वह आगे बढ़ती औरत
दिव्या राकेश शर्मा
गुरुग्राम, हरियाणा
********************
दहलीज लांघ कर स्त्री
जब पकड़ने चलती है स्वालंबन के चाँद को,
तो वह अकेले नहीं होती
साथ ले चलती है अनगिनत चिंताएँ।
करने लगती है इंतजाम उन सभी चिंताओं का।
सुबह की चाय से लेकर रात के खाने की
बाबू की दवा से लेकर अम्मा के चश्मे का।
चलते हुए कदमों में
शामिल होती है एक बेबसी भी
जो उसकी छातियों से जम जाती है
और नजर आती है वह मासूम आँखें
जिनमें छलकती दिखती हैं कुछ बूंदें
आँसुओं की और एक मद्धिम आवाज।
इन आवाजों को सीने से लगाए
वह चलती रहती है।
डेस्कटॉप पर निगाहें टिकी है लेकिन
दिल वहाँ अटका हुआ होता है जहाँ पर
छोड आती है उस मासूम चेहरे को।
हाथों को चलाते दिमाग कहीं और अटकाए
कर रही है साफ फिसलन भरे फर्श पर
निराशाओं का जमा पानी।
सफलता के लिए कर रही हैं समझौते
अपनी नींद और भूख से भी
यह भूख बेतरतीबी से बिखरी जिंदगी में
खोए...