देश शत शत नमन
===================================
रचयिता : शिवम यादव ''आशा''
दे दिया है वतन
तुमको अपना जनम
बह रहे हैं लहू में
मेरे अब सारे ये गम
देश पर हैं कर रहे
प्राण न्योछावर अब हम
देश की सरहद हो चाहें
चाहें हो दुश्मन की दम
पैर पीछे हम न रखेंगे
भले मौत को गले लगा लें हम
देश तुझको कर रहा हूँ
नई पीढ़ी के अब हवाले हम
वीर कुछ हैं नए नवेले
इनका मार्गदर्शन करना अब तुम
छोड़ कर अब जा रहे हैं
भारत माँ के गोद में हम
माफ़ करना देश मेरे मुझको
है तुम्हें लाखों कोटि शत शत नमन
लेखक परिचय : नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं
रुचि :- अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस...