Saturday, January 11राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

पत्ते
कविता

पत्ते

श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ******************** जो जुबान से निकला वो शब्द थे जलजले सा भीतर थम गया वो अनुभूति थी यू ही पत्तों से रह गए जिंदगी के रिश्ते, कुछ मुरझा गए कुछ सीलन से हैं भरे हुए कुछ थे जो अपनी गुमान में गुम थे उनको भनक भी नहीं आने वाले तूफान की जो मिटा देता है मिटा सकता है अहम के अस्तित्व को रिश्तों की कहानियां भी कुछ ऐसी ही हैं कभी सूख जाते हैं कभी सीलन से बोझिल हो जाते हैं जीवन का सफर रुकता नहीं किसी के इंतजार में यूँ ही झड़ जाना है, विलीन हो जाना है कहीं बटोरते रहे इन पत्तों को आजीवन हम मिले कहीं किसी किताब के पन्नों में सूखे हुए कभी रिश्तों की तह में धूल से भरे हुए मौसम की हवाओं ने नए हरे पत्तों का संदेश भेजा है जिंदगी फिर से शोभायमान हो, ऐसे रंगों से बहारों ने चमन को घेरा है!!! परिचय :- श्रीमती क्षिप्...
पनिहारिन
कविता

पनिहारिन

संजय कुमार नेमा भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** दिखती नहीं कोई पनिहारिन लंबी-लंबी पगडंडी सूनी है। ना पनघट बचे ना पानी है। ना चमचमाती घघरी है। गोरी पनिहारिन अब दिखती नहीं । सिर पर सजी चुनरी, दिखती नहीं। कमरिया पर गघरी दिखती नहीं। हिरनी सी चाल में दिखती नहीं। पग पैजनिया से घुंघरू बजते नहीं। तीखी कजरारी आंखें चमकती नहीं। केशों में लिपटा गजरा दिखता नहीं । गजरों की भीनी खुशबू आती नहीं। अब न पनघट बचे ना पनिहारिन है। पैजनिया से घुंघरू बजते नहीं। पनघट वाली तिरछी गली गुलजार न रही। सूना कोना अब मुलाकातें, यादें रही। हिरनी की चाल सा न कोई दिखाता। तिरछे नैनो में काला कजरा, न दिखता। तिरछे नैनो से पनिहारिन को कौन बुलाता। पपीहा भी पियू कर शांत हो जाता । कोयल भी कुहू कुहू कर उड़ जाती है । पनघट पर चाहूं ओर घोर उदासी है। गांवों की यादें अब भी बाकी है। पनिहारिन भी अब उदास...
मेरे वादे मेरे इरादे पर एतबार रखना
कविता

मेरे वादे मेरे इरादे पर एतबार रखना

प्रमेशदीप मानिकपुरी भोथीडीह, धमतरी (छतीसगढ़) ******************** गर मै जिंदा हूँ,तू अपना वजूद रखना । वक्त के बदलने का बस ख्याल रखना ।। एक ना एक दिन बहार आयेगी जरूर । मेरे वादे मेरे इरादे पर एतबार रखना ।। बेशक कांटे भी मिलेंगे रास्ते मे मगर । दुनिया भी हो जाये इधर उधर मगर ।। दुनियादारी मे खुद का ख्याल रखना । मेरे वादे मेरे इरादे पर एतबार रखना ।। क्या हुआ की किस्से अधूरे रह गये । रेत का मकान,एक पल मे ढह गये ।। कांटों को भी सीने से लगाये रखना । मेरे वादे मेरे इरादे पर एतबार रखना ।। एक दिन दामन खुशियों से भर जायेगी । बहारे लौट कर बासंती रंगरूप दिखायेगी ।। उम्मीद से जीवन का दीपक जलाये रखना । मेरे वादे मेरे इरादे पर एतबार रखना ।। परिचय :- प्रमेशदीप मानिकपुरी पिता : श्री लीलूदास मानिकपुरी जन्म : २५/११/१९७८ निवासी : आमाचानी पोस्ट- भोथीडीह जिला- धमतरी (छतीसगढ़) संप्रति :...
आईना दिखाती कविताएँ
कविता

