भूख के भजन
भीमराव झरबड़े 'जीवन'
बैतूल (मध्य प्रदेश)
********************
सत्ता की सड़कों पर फिसल रहें मन।
और अधिक मेघ नहीं बरसाओं धन।।
लूट गये व्यापारी खेत की तिजोरी।
पेट ये बखारी-सा भर न सका होरी।
धनिया के माथे की, बढ़ रही थकन।।
छूट गई फूलों के हाथों की डोरी।
बाँध गए अंटी में नोट सब सटोरी।।
महँगा है आज सखे मौत से कफ़न।।
काट गई है कैंची, प्रीति की सिलाई।
टीस रही पंछी को, धर्म की चिनाई।।
थोप दिए हैं मन पर, भूख के भजन।।
परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन'
निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं...