Tuesday, February 11राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

डॉ प्रियंका रेड्डी की पुकार
कविता

डॉ प्रियंका रेड्डी की पुकार

विशाल कुमार महतो राजापुर (गोपालगंज) ******************** बड़े प्यार से पापा ने डॉक्टर मुझे बनाया था मेरे माँ ने मुझे अच्छे संस्कार सिखलाया था। वो चार मैं अकेली थी, चीखी और चिलाई थी, लेकिन उन दरिंदों को जरा रहम ना आई थी। याद है मैं एक डॉक्टर थी, लाखो की जान बचाई थी। पर न जाने बुरे वक्त पे मुझे न कोई बचाया था बड़े प्यार से पापा ने डॉक्टर मुझे बनाया था मेरे माँ ने मुझे अच्छे संस्कार सिखलाया था। देख अब मानव के तन से मानवता ही चली गई, कांप गईं मेरी रूह भी आग में जिंदा जली गई। जब उन दरिंदों ने मेरे जिन्दे शरीर पे आग दिए, हम तो वह तड़प-तड़प कर अपने प्राण त्याग दिए। छोटी सी उम्र में माँ-बाबुल का जग में मान बढ़ाया था बड़े प्यार से पापा ने डॉक्टर मुझे बनाया था मेरे माँ ने मुझे अच्छे संस्कार सिखलाया था। करना जब इंसाफ तुम तब न्याय का पर्दा हटा देना, बिना सोचे समझे उनको फांसी पर लटका देना। तोड़ देना अब त...
मन मेरा डर जाता
कविता

मन मेरा डर जाता

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** मै सोई थी, जगा गया वह हौले से, देखो अब मै आ गया बोला कानो में हौले से, क्यों उदास होती है अब तू, मै तेरा तू मेरी है क्यों भरती नयनो मे आँसू, क्यों चौक-चौंक उठ जाती है। मै बोली तेरे बिन कान्हा, नही चैन मुझे आता है, न भाते यह रास रंग, न सोना ही अब भाता है। जब तू छुप जाता है कान्हा, मन मेरा डर जाता है, न जाने किस डर से कान्हा, हिलक हिलक दिल रोता है, तू कहता है तू मेरा है, फिर क्यो तू तड़पाता है, देख के मेरे ब्यथित ह्रदय को, क्या चैन बहुत तू पाता है, एक यही ख्वाहिश है मेरी, मै तेरे संग रहूँ सदा, जब चाहूँ मै तुझे निहारूँ, कभी न हो तू मुझसे जुदा, वादे बहुत किये है मुझसे, अब यह भी वादा कर दे, हाथ पकड़ लेगा तू मेरा, अन्त समय मे आकर के अन्त समय में आकर के।। . लेखक परिचय :- बरेली के साधारण परिवार मे जन्मी शरद सिंह के पिता पेशे से डाॅक्टर थे आपने...
प्रियंका रेड्डी को समर्पित
कविता

प्रियंका रेड्डी को समर्पित

दामोदर विरमाल महू - इंदौर (मध्यप्रदेश) ******************** मोमबत्तियां लेकर चलने से कुछ नही होता है। क्या बताऊँ की आज हर पिता घर बैठा रोता है।। ये वाकया पहला नही जो चुप होकर रह जाऊं मैं। मरहम की उम्मीद नही जो सबकुछ सह जाऊं मैं।। क्यों प्रशासन है मौन अब सुनेगा इनकी कौन? अब हर गली का आवारा बनता जा रहा डॉन।। क्या अब भी हम चुप रहने में विश्वास रखते है। गर चाहे तो हम मिलकर क्या नही कर सकते है।। पहले हुआ करता था रहना जंगल मे दरिंदों का। मगर शहर अब भरा पड़ा कई ऐसे बाशिंदों का।। जाने कितनी मासूमो को वहशियों ने लूटा है। बेटी बचाओ का नारा तो लगता अब झूठा है।। मां बहन की इज्जत करना बेटों को सिखाओ। पढ़ाई के साथ घर मे एक पाठ ये भी पढ़ाओ।। नारी होती है समाज व घर को स्वर्ग बनाने वाली। हर रूप में तो रहती है ये इसकी बात निराली।। वो अहिल्या सी निर्दोष मां सीता सी पावन है। वो रंगोली का रंग तो झू...
पूछती हैं बेटियाँ
कविता

पूछती हैं बेटियाँ

विवेक सावरीकर मृदुल (कानपुर) ****************** कर चुके हैं दर्ज कितने आक्रोश मोमबत्ती जला चीख चीख कर थक चुके चैनल चर्चित एंकर यहां धरने प्रदर्शन कर देश भर उकता गये हैं आम जन प्रश्न जस का तस अनुत्तरित क्या करें अब और हम? और कितनी बार हमारी सभ्यता नीलाम होगी और कितनी बार मानवता यहाँ बदनाम होगी रोष और खौफ के आगे क्या बढ़ पाएंगे सभी इस दरिंदगी से हमेशा को निजात पाएंगे कभी कब आखिर कब नुचेगी इन नरपशुओं की बोटियाँ पूछती है राख में झुलसी हजारों बेटियाँ . लेखक परिचय :-  विवेक सावरीकर मृदुल जन्म :१९६५ (कानपुर) शिक्षा : एम.कॉम, एम.सी.जे.रूसी भाषा में एडवांस डिप्लोमा हिंदी काव्यसंग्रह : सृजनपथ २०१४ में प्रकाशित, मराठी काव्य संग्रह लयवलये, उपलब्धियां : वरिष्ठ मराठी कवि के रूप में दुबई में आयोजित मराठी साहित्य सम्मेलन में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व, वरिष्ठ कला समीक्षक, रंगकर्मी, टीवी प्रस्तोता,...
प्राइवेट नौकरी
कविता

प्राइवेट नौकरी

रीना सिंह गहरवार रीवा (म.प्र.) ******************** नौकरी है ये साहब नौकरी, प्राइवेट नौकरी जरूरतों ने गुलाम बनाया साहब का, जरूरतों ने नवाब बनाया साहब को। नौकरी है ये साहब नौकरी, प्राइवेट नौकरी। हम भी थे कभी बंदे नवाब, पर..... जरूरतों ने गुलाम बनाया साहब का। यहां टैक्स पड़ता है देना गुफ्तगू का भी, न दिखने वाला पट्टा बांधा साहब ने गले में, नौकरी है ये साहब नौकरी, प्राइवेट नौकरी। पूछो न, की कितनी मशक्कत बनने को गुलाम, गुजारी सारी उमर स्कूलों और कालेजों में, बनने को गुलाम। की हासिल डिग्रीयां तमाम, बनने को गुलाम। सोचा था कर हासिल डिग्रियां तमाम, हम भी बनेंगे कभी बंदे नवाब, पर जरूरतों ने बनाया गुलाम साहब का। नौकरी है ये साहब नौकरी, प्राइवेट नौकरी..... . परिचय :- नाम - रीना सिंह गहरवार पिता - अभयराज सिंह माता - निशा सिंह निवासी - नेहरू नगर रीवा शिक्षा - डी सी ए, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बि....
हद हो गई
कविता

हद हो गई

मिर्जा आबिद बेग मन्दसौर मध्यप्रदेश ******************** हद हो गई इस दुनिया में पाप की, आज अगर हैं यहां जरूरत कल न होगी आपकी, कितना ही तुम दूध पिलाओं, बिन बजाके राग सुनाओ, फिर भी तुम्हें वह डंस लेगा, ये आदत है साँप की, शहर छोड जंगल वह सिंधारा, फिरता रहा वह मारा मारा, याद आ गई मुझे कहानी, महाराणा प्रताप की, किसी गरीब को तुम पास बिठालो दुख दर्द उसका तुम बांटलो, फिर जरूरत नहीं है भजन और जाप की, क्यों करते हो तेरा मेरा, यह दुनिया है एक रैन बसेरा, यह धरती है उस मालिक की, नही किसी के बाँप की, अब मै अपना ताअरूफ तुम्हे कराता हूँ, नाम है मेरा आबिद मिर्जा, हाईट हैं मेरी पाँच फिट ढाई ईन्च, अब जरूरत नही है नाप की, . लेखक परिचय :- नाम : मिर्जा आबिद बेग कवि : लेखक पत्रकार निवासी : जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने पर...
रात
कविता

रात

गोरधन भटनागर खारडा जिला-पाली (राजस्थान) ******************** रात तुम हर रोज काली हो जाती है! पूरी बस्ती मानो खाली हो जाती है। तू भी सोया कर दिन में, हर रोज अंधेरा कर देती हो। तुम रोज काली हो जाती हो।। कुछ हद तक अच्छी भी हो तुम। चैन से सब को सुलाती हो।। मगर कुछ को रुलाती हो, कुछ के सपनो में डाल देती हो जान। किसी की बन जाती हो शान।। तुम रोज काली..... तूम काली ही सही, भोली हो मगर, सब का तनाव मिटाती हो। दिन को हरा कर रात हो जाती हो।। लकिन तुमे नही पता-सो जायंगे वे लोग जिनके होते है आशियने। मगर कहा भटकेंगे तेरे अंधेरे, वह लोग जिनके नसीब घर ही नही।। तुम रोज काली..... खेर! तुजे क्या दोष दू में, मेरा साथ निभाती हो सब को शांत कराती हो। और मुझे रात भर जगाती हो साथ बैठ पढ़ाती हो। तू काली ही सही मगर मुझे लायक बना दिया ।। फिर भी तुम रोज काली..... . लेखक परिचय :- नाम : गोरधन भटनागर न...
कसीदे पढ़ के
कविता

कसीदे पढ़ के

शाहरुख मोईन अररिया बिहार ******************** मंचो पर कसीदे पढ़ के इतना बेकार नहीं बनना, झूठी खबरों का रद्दी झूठा अख़बार नहीं बनना। जब तक सांसे होगी इंकलाबी बातें होगी, अमीरों की तारीफ करूं ऐसा मक्कार नहीं बनना। हमारी आवाज से पिघलते है फौलाद जुल्म के, लंगड़ी गूंगी सियासत के गले का हार नहीं बनना। छीनने से हक मिलेगा ये तुम जान लो, मुल्क में नफरत फैलाऊ ऐसा सरदार नहीं बनना। भूखें, नंगें, गरीबों,वेघर लोगों का साथी बनना है, चंद पैसों के खातिर हमको जालिम का हथियार नहीं बनना। अपनी फकीरी में खुश हूं, ईमान के साथ, कड़वी बातें होगी हमको बेईमानों का राजदार नहीं बनना। नफरत बोलने वालों के घर में बीज बहुत है, अमन फैलाना है शाहरुख हमको सरकार नहीं बनना। . लेखक परिचय :- शाहरुख मोईन अररिया बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित ...
प्रसंग
कविता

प्रसंग

केशी गुप्ता (दिल्ली) ********************** अंबे गौरी के देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का गूंज रहा नारा है काली दुर्गा की धरती पर हो रहा चीरहरण मीरा सीता के आंचल पर करते हर पल शक गंगा जमुना की धारा में धो कर अपने दुष्कर्म मर्यादा की आड़ में करते हैं पाखंड मंदिर मस्जिद के नाम पर लड़ते हैं हरदम संस्कृति के नाम पर कहते देश महान कब जागेंगे कब सोचेंगे जीवन का प्रसंग . लेखक परिचय :- केशी गुप्ता लेखिका, समाज सेविका निवास - द्बारका, दिल्ली आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … औ...
शिक्षण-संस्थान
कविता

शिक्षण-संस्थान

ओमप्रकाश सिंह चंपारण (बिहार) ******************** शारीरिक श्रम से मांसपेशियो को। फैलाता हूं, सिकुड़ाता हूँ मरोड़रता हूँ नस नस को दिलोजान से पसीने से नहलाता हूँ। शरीर की गंदगी को रोम-रोम की छिद्र से बाहर निकालने में सक्षम बनाने की कोशिश करता हूँ मानसिक श्रम से ही सही व्यक्तित्व का विकास नहीं होता श्रम की दो चक्रों पर जिंदगी की गाड़ी को धकेलता हूं। लक्ष्य की ओर निगाहें दौड़ाकर कर्म पथ की चौराहों पर यें, गीत गुनगुनाता हूं शिक्षण संस्थान में, योग, श्रम की सही पहलुओं को समझाता हूं अपनाता हूं चबाता हूं श्रम की पत्तों को किमती कीड़ा बन, रेशम उठ जाता हूं पसीने की हर-बूंद पर एक -एक, कविता, बनाता हूं। . लेखक परिचय :-  नाम - ओमप्रकाश सिंह (शिक्षक मध्य विद्यालय रूपहारा) ग्राम - गंगापीपर जिला -पूर्वी चंपारण (बिहार) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं ...
तेरे हवाले
कविता

तेरे हवाले

संजय जैन मुंबई ******************** प्यार को प्यार से जाने तो, कोई बात होती है। दिल को दिल से जानो तो, कोई बात होती है। मैं कैसे समझूँ की तू, मुझको चाहती है। कुछ तो दे दो इशारा तुम, अपनी आँखों से।। जब भी देखता हूँ तुझे दिल में एक हलचल होती। अंधेरे दिल में एक, रोशनी की किरण दिखती। तेरा क्या हाल है मुझे, कुछ भी नहीं है पता। हाल ए दिल मैं अपना तुझको व्या करता।। तेरे दिल में यदि, कुछ हो तो बता दो मुझे। आँखों से न सही तो खत लिखकर बता दो मुझे। मेरा तेरे संदेश का कब से इंतजार कर रहा। तेरी चाहात में अभी तक मैं जीये जा रहा हूँ।। प्यार से प्यार को समझो, तो कोई बात बने। दिल को दिल से जानो तो, कोई बात बने। हम तो तेरे कसम से, कब से दीवाने हैं। अब मेरी जिंदगी ये, तेरे ही हवाले है।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष...
मुश्किल में मुस्काना सीखो
कविता

मुश्किल में मुस्काना सीखो

नफे सिंह योगी मालड़ा सराय, महेंद्रगढ़ (हरि) ******************** युद्ध में जख्मी जवान यूँ ही नहीं कहता रेडियो सैट पर अपने कमांडर को जोशीले लब्ज़ों में जोर से कि...ठीक हूँ सर क्योंकि ...उसे पता है कि ... अगर तू अपनी परेशानी उन्हें बताएगा तो... फतेह में रुकावट आ सकती है मुद्दा जीतना है न कि ...दर्द बयाँ करना ठीक इसी प्रकार जब एक बेटी ससुराल से मायके आती है तो... माँ के पूछने पर भी वह मुस्कुराकर कहती है कि... माँ ! मैं बिल्कुल ठीक हूँ आप मेरी फिक्र मत करना क्योंकि... उसे पता है कि... अगर वह कहेगी कि... माँ मेरा मन नहीं लग रहा तो... माँ भी बहुत परेशान होगी ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं जो ... ये बयां करते हैं कि.... जीवन दुख-सुख का नाम है हमें मुस्कुराकर जीवन जीना चाहिए खुद खुश रहकर सबको खुश रखना चाहिए जो ...दुख में भी मुस्कुराता है वास्तव में वही जीवन जीता है ..... . परिचय : नाम : नफे सिंह ...
जागो बेटी
कविता

जागो बेटी

रीतु देवी "प्रज्ञा" (दरभंगा बिहार) ******************** जागो बेटी, उठाओ हथियार, दरिदों का करो संहार। याद करो रानी लक्ष्मीबाई की कहानी, चुप्पी तोड़ो, व्यक्त करो व्यथा जुबानी लड़ना तुम्हारा अधिकार है अस्मत खातिर, भटक रहे हैं अनेकानेक देह क्रेता-विक्रेता शातिर। डस लो जिस्मफरोशी को नागिन रूप धर, मृत्यु लोक पहुँचा फाँसी झूला झूलाकर, माँ अम्बे का हाथ है सदा तेरे शिश पर, रण चंडी की अवतार लेकर राक्षसों नाश कर।   लेखीका परिचय :-  रीतु देवी (शिक्षिका) मध्य विद्यालय करजापट्टी, केवटी दरभंगा, बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने...
रिश्ते ऐसे
कविता

रिश्ते ऐसे

वीणा वैष्णव कांकरोली ******************** जहां को दिखाने, रिश्ते ऐसे निभा रहे हैं। नहीं रहा अपनापन, दिखावा कर रहे हैं ।। झूठी मुस्कुराहट, चेहरे पे रख जी रहे हैं। अपनों बीच, देखो वो बेगाने हो रहे हैं।। रिश्ते खून के, औपचारिकता निभा रहे हैं। स्वार्थ रख मन में, वो करीब आ रहे हैं ।। जीवन में कैसा, परिवर्तन दौर आ रहा है। भीड़ में भी, अब तन्हा जीवन जी रहे हैं ।। रिश्ते दिल से नहीं, दिमाग निभा रहे हैं। अपनों को आहत, मन मन खुश हो रहे हैं।। वक्त भी देखो, अब वो करवट ले रहा है। दिल से निभाए रिश्ते, वह खास हो रहे हैं ।। दर्द में रिश्तो का, जब अहसास हो रहा है। नहीं की कद्र, तन्हा खून आंसू रो रहे है।। रिश्तो का महत्व, वो महसूस कर रहे है । अपनेपन अनमोल निधि, सहेज रहे है।। गैरों में पागल बने, अब अपनों को ढूंढ रहे हैं। कांख छोरा गाँव ढिंढोरा, कहावत दोहरा रहे हैं।। रिश्ते अहमियत, जिंदगी जन्नत बना...
घर की बिटिया …
कविता

घर की बिटिया …

दीपक्रांति पांडेय (रीवा मध्य प्रदेश) ****************** घर की बिटिया, रही सिसकती, हैं मंत्री, नेता मस्त यहां। नोच रहे हैं जिस्म भेड़िए, सब के सब हैं व्यस्त यहां।। आन बचा ना सके, जो घर की, लंबे भाषण झोंक रहें। बनकर दर्शक, तुम, ना मर्दों ! सुनकर ताली ठोक रहे।। क्या बची ना ताकत संविधान में, घर की लाज बचाने को। निपटारा हो तुरंत यहां, क्यो देरी है, फास्ट कोर्ट लगाने को।। क्यों हैं हबसी,बेखौफ यहां इतने,खुलकर इज्जत लूट रहे। बनकर कुत्ते और भेड़िए, हर लड़की पर टूट रहे।। काट रहे, बेख़ौफ लड़कियां, मर्यादा सारी तोड़ रहे। देख अकेला जिस्म मान बस, हवस मिटाने दौड़ रहे।। कौन है जिम्मेदार यहां अब? किसको दोषी ठहराए? शर्मसार है, मां वसुंधरा, झंडा कैसे फहराएँ।। बेझिझक यू लुटती देख आबरू, बूत बनी हर मात खड़ी। कलतक थी जो, सुंदर चंचल, अधजलीबनी वह लाश पड़ी।। जाने किसने, नित नई, यह बेदर्दी की रीत गढ़ी। हब्शी ...
शिखंडी
कविता

शिखंडी

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** उन बेटियों को समर्पित, जो दरिदों की दरिंदगी का शिकार हो असमय कालकवलित हुई। धिक्कार है मुझ पर धिक्कार है मेरे होने पर शर्मसार हूँ मैं, पुरुष होने पर। वहशी, दरिंदा, नरपिशाच दो क्षण में हो जाता हूँ, भाई, बेटा, पिता नही हो पाता तुझे विपत्ति में होने पर। तेरे आंखों में भय पढ़ नही पाता तेरा क्रंदन मैं सुन नही पाता, ज्ञानी, बलवान होने का मात्र दंभ भरता हूँ, और चलता हूँ मुझे क्या पड़ी है कि तर्ज़ पर। तुझे आत्मा कांप जाए ऐसा दर्द दिया जाता है, विभत्स तरीके से मार कर जला दिया जाता है, मैं, हाथ मे मोमबत्ती थामे नज़रे टिका देता हूँ, धृतराष्ट्र सा, टिमटिमाती रोशनी पर। मुझे तेरी चिता की आग न दिखाई देती है, न उसकी आंच महसूस होती है, मैं निर्रथक पुंसत्व ओढ़े हुए हूँ पुरुष के वेश में शिखंडी हूँ, और जीवित हूँ तो सिर्फ तेरी क्षमा पर। तेरी चिता की राख क्य...
आखिर कब… ?
कविता

आखिर कब… ?

