सबला की तैयारी है
https://www.youtube.com/watch?v=pZkz9vc2bFI
अबला बनकर क्या पाया,
बस तुने नीर बहाया है,
वनिता होकर भी तो अश्कों,
का सागर ही लहराया है।
शिक्षा शस्त्रों का संधान करो तुम,
सबला की तैयारी है....।
दुनियां देखे शिक्षित नारी,
रूप बड़ा सुखकारी है।
कमजोर नहीं है कर तेरे,
कंगन जिनमें सजते हैं,
अधरों पर मधुगान रहे जो,
हाला से ही लगते है।
कंगन वाले हाथो को अब,
कलम लगे बड़ी प्यारी है,
शिक्षा शस्त्रों का संधान करो तुम,
सबला की तैयारी है.....।
अधरो से बहा तू अक्षर गंगा,
हाला से मनोहारी है,
दुनियां देखे शिक्षित नारी
रूप बड़ा सुखकारी है।
सबला की तैयारी है,
सबला की तैयारी है।
क्यों आस करे तू गोविंदा,
तेरी लाज बचाएंगे,
अग्निपरीक्षा देकर ही
तुझको निर्दोष बताएंगे।
याज्ञसैनी तू अग्निशिखा बन
दुनियां तुझसे हारी है,
शिक्षा शस्त्रों का संधान करो तुम,
सबला की तैयारी है....।
चीर बचना सीखो अपना,
अब ना तू बेचारी ह...