************
दुनिया कितनी बेरहम, दया-धर्म से दूर।
मानवता ने खो दिया, अपना सारा नूर।।
जो होता है बेरहम, पशु के जैसा जान।
ऐसे मानव को कभी, नहीं मिले सम्मान।।
नहीं बनो तुम बेरहम, रखो नेह का भाव।
पर-उपकारी जीव में, होता करुणा-ताव।।
रखो प्रकृति औदार्य तुम, तभी बनेगी बात।
रहम जहाँ है पल्लवित, वहाँ पले सौगात।।
जो होता है बेरहम, बनकर रहे कठोर।
करे पाप, अन्याय वह, बिन सोचे घनघोर।।
नरपिशाच बन बेरहम, करता नित्य कुकर्म।
सत्य त्यागकर अब मनुज, गहता पंथ अधर्म।।
हिटलर था अति बेरहम, किया बहुत संहार।
ऐसे मानुष से सदा, फैले बस अँधियार।।
कोमलता को रख सदा, बंदे अपने पास।
मत बनना तू बेरहम, वरना टूटे आस।।
जो होता है बेरहम, होता सदा कुरूप।
सूरज भी देता नहीं, उसको अपनी धूप।।
टेरेसा बनकर रहो, करुणा रखकर संग।
कभी न बन तू बे...