आशा जाकड़ इंदौर म.प्र. ******************** यह दुराचार कब खत्म होगा? कब तक बेटियाँ असुरक्षित रहेंगी? मासूम बेटियाँ कब तक इन दरिन्दों का शिकार होती रहेंगी। लगता है हर जगह हैवान घूम रहे हैं। जो बालाओं का अपहरण कर रहे हैं, दुष्कर्म कर रहे हैं, नोच नोच कर खा रहे हैं, बोटी-बोटी काट रहे हैं। क्या बेटियां घर से बाहर न जाए? स्कूल पढ़ने न जाए, खेलने न जाए? आखिर कब तक? कब तक वे पीड़ा सहती रहेंगी? कब तक वे अत्याचार का शिकार होंगी? उनके हिस्से की पीड़ा कोई मिटा तो नहीं सकता। जो भोगा है उन्होंने उसे मस्तिष्क से हटा तो नहीं सकता वे बेचारी कब तक शर्म से मुंह छुपाती रहेंगी कब तक दर्द से कराहती रहेंगी ? इन दरिंदों को फांसी क्यों नहीं देती ? सरकार उनके हाथ पैर क्यों नहीं काटती सरकार कहती है पर करती क्यों नहीं? सरकार की कथनी करनी कब एक होगी आखिर इन दरिंदों को फांसी कब होगी आखिर ...
ये मेरा आसमाँ
कविता

ये मेरा आसमाँ

रीतु देवी "प्रज्ञा" (दरभंगा बिहार) ******************** ये मेरी धरती, ये मेरा आसमाँ पर्यावरण बचाकर रखें सुरक्षित सारा जहाँ। स्वचछता का मूल मंत्र हो सबकी जुबान, प्रदूषण फैला न, दे सबको जीवन दान। धरा बनाए सुंदर सा उद्यान, उड़े सुंगधित खुशबू नीला आसमाँ। कदम-कदम तरू की हरियाली हो जिस पथ ओर चलूँ विकासवाली हो मिले प्राण रक्षक तत्व, हो जाए जीवन आसान ये मेरी धरती, ये मेरा आसमाँ।   लेखीका परिचय :-  रीतु देवी (शिक्षिका) मध्य विद्यालय करजापट्टी, केवटी दरभंगा, बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०...
जाग मातृभूमि
कविता

जाग मातृभूमि

भारत भूषण पाठक धौनी (झारखंड) ******************** जाग मातृभूमि जाग प्रलय का ले आग कर अब ताण्डव तू फिर भेंट चढ़ी है तेरी ही एक बेटी विकृत मानसिकता वाले दनुजसम मनुज की जाग मातृभूमि जाग गा विध्वंश का राग जाग भारतवंश जाग डरा रहे फिर वो नाग तेरी सुता को कुचल अब उनका फन डस रहे हैं जो तेरी उस पुण्यात्मजा को जाग मातृभूमि जाग फूँकने विनाशक शंख करने फिर हूँकार अपमानित हुई फिर वो हाय बेचारी बेटी निष्कलंक जाग मातृभूमि जाग गा ले प्रलय का राग आखिर कब तक ???? . लेखक परिचय :-  नाम - भारत भूषण पाठक लेखनी नाम - तुच्छ कवि 'भारत ' निवासी - ग्राम पो०-धौनी (शुम्भेश्वर नाथ) जिला दुमका(झारखंड) कार्यक्षेत्र - आई.एस.डी., सरैयाहाट में कार्यरत शिक्षक योग्यता - बीकाॅम (प्रतिष्ठा) साथ ही डी.एल.एड.सम्पूर्ण होने वाला है। काव्यक्षेत्र में तुच्छ प्रयास - साहित्यपीडिया पर मेरी एक रचना माँ तू ममता की विशाल व...
नया
कविता

नया

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** हर सुबहा हर दिन नया होता है, नयी किरन नया सूर्य होता है, फूलो की सुगन्ध नयी और, पक्षियों का कलरव नया होता है, नयी धरती नया अम्बर, मौसम भी नया होता है, कही वीरानियां कही महफिल, कही उदासी फिर भी जश्न होता है, पर मेरी उदासी  हो या महफिल, मेरे संग मेरा कान्हा होता है। . लेखक परिचय :- बरेली के साधारण परिवार मे जन्मी शरद सिंह के पिता पेशे से डाॅक्टर थे आपने व्यक्तिगत रूप से एम.ए.की डिग्री हासिल की आपकी बचपन से साहित्य मे रुचि रही व बाल्यावस्था में ही कलम चलने लगी थी। प्रतिष्ठा फिल्म्स एन्ड मीडिया ने "मेरी स्मृतियां" नामक आपकी एक पुस्तक प्रकाशित की है। आप वर्तमान में लखनऊ में निवास करती है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानि...
लक्ष्य
कविता

लक्ष्य

गोरधन भटनागर खारडा जिला-पाली (राजस्थान) ******************** लक्ष्य तुझे पाना है। आज नहीं तो कल जरा विलंब लग जाएगा मगर थकूंगा नहीं, मैं आज।। लक्ष्य तुझे पाना है आज नहीं तो कल कल अगर हो जाए, अंधेरा तो हाथ में दिया जला लूंगा मैं लक्ष्य तुझे पाना है आज नहीं तो कल क्या तू ओझल हो जाएगा। मैं ढूंढ लूंगा तुझे हर बार।। तू रह अपनी ठौर, मैं अपनी ठौर। लक्ष्य तुझे पाना है..........। तू भी तो साथ दे मेरा। तेरे लिए ही जगता हूं, दिन- रात।। सुन तू मेरी बात पाना है जरूर तुझे आज नहीं तो कल लक्ष्य तुझे पाना है,..........। तू रुके या दौड़े। मुझे नहीं झुका सकता।। थाम लिया है कलम को। साथ भी हैं स्याही का।। लक्ष्य तुझे पाना है,.........। ऐ नींद! तु भी क्या आडे आएगी? जा तू भी सो जा। ऐ अंधेरा तू क्या रोकेगा, अब मुझे।। बस ठान लिया है, पाने का तुझे लक्ष्य तुझे पाना है,..........। सुनो ए बाधाओ, क्या र...
आज रूबरू
कविता

आज रूबरू

वीणा वैष्णव कांकरोली ******************** जिंदगी हकीकत, आज रूबरू करा रहे हैं। आँखों के अंधों को, आईना दिखा रहे हैं ।। हकीकत को बिसरा, अनजान बन रहे हैं। अतीत गलती दोहरा, भविष्य बिगाड़ रहे हैं।। अनीति से पैसा, रात दिन वो कमा रहे हैं। कोई नहीं देख रहा, गलत कार्य कर रहे हैं।। माँ-बाप के पूछने पर, पागल बना रहे हैं। झूठी शानो शौकत, बच्चों संग डूब रहे हैं।। करनी देख, प्रभु मन ही मन मुस्कुरा रहे हैं। तेरे कर्मों की सजा, इसी जन्म में दे रहे हैं।। लग रही पग पग ठोकर, संभल नहीं रहे हैं। बच्चों की गलती पर, झूठ पर्दा डाल रहे हैं।। उनके हर गुनाह पर, सिफारिश लगवा रहे हैं । आज का प्यार, कल मौत राह लेजा रहे हैं।। वक्त रहते नहीं संभले, फिर पछता रहे हैं। आई जब विपदा, अपने कर्मों पर रो रहे हैं। जन्नत थी जिंदगी सबकी, जहन्नुम बना रहे हैं। थोड़ा सुकून, बुजुर्ग आशीष से पा रहे हैं।। बुजुर्ग स्नेहाशीष को,...
सुदामा को देखा है मैंने
कविता

सुदामा को देखा है मैंने

रेशमा त्रिपाठी  प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश ******************** गरीब घरों के बच्चों की जब आँखें रोती हैं तो उस वक्त मानों उनके पूरे बदन का एक-एक अंग रोता हैं उनके होठों की किलकारियों में अक्सर अश्रु बहते देखा हैं उनके नये–नये कपड़ों में लकीरों की सिलवटों को खिंचते देखा हैं उस वक्त जब वह तैंयार होते हैं पांव के जूते भी अक्सर किसी मोड़ पर मुँह फैलायें दिख ही जाते हैं और पेट की आग तो दीमक सी चिपक जाती हैं उनके मुस्कुराते चेहरों की सिलवटों में उनके पढ़ने की जद्दो-जहद में दो जून की रोटी को जोड़ते देखा हैं उनके खेलों में अक्सर ईट, पत्थर को तोड़ते किसी के जूते, चप्पल, प्लेट को घिसते देखा हैं सुना हैं बच्चे मन से चंचल होते हैं हाँ यकीनन किसी गरीब बच्चें ने कोई सपना देखा होगा कहते हैं बच्चों में भगवान होता हैं लेकिन अक्सर..! हालत से जूझते हर गरीब बच्चों में सुदामा रूप को ही देखा है मैंने।। . ...
काश …
कविता

काश …

सुरेखा सुनील दत्त शर्मा बेगम बाग (मेरठ) ********************** काश मेरे पास कुछ वक्त होता.... खुदा कसम, तुम्हें पन्नों में उकेर देती, पढ़ती तुम्हारा हर एक अल्फाज, अपनी निगाहों से...... धड़कन के रास्ते, तुम्हें दिल में उतार लेती, कर लेती कैद दिल में, हमेशा के लिए, काश मेरे पास कुछ वक्त होता.... ताउम्र के लिए तुम्हें, एक हसीन तोहफा देती, अपनी सांसों के साथ, तुम्हें जोड़ लेती, बाहों में खोते, जब हम-तुम, उन हसीन लम्हों को, आंखों में कैद कर लेती, काश मेरे पास कुछ वक्त होता...!! . परिचय :-  सुरेखा "सुनील "दत्त शर्मा जन्मतिथि : ३१ अगस्त जन्म स्थान : मथुरा निवासी : बेगम बाग मेरठ साहित्य लेखन विधाएं : स्वतंत्र लेखन, कहानी, कविता, शायरी, उपन्यास प्रकाशित साहित्य : जिनमें कहानी और रचनाएं प्रकाशित हुई है :- पर्यावरण प्रहरी मेरठ, हिमालिनी नेपाल, हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) इंदौर, कवि कु...
याद आता है
कविता

याद आता है

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** तेरा यमुना तट पर वंशी बजाना, और मेरा अपलक तुझे निहारना, याद आता है कान्हा। मिले थे जब हम कदम्ब की छाँव मे, तमन्ना थी समा जाऊँ आगोश मे, तेरे कहे शब्द "आऊँगा जल्दी ही", गूँजते हैं हर पल इन कानो मे, वादा कर छोड़ दिया तन्हा फिर, नयन बरसे यूँ ज्यों घटा बरसे घिर घिर हर बात पर विश्वास किया हमने, हर बार वादा कर तोडा़ तुमने, हर आहट पर नजरे उठा करती है, हो के मायूस फिर जम के बरसा करती हैं। . लेखक परिचय :- बरेली के साधारण परिवार मे जन्मी शरद सिंह के पिता पेशे से डाॅक्टर थे आपने व्यक्तिगत रूप से एम.ए.की डिग्री हासिल की आपकी बचपन से साहित्य मे रुचि रही व बाल्यावस्था में ही कलम चलने लगी थी। प्रतिष्ठा फिल्म्स एन्ड मीडिया ने "मेरी स्मृतियां" नामक आपकी एक पुस्तक प्रकाशित की है। आप वर्तमान में लखनऊ में निवास करती है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ल...