निर्भया से वादा करे
अमित राजपूत
उत्तर प्रदेश
********************
निर्भया के केस जैसी देरी
अब न्यायालयों में ना होने पाए!
करे कोई बलात्कार जैसी घटना
उसे तुरंत मृत्युदंड दिया जाए!
लंबा होता है छ, सात साल
न्याय पाने के लिए इंतजार करना!
क्यों ना जल्दी न्याय पाने के लिए
एक अलग ही न्यायालय बना दिया जाए!
बलात्कार करने वाला बालिक हो
या नाबालिक ना उसे छोड़ा जाए!
तत्काल दंड देने की हो प्रक्रिया
चालू क्यों ना ऐसा कानून बना दिया जाए !
संकल्प करें कि अब नहीं होने देंगे
निर्भया जैसी अन्य कोई घटना!
कि पीड़ित मां-बाप को इंसाफ
मांगते-मांगते बहुत साल लग जाएं!
.
परिचय :- अमित राजपूत उत्तर प्रदेश गाजियाबाद
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेत...