Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

गीत

प्रीति गगरिया
गीत

प्रीति गगरिया

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** प्रीति गगरिया छलक रही है, भटक रहा उर बंजारा। चातक मन निष्प्राण हुआ है, मरुथल है जीवन सारा।। प्रीत घरौंदा टूट गया है, करें चूड़ियाँ हैं क्रंदन। मौन पायलों की रुनझुन है, भूल गया है उर स्पंदन ।। कैद पड़ी पिंजरे में मैना, दूर करो अब अँधियारा। अवसादों में प्रीत घिरी अब, सहमी तो शहनाई है। कुंठित हुई रागिनी सरगम, प्रेम-वलय मुरझाई है।। अवगुंठन में छिपा चाँद है, पट खोलो हो उजियारा। जर्जर ये जीवन की नैया, हिचकोले पल-पल खाती। बहती हैं विपरीत हवाएं, भूले प्रिय लिखना पाती।। गूँगी बहरी दसों दिशाएँ, बहे आँसुओं की धारा। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : स्व. हरि मोहन पाठक पुत्र : सौरभ भट्ट पुत्र वधू : डॉ. ...
करवाचौथ मनाव रे
गीत

करवाचौथ मनाव रे

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** करवाचौथ मनाओ रे चालो धीरे-धीरे चालो धीरे-धीरे, सखी री चालो धीरे-धीरे लाल-लाल लुगड़ो, असमानी पोलको माथे टीको नाक माय नथनी चुड़लो चमचम, नौलखी हरवो गजरा री कलियाँ बिखरे रे चालो धीरे-धीरे हाथे सजी है पूजा नी थाली माटी रो करवो, चाँदी री छलनी दिवड़ो री ज्योति दमके रे चालो धीरे-धीरे करवाचौथ री रात बी आई गई सासू बई ने प्रेम से सरगी सजाई मेहँदी भर्या दोई हाथ रे चालो धीरे-धीरे सौलह सिंगार म्हारा पियाजी लाया चाँद री वाट जोऊँ, सखियाँ बी आई गई म्हारो चाँद तो म्हारा साथ रे चालो धीरे-धीरे दो-दो चाँद म्हारे आँगने उतर्या ऊ चाँद तो घटतो ने बढतो म्हारो चाँद तो सदा मुस्काय रे चालो धीरे-धीरे करवाचौथ मनाव रे सखी चालो धीरे-धीरे परिचय : सरला मेहता निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह ...
चाँद निकलेगा सजन फिर श्रृंगार होगा
गीत

चाँद निकलेगा सजन फिर श्रृंगार होगा

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** चाँद निकलेगा सजन जब देख फिर श्रृंगार होगा। व्रत रखे साजन सुहागन साथ तो भरतार होगा।। उम्र लंबी हो सजन की नित्य करती कामना है। माँगती वरदान प्रभु से वामिनी सुख साधना है।। देख करवाचौथ को पूजा करूँ मन मीत आजा। गंग सी बहती चलूँ अब संग गाती गीत राजा।। ओट चलनी देखती जिसको वही तो प्यार होगा। सात जन्मों का निराला संग अपना मान प्रियतम। है खनक चूड़ी झनक पायल सुनाती नित्य सरगम।। नाक की नथनी कहे साजन सदा ही ध्यान देगा। आज करवा चौथ को चंदा कहे प्रिय मान देगा राम सिय जोड़ी रहे सुंदर सजन संसार होगा। बन चकोरी राह तकती ये सुहागन देख तेरा। प्रीत का हिय है बसेरा चाँद सीमा पार मेरा।। अर्ध्य देती चाँद को वंदन करूँ प्रिय प्रेम पलता। चन्द्र ले जा आज पाती दिव्य दीपक प्रेम जलता।। डोर पावन प्रेम की पनपे यही आधार होगा। ...
भोर का फैले उजाला
गीत

भोर का फैले उजाला

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** भोर का फैले उजाला हर तरफ, दृष्टि-पथ आबाद होना चाहिए। मौन क्यों बैठे हुए हो मीत तुम, अब मुखर संवाद होना चाहिए।। साजिशें हैं हर कदम जंजीर सी, है विसंगति का यहाँ अब तो कहर। आँसुओं की गंग मे डूबे सभी, गाँव क्या हैं रो रहे व्याकुल शहर।। छल रहे विश्वासघाती से मधुर, आज परिसंवाद होना चाहिए। भोर का फैले उजाला हर तरफ, दृष्टि-पथआबाद होना चाहिए।। फूल बगिया के सभी मुरझा गये, है दुखी मधुमास, मन मधुकर विकल। वंचनाओं से करो अब मुक्त मन, और जीवन-लक्ष्य हो मंगल सफल।। कंटकों को भूल 'मीना' जय वरो, जीत का अनुनाद होना चाहिए। भोर का फैले उजाला हर तरफ, दृष्टि-पथ आबाद होना चाहिए।। ले अपाहिज जिन्दगी मजबूर सब, हर तरफ से मिल रहा उपहास है। जल गयी बस्ती लुटी है झोपड़ी, अब सुदर्शन चक्र से ही आस है।। द्रोपदी की ...
रूठे-रूठे सजन
गीत

रूठे-रूठे सजन

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** रूठे-रूठे सजन हमारे, हमको आज मनाने हैं। वो हैं चाँद चकोरी मैं हूँ, सपने नये सजाने हैं।। अधर गुलाबी प्राणप्रिये ये, मोहक रूप दिखाएँगे, रति सा कर श्रृंगार मनोहर, साजन तुम्हें रिझाएंँगे।। साथ साँवरे प्रियतम प्यारे, कई बसंत बिताने हैं। रूठे-रूठे सजन हमारे, हमको आज मनाने हैं।। तुम कान्हा में तेरी राधे, खिंचे पास चले आएँगे। रास रचाएंगे मधुवन में, गीत मिलन के गाएँगे।। सम्मोहित तन मन ये होगा, यौवन-रस छलकाने हैं। रूठे-रूठे सजन हमारे, हमको आज मनाने हैं।। तुम कान्हा मैं मीरा तेरी, प्रभु जोगन बन जाऊँगी। दीवानी में जन्म जन्म की, मोहन के गुण गाऊँगी।। प्रेम रतन पाकर जीवन में, सपने लाख सजाने हैं। रूठे-रूठे सजन हमारे, हमको आज मनाने हैं।। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर ...
सौगात
गीत

सौगात

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** दीन दुखियों का सदा कल्याण होना चाहिए। भूख की तो आग धधके त्राण होना चाहिए।। भोर की कहती किरण है पीर हिय अविराम है। ये अधर भी सूखते मुस्कान का क्या काम है।। अब व्यथा किससे कहें निर्वाण होना चाहिए। दीन दुखियों का सदा कल्याण होना चाहिए।। घाव पर मरहम लगाता है यहाँ कोई नहीं। हैं विकल संस्कार भी सब रक्त की नदिया बहीं।। काल को भी अब नहीं पाषाण होना चाहिए। दीन दुखियों का सदा कल्याण होना चाहिए।। रोशनी बंधक बनी अब है अमावस रात भी। हिल रहीं बुनियाद सब है नीर की सौगात भी।। फट रहे ज्वालामुखी निर्माण होना चाहिए। दीन दुखियों का सदा कल्याण होना चाहिए।। स्वप्न घायल हो गए सब चूर दर्पण आज है। ढेर लाशों का लगा है रावणों का राज है।। भेदियों को मारने भी वाण होना चाहिए। दीन दुखियों का सदा कल्याण होना चाहिए।। ...
चंदा मामा
गीत, बाल कविताएं

चंदा मामा

हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम" आमला बैतूल (मध्यप्रदेश) ******************** तर्ज-: चंदा मामा दूर के चंदा मामा पास है, हम सबके साथ है। भारत माँ के बच्चे गाएं, हम सबको एहसास है। चंदा मामा खुश है, भारत माँ भी खुश है। संसार सारा खुशियां मनाएं, हम सबको विश्वास है। चंदा मामा प्यारा है, भारत माँ का दुलारा है। विश्वगुरु भारत बन जाए, हम सबको यह आस है। चंदा मामा भाई है, भारत माँ की कलाई है। रक्षासूत्र चंद्रयान ले गए, भारत का प्रेम संदेश है। चांद ने फहराया तिरंगा है, हिंदुस्तान की शान तिरंगा है। इसरो ने चंद्रयान- ३ चलाए, भारत में हर्षोल्लास है। चंदा मामा पहले दूर थे, भारत माँ के अब पास है। "हरिप्रेम" सदा गुण गाएं, जन-जन में मिठास है। परिचय :-  हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम" निवासी : आमला बैतूल (मध्यप्रदेश) गोविन्द कॉलोनी, आमला वार्ड : रानी लक्ष्मी बाई (क्र....
अंतस् पीड़ा
गीत

अंतस् पीड़ा

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** तन खंडित मन खंडित अब तो, चले आँधियाँ दीप बुझाएँ, पीड़ा अंतस् की है भारी, कैसे अब मन को समझाएँ।। छलक रहे नैनों से सागर, नही मिला अपनों का संबल। गहन तिमिर,उजियार नही है, घोर उदासी के हैं बादल।। अपने सभी पराए लगते, व्यथा कथा हम किसे सुनाएँ। टूट गए अनुबंध सभी हैं, नियति चक्र से जीवन हारे। अभिशापित है मदिर-प्रीति भी, भटक रहे बन के बंजारे।। तूफानों में फँसी नाव है, अनुगामी बस हैं विपदाएँ। संत्रासों में जीवन बीते, नही हाथ में सुख की रेखा। चलते हम हैं अंगारों पर, कैसा विधि का है प्रभु लेखा।। मरुथल-सा जीवन है सारा, धूमिल होती सब आशाएँ। घोर निराशा है जीवन में, प्यासा पनघट सूखी डाली। जाल बिछा है आघातों का, पड़ी ग्रहण की छाया काली।। बोझिल होते स्वर सरगम के, मिली धूल में अभिलाषाएँ। ...
अनुशासन
गीत

अनुशासन

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** देता गौरव है अनुशासन, देखो अलख जगाएगा। अनुशासन के पालन से ही, नव परिवर्तन आएगा।। अनुशासन में बँधे निरन्तर,  सूरज चंदातारे हैं। सुबह शाम की भी है सीमा,  सधे अचर  चर सारे हैं।। अनुशासन ही  देता जीवन, अंधकार छँट जाएगा। देता गौरव है अनुशासन, देखो अलख जगाएगा।। डोरी जानो संस्कारों की, सिखलाता जिम्मेदारी। नेक राह पर हमें चलाता, हर कोई है आभारी।। बच्चे बूढों के चेहरों पर, यही रौनकें लाएगा।। देता गौरव है अनुशासन, देखो अलख जगाएगा।। पालन करो कड़ाई से तुम, और सभी को सिखलाओ। अगर राह में बाधा आये, महिमा इसकी बतलाओ।। फिर तुम नव इतिहास लिखोगे, जग सारा सुख पाएगा। देता गौरव है अनुशासन, देखो अलख जगाएगा।। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट ...
उपजाऊ रेत
गीत

उपजाऊ रेत

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** कविता के गाँव हुई, उपजाऊ रेत। लहकने लगे हैं अब, छंदों के खेत। शब्दों के सागर से, चुन-चुन के रत्न। सजा रहा आँगन को, धैर्य का प्रयत्न। पढ़ें गीत सोहर के, चिंतन अनिकेत।। लहकने लगे हैं अब, छंदों के खेत।।१ बाल रहे द्वार दीप, प्रमुदित अनुप्रास। संधि करे नैनों से, चपल सब समास। शिल्प कथ्य साध रहा, व्याकरणिक प्रेत।। लहकने लगे हैं अब छंदों के खेत।।२ लगे रंग रोगन में, सधे अलंकार। लीप रहे भाषा की, खुरदुर दीवार। रसिक व्यंजना परसे, नौरस समवेत।। लहकने लगे हैं अब छंदों के खेत।।३ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के सा...
अयोध्या
गीत

अयोध्या

किरण पोरवाल सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) ******************** देखो इन्तजार खत्म हुआ, अयोध्या मे मंदिर तैयार हुआ। भव्य मंदिर हे रामलला का, सुन्दर सुशील मनमोहक कला का रामलला अति सुन्दर लगते। सीता भी सयानी लगती। आगया देखो शुभ मुहूर्त आज। "जम्मूद्वीपे भारत खंडे आर्यार्वर्ते भारतवर्षे, एक नगरी है विख्यात अयोध्या नाम की , यह जन्मभूमि है परम पूज्य श्री राम की"। मगन हुये सब संत समाज, रामलला बिराजेगे आज। सुंदर तोरण द्वार सजे है, रांगोली हर घर द्वार सजेगी। पंक्तिबद्ध श्रृंखला दीपों की, जगमग-जगमग अयोध्या नगरी आज। कंचन बरस रहा मेघो से, श्वेत अश्व सुंदर है सजे हैं, घोड़ा बग्गी भी तैयार। चले अयोध्याधाम हे आज। रामलाल का भव्य मंदिर हे तैयार। जय श्री राम जय श्रीराम, जय-जय श्री अयोध्या जी धाम। परिचय : किरण पोरवाल पति : विजय पोरवाल निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य...
नवनिर्माण
गीत

नवनिर्माण

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** बीती बातें भूले हम सब, आओ नवनिर्माण करें। नवल रचें इतिहास पुनः अब , जन-जन का कल्याण करें।। रहे मीत सच्चाई के हम , झूठों से मुख मोड़ चलें। निश्छलता हो प्रेम सुधा रस , भेद-भाव को छोड़ चलें।। सबक सिखा कर जयचंदो को, हर दुख का परित्राण करें। बने तिरंगे के हम रक्षक, शत्रु भाव का अंत रहे। शीश झुका दे हर रिपु का हम, हर ऋतु देख वसंत रहे।। देश भक्ति की रहे भावना, न्योछावर हम प्राण करें। नैतिकता की राह चलें हम, भौतिकता का त्याग रहे। मानवता की कर लें सेवा, दुखियों से अनुराग रहे।। अंतस बीज प्रेम के बोएँ, पाठन वेद -पुराण करें। राम -राज्य धरती पर लाएँ, अपनों का विश्वास बनें। तोड़ बेड़ियाँ अब सारी हम, भारत माँ की आस बनें ।। रूढिवाद को दूर भगाकर, हम कुरीति निर्वाण करें। परिचय :- मीना भट्ट "स...
सतरंगी सपने
गीत

सतरंगी सपने

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** सतरंगी सपने बुनकर के, तुम बढ़ते रहना। चाहे कितना दुष्कर पथ हो, तुम चलते रहना।। उच्च शिखर चढ़ना है तुमको, तन-मन शुद्ध करो। नित्य मिले आशीष बड़ों का, उत्तम भाव भरो।। थाम डोर विश्वास नदी -सम, तुम बहते रहना। सत्कर्मों के पथ चलकर तुम, चंदा -सम दमको। ऊंँची भरो उड़ानें नभ में, तारों-सम चमको।। संबल हिय पाएगा साहस, बस भरते रहना। सपन सलौने पाओगे तुम, धीरज बस रखना। करो साधना राम नाम की, फल मधुरिम चखना।। तमस् दूर करने को दीपक, सम जलते रहना। अथक प्रयासों से ही जग में, लक्ष्य सदा मिलता। सुरभित जीवन बगिया होती, पुष्ष हृदय खिलता।। सारी दुविधाओं को तज कर, श्रम करते रहना। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : ...
मानवता
गीत

मानवता

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** मानवता हृदय में भरी हो, सुख की भावना। गंगा जैसा पावन मन हो , उर प्रभु साधना।। चले धर्म की राह नित्य ही, विचार कीजिए। राग-द्वेष से दूर रहें हम , सुवास दीजिए।। दीन दुखी का बने सहारा, हो शुभ कामना। शूल पथ में लाख आएँ पर, तुम मत डोलना। दोष सारे दूर कर बढ़ना, कुछ मत बोलना।। लक्ष्य फिर तुमको मिलेगा प्रभु, बाँहें थामना।। राम हिय बसते सदा तेरे, अमरित पीजिए। नैनों में मनहर छवि बसती, दरशन लीजिए।। जाप लो नित नाम प्रभु होगा, निश्चय सामना।। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : स्व. हरि मोहन पाठक पुत्र : सौरभ भट्ट पुत्र वधू : डॉ. प्रीति भट्ट पौत्री : निहिरा, नैनिका सम्प्रति : सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश (मध्य...
श्याम पधारो
गीत, स्तुति

श्याम पधारो

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** रक्षक बनकर श्याम पधारो, ले लो फिर अवतार। पावन भारत की धरती पर, अब जन्मो करतार।। घोर निराशा मन में छाई, मानव है कमजोर। काम क्रोध मद मोह हृदय में, थामो जीवन डोर।। शरण तुम्हारी कान्हा आए, तिमिर बढ़ा घनघोर। अब भी चीर दुशासन हरते, दुष्टों का है जोर।। सतपथ में बाधक बनते हैं, बढ़ते अत्याचार। गीता का भी पाठ पढ़ा दो, व्याकुल होते लाल। नैतिकता की दे दो शिक्षा, बन कर सबकी ढाल।। आनंदित इस जग को कर दो, चमकें सबके भाल। धर्म सनातन हो आभूषण, बदले टेढ़ी चाल।। राग छोड़कर पश्चिम का हम, रखें पूर्व संस्कार। त्याग समर्पण पाथ चलें नित, हमको दो वरदान। शील सादगी को अपनाकर, नित्य करें उत्थान। सत्य निष्ठ गंम्भीर बनें हम, दे दो जीवन दान। जीवन सार्थक कर लें अपना, कृपा करो भगवान।। मर्यादा के रक्षक प्रभु तुम, ज...
अमृत की धारा
गीत

अमृत की धारा

खुमान सिंह भाट रमतरा, बालोद, (छत्तीसगढ़) ******************** ओ ओ ओ ओ .. राम भगति ध्यान में ध्यान जो लगाएं ... भवसागर से मुक्ति वह पाए, तुम्हारे भगति में तुम्हारी भगति में...२ हो ओ हो ओ हो.. पत्थर स्पर्श किया जो तुमने श्रापमुक्त हुए अहिल्या माई तुम्हारी भगति से, मां सबरी के जुठे बेर तुमने जो खाए ममता की भाग जो बढ़ाए तुम्हारी भगति ने ....२ हो ओ हो ओ.. गणिका को ज्ञान से अवगत करवाएं कुरूक्षेत्र में अर्जुन को गीता सार है सुनाई तुम्हारी भगति ने....२ हो ओ हो ओ.. मीरा ने पी लिया था विष का जो प्याला, वह बन गई अमृत की धारा तुम्हारी भगति में...२ हो ओ हो ओ... परिचय :- खुमान सिंह भाट पिता : श्री पुनित राम भाट निवासी : ग्राम- रमतरा, जिला- बालोद, (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। ...
पीडाएँ
गीत

पीडाएँ

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** अंधकार छाया है जग में, संत्रासित हैं दसों दिशाएँ। घर-घर में दुर्योधन जन्मे, रोती रहती हैं माताएँ।। पीडाएँ ही पीडाएँ हैं, रक्षक ही अब भक्षक बनते। दीप वर्तिका काँपे थर-थर, वाणी से विष नित्य उगलते।। छाए बादल जात-पाँत के, लाल रक्त ही हैं बरसाएँ। चिंताओं में जकड़ा मानव, बढ़ती जाती है मृगतृष्णा। गठबंधन है सरकारों का, चीर-हरण से व्याकुल कृष्णा।। आतंकी रावण ने घेरा, मूर्छित लक्ष्मण हैं घबराएँ। विपदाएँ ही विपदाएँ हैं, झंझावातों ने भटकाया। दुष्ट सुनामी की लहरों से, तांडव जीवन में है आया। साहस संयम सब खो बैठे सपनों की अब लाश सजाएँ। धर्म सनातन ध्वस्त हुआ है, वेद -पुराणों को भूले हैं। टूटे घर के साँझे चूल्हे, संस्कार लँगड़े लूले हैं।। नए अग्निबाणों से बादल, महायुद्ध के हैं अब छाएँ। परिच...
आ न सकूँगी इस राखी में भैया कुछ मजबूरी है
गीत

आ न सकूँगी इस राखी में भैया कुछ मजबूरी है

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** आस मिलन की माँ बापू से, फिर इस साल अधूरी है। आ न सकूँगी इस राखी में, भैया कुछ मजबूरी है।। पैरोकार नहीं है कोई, निष्ठुर यहाँ जमाने में।। सदय ससुर पर मिर्ची ननदी, शातिर है भड़काने में। कटुक करेले-सी सासू के, मुख में बस अंगारे है, माहिर हैं सब पास पड़ोसी, घर में आग लगाने में।। गऊ सरीखे जीजा तेरे, देवर मीठी छूरी है। आ न सकूँगी इस राखी में, भैया कुछ मजबूरी है।।१ बीज खाद की चढ़ी उधारी, गेह गिरस्थी है घायल। खेतों में हो सकी बुआई, जब गिरवी रख दी पायल। भैंस बियानी घर की जब से, बंद दूध की चंदी पर, मुझे दिहाड़ी मिल जाती है, पंचायत जो है कायल।। पेट पालने को सच भैया, कुछ श्रमदान जरूरी है। आ न सकूँगी इस राखी में, भैया कुछ मजबूरी है।।२ नाम लिखाया है काॅलिज में, बिटिया का रजधानी में। फेल हो गया गुड्डू ...
हम तेरे मधु-गीत बनेंगे
गीत

हम तेरे मधु-गीत बनेंगे

बृजेश आनन्द राय जौनपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** हे प्रिय! हम-तुम दोनों मिलकर, जीवन का संगीत रचेंगे। तुम मेरी कविते बन जाना, हम तेरे मधु-गीत बनेंगे ।। दर्द-दर्द जब उभरे होंगे, भाव-भाव जब निखरे होंगे, अक्षर-अक्षर आँसू बनके- शब्द-शब्द में बिखरे होंगे! तब हम ‌ छन्दों की माला में, बिरहा के सब रीत लिखेंगे! तुम मेरी कविते बन ‌ जाना, हम तेरे मधु-गीत बनेंगे।। जब लहर उठेगी यादों की, जब आह! उठेगी वादों की, 'कितना सुन्दर साथ हमारा, ज्यों मिलन दोपहर-रातों की!' सुखदा-संध्या के मौसम में- बारहमासा - प्रीत लिखेंगे। तुम मेरी कविते बन जाना, हम तेरे मधु-गीत बनेंगे।। कभी-कहीं सुर-साज मिलेंगे, तालों पे जब ताल चलेंगे, कैसे रोक - सकेंगे मन को, नर्तन को जब पॉव उठेंगे! तेरी लय पाने की खातिर- सरगम के कुछ नीत रखेंगे! तुम मेरी कविते बन जाना, हम तेरे मधु-गीत बनें...
आहट
गीत

आहट

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** आहट सुनकर बौराती हूँ, तकती निशिदिन द्वार। तुझ बिन सूना घर आँगन है, लगता जीवन भार।। स्वप्न सजाए लाखों मैने, पुष्प बिछाये पाथ। प्यास बुझाने मेह बुलाए, लगा न कुछ भी हाथ।। बंधन सारे तोड़ चला तू, मानी मैंने हार।। कंचन थाली काम न आई, भूखा सोया लाल। यम ने बाहुपाश में बाँधा, बलशाली है काल।। नयनों से बस नीर बहे है, उर जलते अंगार।। तंत्र- मंत्र सब खाली जाते, आया है अवसाद। मुरझाई प्रेमिल बगिया है, शेष रही है याद।। फेंक मौत का जाल मौन अब, बैठ गया करतार। पीड़ा माँ की कौन जानता, जाने बस सिद्धार्थ। ममता ने दी बस आशीषें, भूलो मत तुम पार्थ।। मानव केवल दास नियति का, बात करो स्वीकार। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पा...
गुरुवर वंदना
गीत

गुरुवर वंदना

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** अंतस में विश्वास भरो प्रभु, तामस को चीर। प्रेम भाव से जीवन बीते, दूर हो सब पीर।। मान प्रतिष्ठा मिले जगत में, उर यही है आस। शीतल पावन निर्मल तन हो, सुखद हो आभास।। कोई मैं विधा नहीं जानूँ, गुरु सुनो भगवान। भरदो शिक्षा से तुम झोली, दो ज्ञान वरदान।। शिष्य बना लो अर्जुन जैसा, धनुषधारी वीर। बैर द्वेष तज दूँ मैं सारी, खोलो प्रभो द्वार। न्याय धर्म पर चलूँ सदा मैं, टूटे नहीं तार।। आप कृपा के हो सागर, प्रभो जीवन सार। रज चरणों की अपने देदो, गुरु सुनो आधार।। सेवा में दिनरात करूँ प्रभु, रहूँ नहीं अधीर। एकलव्य सा शिष्य बनूँ मैं, रचूँ फिर इतिहास। सत्य मार्ग पर चलता जाऊँ, हो जग उजास।। ब्रह्मा हो गुरु आप विष्णु हो, कहें तीरथ धाम। रसधार बहादो अमरित की, जपूँ आठों याम।। दीपक ज्ञान का अब जला दो, ...
धागों का त्योहार
गीत

धागों का त्योहार

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, (मध्य प्रदेश) ******************** थिरक रहा है आज तो, नैतिकता का सार। है अति पावन, निष्कलुष, धागों का त्योहार।। बहना ने मंगल रचा, भाई के उर हर्ष। कर सजता,टीका लगे, देखो तो हर वर्ष।। उत्साहित अब तो हुआ, सारा ही संसार। है अति पावन, निष्कलुष, धागों का त्योहार।। आशीषों का पर्व है, चहक रहा उल्लास। सावन के इस माह में, आया है विश्वास।। गहन तिमिर हारा हुआ, बिखरा है उजियार। है अति पावन, निष्कलुष, धागों का त्योहार।। बचपन का जो साथ है, देता नित्य उमंग। रहे नेह बन हर समय, वह दोनों के संग।। राखी बनकर आ गई, एक नवल उपहार। है अति पावन, निष्कलुष, धागों का त्योहार।। इतिहासों में लेख है, महिमा सदा अनंत। गाथा वेद-पुराण में, वंदन करते संत।। नीति-प्रीति से रोशनी, गूँज रही जयकार। है अति पावन, निष्कलुष, धागों का त्योहार।। परिचय :- प्रो. डॉ. शरद नारायण ख...
दीवारें पत्थर की
गीत

दीवारें पत्थर की

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** हाथ हथौड़ी ले शिक्षा की, छेनी साथ हुनर की। तोड़ रही सच आज नारियाँ, दीवारें पत्थर की।। जकड़े थे कोमल भावों पर, रूढ़िवाद के बंधन। हाथ-पाँव चक्की-चूल्हे में, झुलसे बनकर ईंधन। परंपराओं की कैंची ने, बचपन से पर काटे, पाषाणी सदियों ने इनके, सुनें न अब तक क्रंदन।। प्रीति युक्त जिनके चरित्र को, पुड़िया कहा जहर की। तोड़ रही सच आज नारियाँ, दीवारें पत्थर की।।१ कसी कसौटी पर छलना के, आदिम युग से नारी। वत्सल पर धधकाई जग ने, लांछन की चिनगारी। धरा तुल्य उपकारी जिसके, भाव रहे हो उर्वर, हुए नहीं संतुष्ट भोग कर, रागी स्वेच्छाचारी।। हर पड़ाव पर बनी निशाना, व्यंग्य युक्त नश्तर की। तोड़ रही सच आज नारियाँ, दीवारें पत्थर की।।२ उठ पौरुष के अहंकार ने, पग-पग डाले रोड़े। गाँठ प्रीति की जिनसे बाँधी, ताने सबने कोड़े...
प्रीति गगरिया
गीत

प्रीति गगरिया

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** प्रीति गगरिया छलक रही है, भटक रहा हिय बंजारा। चातक मन निष्प्राण हुआ है, मरुथल है जीवन सारा।। प्रीत घरौंदा टूट गया है, करें चूड़ियाँ हैं क्रंदन। मौन पायलों की रुनझुन है, भूल गया है उर स्पंदन ।। कैद पड़ी पिंजरे में मैना, दूर करो अब अँधियारा। अवसादों में प्रीत घिरी अब, सहमी तो शहनाई है। कुंठित हुई रागिनी सरगम, प्रेम -वलय मुरझाई है।। अवगुंठन में छिपा चाँद है, पट खोलो हो उजियारा। जर्जर ये जीवन की नैया, हिचकोले पल -पल खाती। बहती हैं विपरीत हवाएं, भूले प्रिय लिखना पाती।। गूँगी बहरी दसों दिशाएँ, बहे आँसुओं की धारा। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : स्व. हरि मोहन पाठक पुत्र : सौरभ भट्ट पुत्र वधू : डॉ. प्रीत...
माथे का सिंदूर
गीत

माथे का सिंदूर

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, (मध्य प्रदेश) ******************** रहे अमर श्रंगार नित्य ही, माथे का सिंदूर। जिसमें रौनक बसी हुई है, जीवन का है नूर।। जोड़ा लाल सुहाता कितना, बेंदी, टिकुली ख़ूब। शोभा बढ़ जाती नारी की, हर इक कहता ख़ूब।। गौरव-गरिमा है माथे की, आकर्षण भरपूर। नग़मे गाता है सुहाग के, माथे का सिंदूर।। अभिसारों का जो है सूचक, तन-मन का है अर्पण। लाल रंग माथे का लगता, अंतर्मन का दर्पण।। सात जन्म का बंधन जिसमें, लगे सुहागन हूर। नग़मे गाता है सुहाग के, माथे का सिंदूर।। दो देहें जब एक रंग हों, मुस्काता है संगम। मिलन आत्मा का होने से, बनती जीवन-सरगम।। जज़्बातों की बगिया महके, कर दे हर ग़म दूर। नग़मे गाता है सुहाग के, माथे का सिंदूर।। चुटकी भर वह मात्र नहीं है, प्रबल बंध का वाहक। अनुबंधों में दृढ़ता बसती, युग-युग को फलदायक।। निकट रहें हरदम ही ...