हिन्दी हूँ मैं
शकील अहमद शेख़ 'नीलकंठ'
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
हिन्दी हूँ मैं
हिन्दी में पला
हिन्दी में बढ़ा
हिन्दी को सुना
हिन्दी में सोचा
हिन्द में जन्मा, हिन्दी हूँ मैं...
हिन्दी को बोला
हिन्दी को लिखा
हिन्दी को पढ़ा
हिन्दी को पढ़ाया
हिन्द में जन्मा, हिन्दी हूँ मैं...
हिन्दी को बढ़ाया
हिन्दी को बनाया
हिन्दी को चाहा
हिन्दी को सराहा
हिन्द में जन्मा, हिन्दी हूँ मैं...
हिन्दी भारत माँ की बिन्दी है
भाषाओं में श्रेष्ठतम हिन्दी है
सदा ही यह प्रकाशित रहे,
हिन्दी के लिए प्रभु से विनती है
हिन्द में जन्मा, हिन्दी हूँ मैं...
परिचय :- शकील अहमद शेख़ 'नीलकंठ'
निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आ...