आईना दिखाती कविताएँ

ललित शर्मा खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम) ******************** आईना दिखलाती कविताएँ अलंकृत शब्दों के भावों में रचती जाती कविताएं कवियोँ के कोमल हृदय से भावों में भर जाती कविताएं बैठे बैठे सोचते सोचते कवियों की कलम से लिख ली जाती है कविताएं भावों से भरी रहती अन्तर्मन को छू जाती है कविताएं समाज देश जाति में शब्दों की भाषा में आईना दिखलाती कविताएं समस्तजनो को रसास्वदन कराती है कविताएं प्रकृति से प्रेम करने की पथ प्रदर्शक बन जाती कविताएं बुराइयों से मुक्त रहने की विचारधारा बढ़ाती कविताएँ संस्कृति शिक्षा भाषा कला का बेबाक ज्ञान दिलाती कविताएं उदासीनता तोड़कर हंसाती है कविताएँ हंसने हंसाने मुस्कुराने की जड़ी बूंटी बन जाती कविताएँ रसों में रसदार फल से ज्यादा रसपान कराती कविताएँ सुधारने के आयाम बताती है कविताएँ बैचेन को चैन देती है अनमोल कविताएँ संपर्कता की सीढ़ी त्वरित र...
वो कौन?
कविता

वो कौन?

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** वह कौन है जो बोल सकता है पर बोलना नहीं चाहता, तौल सकता है पर तौलना नहीं चाहता, फिजा में प्यार घोल सकता है पर घोलना नहीं चाहता, अच्छे कार्यों के लिए डोल सकता है पर डोलना नहीं चाहता, ज्यादतियों पर खून खौल सकता है पर खौलना नहीं चाहता, जन्म से लेकर मृत्यु तक उलझाते पाखंडी जालों को काट सकता है, पर काटना नहीं चाहता, मोहब्बत के कुछ पल बांट सकता है पर बांटना नहीं चाहता, अच्छे-बुरों को छांट सकता है पर छांटना नहीं चाहता, बिगड़ते पीढ़ी को सुधारने के लिए डांट सकता है पर डांटना नहीं चाहता, दिलों की दूरी को पाट सकता है पर पाटना नहीं चाहता, वो मतलबपरस्त आज का इंसान है, जो बन चुका हैवान है, कपोल कल्पित गाथाओं का उन्हें भान है, पर वो मस्तिष्क के कचरे को ढोकर चलना चाहता है जिसे मिटाने के लिए हमेशा ...
धरा
कविता

धरा

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** विधा.... क्षणिकाएँ माँ धरा ही सब है धारती उतारें तेरी हम माँ आरती ये ताज बने ऊँचे शिखर श्रृंखलाएँ तेरी है करधूनी रुनझुन पैंजनी हैं घाटियाँ मंद सुगन्धित मलय पवन ये कलकल करती नदियाँ रेशमी केशों की हैं लड़ियाँ ये झरने मोती की वेणियाँ घाटों में समाई हैं चोटियाँ मचलती सागर की लहरें पखारती चरणों को तेरे हरे भरे वन उपवन ये सारे धानी चूनर माँ को ओढ़ाए महकते फूलों की लताएँ ये लहँगा चोली खूब पहनाए सूरज लाल बिंदिया लगाए चंदा कर्णफूल बन जाता है सितारे माँग में जड़ जाते हैं परिचय : सरला मेहता निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छाय...
मंथन
कविता

मंथन

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** सागर अंबर, अंबर सागर सागर में अंबर प्रतिबिंबित कहीं कुछ जाना नहीं शून्य सा रीता अंबर सागर में उत्साह अथाह।। अंबर के गहरे में मंथन मंथन को मन का संबंल संबंल पाने दौड़े तन मन। मन चंचल है पर दीवारें अथाह अंबर है शून्य हर पल गेहूं कहां खोजे पग तल। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ी आप शासकीय सेवा से निमृत हैं पीछेले ३० वर्षों से धार के कवियों के साथ शिरकत करती रही आकाशवाणी इंदौर से भी रचनाएं प्रसारित होती रहती हैं व वर्तमान में इंदौर लेखिका संघ से जुड़ी हैं। घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्व...
हमारा अभिमान हिन्दी है
कविता

