इंदौर नगरी आलीशान
डॉ. निरुपमा नागर
इंदौर (मध्यप्रदेश)
********************
इंद्रावती से बनी नगरी इंदौर
होलकरों ने इसे सजाया है
शबे मालवा की रौनक यहां
अहिल्या माता की छत्रछाया है
राजवाड़ा में बिखरी राजसी शान
गांधी हाॅल ने समय को जाना है
शीशमहल की कारीगरी यहां
भारत माता मंदिर पाया
खजराना गणेश इसकी पहचान
बड़ा गणेश आलीशान
कैट और शिक्षालयों से शिक्षित
औद्योगिक राजधानी भी कहलाती
महाकाल बाबा है एक ओर
दूसरी ओर ममलेश्वर का छोर
रुपमती को आवाज देती
नर्मदा मैया की यह आभारी है
सामाजिक कार्यकलापों की भरमार
धार्मिकता का भी है कारोबार
लता, किशोर की यह नगरी
हुकुमचंद सेठ को भाई थी
स्वच्छता का पंच परचम लहराया
अहिल्या माता इसकी शान
इंदौर नगरी बन गयी आलीशान।
परिचय :- डॉ. निरुपमा नागर
निवास : इंदौर (मध्यप्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
...