हमारा अभिमान हिन्दी है

बृजेश आनन्द राय जौनपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** हमारा अभिमान हिन्दी है। भारत की धरती और गगन का अभियान हिन्दी है देश की स्वतन्त्रता और सम्प्रभुता का सम्मान हिन्दी है सिद्ध, नाथ, भक्ति, रीति, छाया का बखान हिन्दी है कोटिक सरस्वती पुत्रों का तीव्र स्वाभिमान हिन्दी है हमारा अभिमान हिन्दी है। दुहिता देववाणी की जनमन कल्याणी हिन्दी है अतिप्रिय वीणापाणि की सप्तसुर संन्धानी हिन्दी है भारत के मनुपुत्रों के हृदय की गान हिन्दी है भाषा, विज्ञान, साहित्य समाज का अनुसंधान हिन्दी है हमारा अभिमान हिन्दी है। भारत की अस्मितारक्षा का इतिहास हिन्दी है बहुरीति मान्यता क्षमता का विकास हिन्दी है आर्यावर्त्त की धर्मध्वजा का आकाश हिन्दी है सहस्र वर्षों से प्रवाहित गंगा सी गतिमान हिन्दी है हमारा अभिमान हिन्दी है। चन्द्रकोश पे महकती फूलों सी बोली की माला हिन्दी ...
चंचल मन
कविता

चंचल मन

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** मन की रीति गागर में आ गया समंदर का आ गया समन्दर का घेरा इन अलको में इन पलकों में भटक गया चंचल मन मेरा। कंपित लहरों सी अलके है द्रग के प्याले मधु भरे तिरछी चितवन ने देखो कर दिए दिल के कतरे कतरे। द्वार खुल गए मन के मेरे मनभावन ने खोल दिए बैठ किनारे द्वारे चौखट दृग पथ में है बिछा दिए्। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ी आप शासकीय सेवा से निमृत हैं पीछेले ३० वर्षों से धार के कवियों के साथ शिरकत करती रही आकाशवाणी इंदौर से भी रचनाएं प्रसारित होती रहती हैं व वर्तमान में इंदौर लेखिका संघ से...
अब ना मुझे बुलाना प्रियतम
कविता

अब ना मुझे बुलाना प्रियतम

बृजेश आनन्द राय जौनपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** अब ना मुझे बुलाना प्रियतम, अब न कभी हम फिर आएंगे जाते हैं अब जग से तेरे, अल्प है जीवन, जी जाएंगे अब न हमारा हॅसना होगा अब न हमारे अश्रु मिलेंगे अब ना कोई पीड़ा होगी अब ना कोई गीत बनेंगे तेरे सम्मुख प्रणय निवेदन अब न कभी हम दुहराएंगे जाते हैं अब जग से तेरे अल्प है जीवन, जी जाएंगे जब-तब अम्बर में उतरातीं गिरतीं आकर सीने में झिलमिल 'यादें' पसरा करतीं मन-ऑखों और प्राणों में अब ना बदली छाने देंगे अब ना बूॅद-बिखर पाएंगे जाते हैं अब जग से तेरे अल्प है जीवन, जी जाएंगे चर्चाऍ भी दूर रहेंगी पास न होगी परछाईं अब सॉसों की ऑहों से ना होंगी तेरी रुसवाई सिसकी-हिचकी की आहट से दूर कहीं हम हो जाएंगे जाते अब हैं जग से तेरे अल्प है जीवन, जी जाएंगे तेरे मन में बात बसी जो उसको मैं कैसे ना जानूॅ दो तन पर ए...
बेटा शहर जात हे …
आंचलिक बोली, कविता

बेटा शहर जात हे …

देवप्रसाद पात्रे मुंगेली (छत्तीसगढ़) ******************** (छत्तीसगढ़ी बोली) बेटा ल शहर के पिज्जा-बर्गर बड़ लुभात हे। दाई हाथ के चटनी बासी अब नई मिठात हे।। अपन गाँव-घर ल छोड़, बेटा शहर जात हे... धनहा खार के नागर तुतारी अब नई सुहात हे। बेटा घुमय शहर, ददा भिन्सारे ले खेत जात हे।। अपन गाँव-घर ल छोड़, बेटा शहर जात हे... नागर के मुठिया पकड़त म अब लजात हे। हाथ म मोबाइल आँखी म तश्मा सजात हे।। अपन गाँव-घर ल छोड़, बेटा शहर जात हे... जहुरिया मन संग पार्टी म मजा खूब आत हे। दाई ददा बोरे बासी, बेटा मुर्गा-भात खात हे।। अपन गाँव-घर ल छोड़, बेटा शहर जात हे... जांगर धर लिस ददा के, बइठे बइठे चिल्लात हे। कान होके भैरा होगे, बेटा ल नई सुनात हे।। अपन गाँव-घर ल छोड़, बेटा शहर जात हे... सुरु होगय मुंह जबानी, धर के बात नई बतात हे। बड़े से बात कइसे करना हे, संस्कार ल भुलात हे। अपन गाँव-घर ल...
राज बताते नहीं
कविता

राज बताते नहीं

सीमा रंगा "इन्द्रा" जींद (हरियाणा) ******************** प्रेम पत्र सभी को दिखाते नहीं हाथों से लिखी भावनाएं मिटाते नहीं। भेजा था चित्र सभी को दिखाते नहीं खोलते चूमा जिसे बटुए से हटाते नहीं। मन की बेचैनी को यूं जताते नहीं ओ राज था राज को बताते नहीं। महीने गुजारे इंतजार में सबको दिखाते नहीं रात भर बातें की थी तन्हाई को दिखाते नहीं। पेड़, झरने, पानी, बर्फ छोड़ कागज निहारते नहीं वादियों के बीच में महबूबा-महबूबा चिल्लाते नहीं । ९० दिन में हर एक दिन यूं काटते नहीं बचे बस दिन कुछ,यह आश लगाते नहीं। छुट्टी की खुशी में भागे-भागे यू आते नहीं बचा हर पल को यूं खुद को परेशान करते नहीं। आ कर जाने की तिथि बताते नहीं खुशी में यूं जाना है रोज बताते नहीं। जाते वक्त मुरझाया चेहरा दिखाते नहीं पी आंसू नकली हंसी इन्द्रा हंसते नहीं। हर बार छोड़ सीमा को यूं जाते नहीं ज...
विषधर-सा मौसम
कविता

विषधर-सा मौसम

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** फन काढ़े विषधर-सा मौसम, सीने पर डोले। कृषकों की रोटी पर बरसे, बेमौसम ओले।। प्यासा सावन मरा माँगते, चुल्लू भर पानी। नाच रही फागुन के आँगन, अब बरखारानी। खलिहानों के दुखिया उर पर, काले बदरा ने, तूफानों की गारत लाकर, कर ली मनमानी।। बिना सूचना के दागे हैं, दुखड़ों के गोले। कृषकों की रोटी पर बरसे, बेमौसम ओले।।१ पटवारी के अक्खड़पन में, खेती रोज मरी। घर पटेल के बैठ खाट पर, गिरदावरी भरी। मुआवजे पर निर्मम कैंची, टेढ़ी चाल चले, होरी के अँगुली की गिनती, होती कहाँ खरी।। हर हिसाब पर हुक्मरान का, गब्बरपन बोले। कृषकों की रोटी पर बरसे, बेमौसम ओले।।२ बीज खाद की चढ़ी उधारी, लागत माटी में। बहा मुफ्त में खून पसीना, इस परिपाटी में। चना-चबेना रूखी-सूखी, रोटी से लड़कर, हार गया है कृषक खेत की, हल्दी घाटी में।। जीत गई बेर...
आओ पुस्तक पढ़ें … जिंदगी गढ़ें …
कविता

आओ पुस्तक पढ़ें … जिंदगी गढ़ें …

धर्मेन्द्र कुमार श्रवण साहू बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** पुस्तक पढ़ना जिंदगी गढ़ना हमें महकना सिखाती हैं.. आगे ही बढ़ना संघर्ष करना हमें सॅंवरना सिखाती है .. नई किरणें लेकर बिखरना नई उम्मीदें जगाती हैं.. नई आशाएं लेकर निखरना परिभाषाएं बतलाती हैं.. चिंता न कर चिंतन करना चेतना चित में जगाती हैं.. चिरसम्मत सद्कर्म गढ़ना चिरायु स्मृति ये दर्शाती हैं.. जीवन उपवन सा महकना चेहरों पे मुस्कान लाती हैं.. वनों जैसे आच्छादित होना पर्यावरण संदेश बताती हैं.. कलकल कर नदियां बहना अनवरत ये गीत गाती हैं.. कलरव कर पंछी चहकना संगीत लयबद्ध भाती हैं.. हिसाब करना किताबें पढ़ना जाॅब का चयन कराती हैं.. पढ़ लिखकर गुणवान बनना आदर्श पथ पर चलाती है.. परिचय :- धर्मेन्द्र कुमार श्रवण साहू निवासी : भानपुरी, वि.खं. - गुरूर, पोस्ट- धनेली, जिला- बालोद छत्तीसगढ़ कार्...
सैलाब
कविता

सैलाब

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** सैलाब, विचारों का हो चाहे मनोभावों का हो बवंडर सा घिर जाता है दिलोदिमाग पे यकायक विचारों के भ्रमजाल का एक बोझ लद जाता है समेट लें कागज़ पर तो नवसृजन बन जाता है जब बाड़ में जलस्तर नदी का निजी स्वरूप किनारों का अस्त्तित्व आगोश में भर लेता है इसे संग्रहित करें हम तालों जलाशयों में तो खेत वनों व उपवनों में पर्ण प्रसून खिला देता जब समन्दर में जल का सैलाब तटों को तोड़कर तूफ़ानी लहरें उठा देता एक जलजला आ जाता इसीको प्रलय कहते होंगे क्यों न हम जंगल बढ़ाएँ रोककर जल तांडव को स्वर्ग सी धरा को बचालें परिचय : सरला मेहता निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्...
चुनरी
कविता

चुनरी

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, (मध्य प्रदेश) ******************** नारी के श्रंगार में, चुनरी है अति ख़ूब। लज्जा है, सम्मान है, आकर्षण की दूब।। चुनरी में तो है सदा, शील और निज आन। चुनरी में तो हैं बसे, अनजाने अरमान।। चुनरी को मानो सदा, मर्यादा का रूप। जिससे मिलती सभ्यता, नित ही नेहिल धूप।। चुनरी तो वरदान है, चुनरी है अभिमान। चुनरी में तो शान है, चुनरी में सम्मान।। चुनरी तो नारीत्व का, करती है जयगान। चुनरी तो मृदुराग है, चुनरी है प्रतिमान।। चुनरी तो तलवार है, चुनरी तो है तीर। चुनरी ने जन्मे कई, शौर्यपुरुष, अतिवीर।। चुनरी में तो माँ रहे, बहना-पत्नी रूप। चुनरी में देवत्व है, सूरज की है धूप।। चुनरी दुर्बल है नहीं, नहिं चुनरी बलहीन। चुनरी कमतर नहिं कभी, और नहीं है दीन।। चुनरी में वह तेज है, कौन सकेगा माप। चुनरी शीतल है बहुत, चुनरी में है ताप।। चुनरी है म...
सागर की लहरों ने
कविता

सागर की लहरों ने

डॉ. किरन अवस्थी मिनियापोलिसम (अमेरिका) ******************** सागर की लहरों ने माँगा जब मेघों से पानी बरस पड़े वो जल बनकर, लहरें होगईं धानी-धानी रत्नाकर की लहरों ने माँगा जव साहिल से जीवन खड़ा रहा अविचल होकर बन लहरों का साजन उदधि की लहरों ने माँगा जब धरती से श्रृंगार खड़े कर दिए वृक्ष, पुष्प, बालू के अनुपम उपहार जलधि की लहरों ने माँगा जब सागर से आहार मीन, मत्स्य, मूँगा, मोती से पूर्ण किया कुक्षागार ओ कलाकार, तू बड़ा निराला ! इक-इक राही इस प्रकृति का करें तुम्हे प्रणाम साभार परिचय :- डॉ. किरन अवस्थी सम्प्रति : सेवा निवृत्त लेक्चरर निवासी : सिलिकॉन सिटी इंदौर (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी : मिनियापोलिस, (अमेरिका) शिक्षा : एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. भाषाविज्ञान, पी.एच.डी. भाषाविज्ञान सर्टिफिकेट कोर्स : फ़्रेंच व गुजराती। पुनः मैं अपने देश को बहुत प्यार कर...
धुन
कविता

धुन

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** हम थिरक रहे हैं उनके भक्ति भरे धुनों पर, हम गर्व कर रहे हैं उनके बनाये नमूनों पर, तांडव, विरह, विवाह, मिलन सारे के सारे धुन उनके, सत्ता, ताकत, धमक है जिनके, हमारे धुन है बेबसी के, मदहोशी के, खामोशी के, लाचारी के, दुत्कारी के, चित्कारी के, मनुहारी के, बदहाली के, कंगाली के, सामाजिक दलाली के, पता नहीं कब रच पाएंगे धुन, समता के, ममता के, टूटती विषमता के, न्याय के, इंसाफ के, अत्याचारियों के पश्चाताप के, सम्मान के, संविधान के, ज्ञान के, विज्ञान के, देश के विधान के, एक-एक अनुच्छेद के संज्ञान के, तैयार करने ही होंगे एक ऐसा धुन जिससे थिरके सारा देश, भूला के सारा द्वेष व क्लेश, जिसमें से न आए धर्म व जातिय गंध की कर्कश आवाज, हमें रचना होगा, सृजना होगा ऐसा साज। परिचय :-...
उत्तराधिकारी
कविता

उत्तराधिकारी

श्रीमती क्षिप्रा चतुर्वेदी लखनऊ (उत्तर प्रदेश) ******************** स्वयं का उत्तराधिकारी चुनना क्यों जरूरी हुआ क्या वंश परंपरा ही है उत्तराधिकार की परिभाषा??? कितने प्रश्न कितने ऊबाल हैं मन के भीतर चिन्तित हो रहे विचार अपनी दिशाओं से मुक्त होकर स्वार्थ को कर्तव्य समझ कर ! किसको दूँ इस पथ को, संरक्षित कर निरंतर बढ़ने का संदेश किस सत्य से उजागर करूँ अपनों से अपने होने का अधिकार?? कर्म-धर्म, करुणा के संरक्षण से, चुनना चाहता हूँ एक ऐसा पथिक जो संघर्ष की शपथ ले जीवों के उद्धार का सृष्टि को संवारने का, उसका कर्ज चुकाने का जाने कैसी विडंबना है, नकार नहीं सकता बोझ से भरे रिश्तों को क्यों ढ़ो रहे हैं इन्सानियत को जिंदा लाशों की तरह आजकल हवाओं में कुछ जहर सा फैला हुआ है रक्त में समा जाने का डर है इसे, कैसे दूर करूँ इसका ये कसैलापन इस जीवन से क्या परिण...
पहला प्यार
कविता

पहला प्यार

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** उम्र आँखों की खोया प्यार ढूंढने में बीत जाती खोजता मन मजनू बन प्रकृति की बहारों में मुलाकाते होती थी गवाह बने वृक्ष तले डालियों पकड़े इंतजार पावों के छालों की परवाह फूलों को भी थी फूलों ने बिछाए कारपेट बहारें फिर छा गई मगरअब तुम खो गई सोचता हूँ क्या इश्क भी बूढ़ा होता ? शायद कभी नहीं पहला प्यार हमेशा जवान होता यादों के सहारें। परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन :- देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक", खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के ६५ रचनाकारों में लेख...
चांद कहवा छुपल
आंचलिक बोली, कविता

चांद कहवा छुपल

आनंद कुमार पांडेय बलिया (उत्तर प्रदेश) ******************** चांद कहवा छुपल कि छुपल रह गईल। प्रेम से इ सहेजल भवन ढह गईल।। दिल के दरवान दिल के दरद ना बुझे। नीर अखियां के गिरल त सब बह गईल।। जेके अखियां के पुतरी बनवले रहीं। उ बदल जायी अइसे खबर ना रहे।। आसमां के परी जिनके जानत रहीं। छोड़ अइसे दिहें तनिको डर ना रहे।। इहे जीवन के असली सच्चाई बा हो। नाहीं मुहवा खुलल बात सब कह गईल।। चांद कहवा छुपल कि छुपल रह गईल। प्रेम से इ सहेजल भवन ढह गईल।। बनके परछाई जे हमरा साथे चलल। आज ओही के रहिया निहारत बानी।। जे सजावल सनेहिया के संसार के। का भईल अब कि उनके बिसारत बानी।। सात सूर जेके आपन बनवले रही। बेसुरापन के फिर भी झलक रह गईल।। चांद कहवा छुपल कि छुपल रह गईल। प्रेम से इ सहेजल भवन ढह गईल।। सुख के सपना देखल आज सपना भईल। जान जायी की रही बा फेरा लगल।। आस के जो जरवनी दीया बुझ गईल...
बेटी के दुश्मन
कविता

बेटी के दुश्मन

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** पापी, कामुक बने भेड़िए, नहीं सुरक्षित बालाएं। नीच, अधर्मी, पापाचारी, पहने फिरते मालाएं। घर में नहीं सुरक्षित बेटी, यही शिकायत जन-जन से। जिंदा नोंच रहे हैं उस को, जो अबोध है तन-मन से। जीभ काट लो हत्यारे की, पापी अत्याचारी की। जिसने दशा बना डाली है, कामुक हो, बेचारी की। हाथ काट कर करो निहत्था, दुष्टों और जाहिलों को। करो समूल नष्ट असुरों को, मामा सभी माहिलों को। जनम जनम तक पुश्तें रोयें, पापी और अधर्मी की। सात जनम तक रहें पीढ़ियाँ, जेलों बीच कुकर्मी की। फूल सरीखी नव वाला की, जिसनें दशा बना डाली। उठा खड़ग काटो गर्दन को, बन करके दुर्गा काली। गर मजबूर रहेगी बेटी, कामी, पापाचारी से। स्वयं खून के घूँट पिएगी, सामाजिक लाचारी से। दफना दो जमीन में उनको, जिनके मुँह पर हैं ताले। गौर वर्ण दिखत...
उन्नति का पथ
कविता

उन्नति का पथ

नीलम तोलानी इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** उन्नति का पथ, शायद वृत्ताकार या शायद त्रिभुज जैसा होता है। जितनी तेजी से आगे बढ़ो, उतनी ही तेजी से, लौट आना होता है। उत्कर्षो का सुख होता है... अनित्य! हर बार एक नूतन उड़ान, एक नव संघर्ष, एक नए आकाश की खोज, रुकने नही देती कहीं... तृष्णा के बीज पनपते है... निरंतर... चित्त भीतर... अनेक जीवन और अनेक मृत्यु के बीच.. संतुष्टि विकलती है, अनुकूल मिट्टी और मन के मौसम को, शायद कोई बुद्ध, शायद कोई कबीर, कोई यीशु या राम मिले.. कि चेतना अग्रसर हो.. एकांगी निर्वाण पथ पर.. शायद कभी... परिचय :- नीलम तोलानी निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपन...
हिंदी प्रेमियों का बस तुमसे इतना कहना है
कविता

हिंदी प्रेमियों का बस तुमसे इतना कहना है

सीताराम पवार धवली, बड़वानी (मध्य प्रदेश) ******************** अंग्रेजी में लिखकर दुनिया को समझाना भैंस के आगे बीन बजाना ही तो है... हमने जब भी उजले पन्नों पर कोई बात लिखी वो बात लिखी अपनी हिंदी में। जो बात लिखकर हमने दुनिया को समझाई वह बात भी समझाई अपनी हिंदी में। अंग्रेजी में लिखकर दुनिया को समझाना भैंस के आगे बीन बजाना ही तो है, जो बात यहां सबसे जल्दी सबके समझ में आई वो बात आई अपनी हिंद मे। भारत के सर्वोच्च शिखर से जब कोई अंग्रेजी में जनता को बात समझाता है, वह बात कभी समझा नहीं पाया काश वही बात होती समझाई अपनी हिंदी मे। हिंदी हमारा अभिमान है अंग्रेजी बोल कर इसका भारत में अपमान मत करो यारों, भारत की अलौकिक सभ्यता छिपी है अपनी यह हिंदी की जगमगाई बिंदी मे। आधुनिकता में डूबा खुद युवा आजकल अंग्रेजी बोलना अपना सम्मान समझता है, हिंदी की गरिमा क्या होती है भारत...
वादियां बुला रही है
कविता

वादियां बुला रही है

किरण पोरवाल सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) ******************** वादियां बुला रही है मन को लुभा रही है, देख नजारे वादियों के आंखों में समा रहे हैं, ऊंचे पर्वत गगन विशाल, मेघों के झुंड का प्रेम मिलाप , प्रकृति में बहार फूलों की छाई, गगन चूमते वृक्ष अपार, इंद्रदेव भी तत्पर रहते , हर क्षण वर्षा करते अपार, कल-कल करती नदियां हे देखो, शोर मचा कर गिरती पहाड़, पवित्र करें पावन हे धरा को, हे कठिन राह दुर्लभ है पहाड़, देख नजारा प्रकृति का, जिस प्रकृति को उसने हे रचा? वह कितना सुंदर कोमल, जिस प्रकृति को उसने है रचा, उगते सूरज की पहली है किरण, कंचन सी साड़ी ओढ़े पर्वत, देख नजारा प्रकृति का, वादियां बुला रही हरदम परिचय : किरण पोरवाल पति : विजय पोरवाल निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी...