Thursday, February 6राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

मां
कविता

मां

गीतांजलि ठाकुर सोलन (हिमाचल) ******************** मुश्किल राहों में सफर आसान लगता है। ये मेरी मां की दुआओं का असर लगता है। मेरी हर मुश्किल को यूं ही पहचान लेती हो, ये मुझे कोई और नहीं भगवान का रूप लगता है माँ तू रूठ जाए तो सब सूना सा लगता है, तेरी एक मुस्कान से घर स्वर्ग सा लगता है। मुश्किल राहों में सफर आसान लगता है। ये मेरी मां की दुआओं का असर लगता है। हमें किसी और के प्यार की क्या जरूरत हमें तेरा प्यार ही जन्नत लगता है। मतलब की दुनिया तो सिर्फ मतलब के लिए प्यार करती है, मां तेरे प्यार मे कोई मतलब नहीं होता, इसलिए तो हमें तु इतनी प्यारी लगती है। मुश्किल में सफर आसान लगता है। यह मेरी मां की दुआओं का असर लगता है....।। . परिचय :-गीतांजलि ठाकुर निवासी : बहा जिला सोलन तह. नालागढ़ हिमाचल आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्...
माँ
कविता

माँ

जनार्दन शर्मा इंदौर (म.प्र.) ******************** राम लिखा कीसी ने, कीसी ने गीता लिखा किसी ने बाईबल, तो गुरुग्रंथ और क़ुरान लिखा, जब बात हुई पूरी दुनियाँ को, एक शब्द में लिखने की तब मैंने हे"माँ" तेरा ही नाम लिखा, माँ तेरा ही नाम लिखा,,,, कैसे कहूँ कि माँ तुम्हारी याद नहीं आती चोट मुझे लगती थी, आंखें तेरी भर जाती मेरे घर न आने तक, तेरी साँसे गले में ही अटकी सी रह जाती थी। कैसे कहूँ कि माँ तेरी याद नहीं आती, कैसे कहूँ कि माँ तेरी याद नहीं रुलाती आज भी ठोकर लगतीहैं, तो ओ,माँ,,, कहकर मुझे तेरा ही अहसास दिलाती है, कैसे कहूँ माँ मुझे तेरी याद नही आती। तुमने ही जन्म देकर, इस दुनियामें लाया। जीवन यह मां, मैने तुमसे उपहार मेंपाया। मेरे जीवन का, हर पाठ मुझे तू ही पढ़ाती कैसे कह दूं माँ मुझे तेरी याद नही आती। शायद इसलिए सब कहते है... कि माँ कबीर की साखी जैसी तुलसी की चौपाई-सी माँ मीरा की पदाव...
माँ
कविता

माँ

रंजना फतेपुरकर इंदौर (म.प्र.) ******************** माँ, देखा है हर सुबह तुम्हें तुलसी के चौरे पर मस्तक झुकाए हुए जब भी हथेलियां उठीं दुआओं के लिए तुम्हारी पलकों पर हमारे ही सपने सजे होते हैं जब भी आँचल फैलाया मन्नतों के लिए तुम्हारे होंठों पर हमारी ही खुशियों के फूल खिले होते हैं जब जिंदगी अंधेरों में घिरने लगती है खामिशियों से भरी रातें मंझधार में डुबोने लगती हैं माँ, तुम रोशन करती हो अंधेरों को चाँद का दीपक जलाए हुए माँ, देखा है हर सुबह तुम्हें तुलसी के चौरे पर मस्तक झुकाए हुए . परिचय :- नाम : रंजना फतेपुरकर शिक्षा : एम ए हिंदी साहित्य जन्म : २९ दिसंबर निवास : इंदौर (म.प्र.) प्रकाशित पुस्तकें ११ हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान सहित ४७ सम्मान पुरस्कार ३५ दूरदर्शन, आकाशवाणी इंदौर, चायना रेडियो, बीजिंग से रचनाएं प्रसारित दे...
वृद्धाश्रम नही होता
कविता

वृद्धाश्रम नही होता

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** सबसे पहले माँ के श्री चरणों में अपना शीश झुकाता हूँ, उसके ही आशीषों से मैं थोड़ा बहुत जो लिख पाता हूँ। मेरे खातिर प्रथम देव है माँ मेरी, प्रथम गुरु है माँ मेरी नौ माह कोख में रख, मुझे दुनिया में ले आई है माँ मेरी। धर्म ग्रंथ और वेद पुराणों ने भी माँ की महिमा गाई है, माँ की ममता अनमोल धरोहर, माँ बच्चों की परछाई है। माँ पर कितना लिख पाऊँ मैं माँ ने मुझे आकार दिया है दुनिया में लेकर आई माँ सपनों से सुंदर संसार दिया है। तपिश में याद आती माँ के आंचल के शीतल छाया की, माँ मानवती है, माँ अरुणा है, माँ शिल्पी है इस काया की। खुद की भी परवाह नहीं, बच्चों के लिए समर्पित होती है ईश्वर ने भी है माना, माँ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कृति होती है। दुख सभी सहकर माँ बच्चों का जीवन सुखद बनाती है सिलबट्टे में पिस-पिस कर मानो हिना रंग दे जाती है। ...
मेरे लिए माँ
कविता

मेरे लिए माँ

पवन मकवाना (हिन्दी रक्षक)  इन्दौर (मध्य प्रदेश) ******************** मेरे लिए माँ सदा अनूठी ही रही माँ तो बस माँ होती है यह बात सदा झूठी ही रही कहते हैं माँ के साये से बड़ा कुछ और नहीं इस संदर्भ में किस्मत मेरी फूटी थी, फूटी ही रही प्रतीक्षा थी मिलेगा माँ का प्यार मुझे पर माँ जो मुझसे रूठी थी रूठी ही रही मेरे लिए माँ सदा अनूठी ही रही.... . परिचय : पवन मकवाना जन्म : ६ नवम्बर १९६९ निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश सम्प्रति : संस्थापक- हिन्दी रक्षक मंच सम्पादक : hindirakshak.Com हिन्दीरक्षकडॉटकाम सम्पादक : divyotthan.Com (DNN) सचिव : दिव्योत्थान एजुकेशन एन्ड वेलफेयर सोसाइटी सम्प्रति : स्वतंत्र पत्रकार व व्यावसाइक छाया चित्रकार घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय ...
मां
कविता

मां

राम शर्मा "परिंदा" मनावर (धार) ******************** बहन-बेटी और वही सास है मां हर रिश्ते का अहसास है हर रिश्ता हो सकता है गौण मां का रिश्ता बहुत खास है करले परिक्रमा मां की मानव मां में हर देवता का वास है उजाले से कर मां की तुलना मां अंधियारे में भी प्रकाश है मां के बिना सूना-सूना जहां मां हर त्यौहार का उल्लास है मां दरिया है प्रेम का परिंदा मां के बिना अधूरी प्यास है परिचय :- राम शर्मा "परिंदा" (रामेश्वर शर्मा) पिता स्व. जगदीश शर्मा आपका मूल निवास ग्राम अछोदा पुनर्वास तहसील मनावर है। आपने एम.कॉम बी एड किया है वर्तमान में आप शिक्षक हैं आपके तीन काव्य संग्रह १- परिंदा, २- उड़ान, ३- पाठशाला प्रकाशित हो चुके हैं और विभिन्न समाचार पत्रों में आपकी रचनाओं का प्रकाशन होता रहता है, दूरदर्शन पर काव्य पाठ के साथ-साथ आप मंचीय कवि सम्मेलन में संचालन भी करते हैं। आपके साहित्य चुनने का ...
श्रम-साधक को विश्राम कहा
कविता

श्रम-साधक को विश्राम कहा

गोरधन भटनागर खारडा जिला-पाली (राजस्थान) ******************** श्रम-साधक को विश्राम नहीं। कैसे ये विश्राम करें, क्षण-भर भी आराम न करें। लक्ष्य नहीं खुद अपना, बस कङी धुप में तपना। अनवरत,ही ये चल रहे, औरन के खातिर ये धुप में तपना रहे। सब कुछ अपना समझ कर, ये द्रुतगति से चल रहें। नयी किरण और नया जोश, रंग खुशी के भर रहें। साधक को विश्राम कहा, जो श्रम के पथ पर चल पङे। दिन समझे न रात, हर बार ये काम करें। श्रम साधकों को विश्राम कहा, जो श्रम के पथ पर चल पङे। श्रम इनका अविराम हैं, बस कर्म ही सुनिश्चित हैं। . परिचय :- नाम : गोरधन भटनागर निवासी : खारडा जिला-पाली (राजस्थान) जन्म तारीख : १५/०९/१९९७ पिता : खेतारामजी माता : सीता देवी स्नातक : जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करव...
माँ की ममता
कविता

माँ की ममता

अनन्तराम चौबे "अनन्त" जबलपुर (म.प्र.) ******************** माँ की ममता बच्चों में होती है। माँ स्नेह प्यार दुलार की मूरत होती है। बहू आने पर क्यों ये रूप बदल जाता है। क्या सास द्वारा दिये गये वो दर्द याद आ जाते है। सास-बहू के झगड़े तो वैसे ही जग जाहिर हैं। कभी सास पर कभी बहू पर अत्याचार होते रहते हैं। कोई बहू दहेज न लाई जो माता-पिता की मजबूरी थी। भाई-बहिनों की पढाई और भी परिवार के खर्चो की मजबूरी थी। पति, सास, ससुर सभी से ऐसी बहू सताई जाती है। पहले तो प्रताणित होती है फिर तेल डाल जलाई जाती है। एक बहू वो भी होती है जो पति, सास, ससुर को पैसे देकर खरीद लेती है और सत्ता वही चलाती है। पूरे घर में फूट डालती है मनमानी हर पल करती है। बदला लेने सास ससुर को बृद्धाश्रम भिजवा देती है। माँ की ममता बहू भी चाहती जो माँ की ममता बच्चो में होती है। सास बहू के इन झगड़ो में अक्सर ये नौबत आती रहती है...
मौत का जो ख़ौफ़
कविता

मौत का जो ख़ौफ़

निज़ाम फतेहपुरी मदोकीपुर ज़िला-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** ग़ज़ल - २१२२ २१२२ २१२२ २१२ अरकान - फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन हर तरफ़ ये मौत का जो ख़ौफ़ है छाया यहाँ। ऐसा लगता है ख़ुदा नाराज़ है भाया यहाँ।। तेरा मुजरिम हूँ मगर अब माफ करदे ऐ ख़ुदा। ज़िंदगी में जीते जी धोका बहुत खाया यहाँ।। नाज़ था हमको बहुत विज्ञान पर अपने मगर। चाँद पर जाकर भी मरने से न बच पाया यहाँ।। कोई ऐसा है नहीं जो बच सके इस खेल से। मौत का सबको मज़ा चखना है जो आया यहाँ।। तेरा जो था छोड़ कर वो भी चला तुझको गया। रोता क्यों है अब तो खाली रह गई काया यहाँ।। जो नहीं डरते थे दुनिया मे किसी से भी कभी। आज अपना डर रहे वो देख कर साया यहाँ।। इस जहाँ का है निज़ाम आया है जो वो जाएगा। तेरा मेरा कुछ नहीं झूठी है सब माया यहाँ।। . परिचय :- निज़ाम फतेहपुरी निवासी : मदोकीपुर ज़िला-फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) शपथ : मेरी कव...
माँ को नमन
कविता

माँ को नमन

माधुरी व्यास "नवपमा" इंदौर (म.प्र.) ******************** धन्य-धन्य मेरी प्यारी माँ, तू कितनी महान है... जन्म-पूर्व से मेरा वजूद, तुझ से अविराम है। सोते-जगते, हँसते-रोते, हर पल मेरा ध्यान है। धन्य-धन्य......... उज्ज्वल, अविरल छबि घर मे तेरी बसती है, जिससे हम सब बच्चों की, जगत में सारी हस्ती है। धन्य-धन्य........ सूरज सी अनवरत कर्मरत, सदा ही तू रहती है। धरती माँ के सारे सद्गुणों की, तुझमे जैसे बस्ती है। धन्य-धन्य....... मन्दिर-मस्जिद, काशी-काबा, माँ तू चारो धाम है, क्रोध में भी आशीष लुटाना, तेरा अनोखा काम है। धन्य-धन्य...... क्या लिखूं? दुआ से तेरी माँ! सब कितने सुखी है, इतना लिखकर अब मेरी, कलम अदब से झुकी है। धन्य-धन्य...... . परिचय :- माधुरी व्यास "नवपमा" निवासी - इंदौर म.प्र. सम्प्रति - शिक्षिका (हा.से. स्कूल में कार्यरत) शैक्षणिक योग्यता - डी.एड ,बी.एड, एम.फील (इतिहास...
मै भारत माँ का बेटा हूँ
कविता

मै भारत माँ का बेटा हूँ

रूपेश कुमार (चैनपुर बिहार) ******************** मै भारत माँ का बेटा हूँ, भारत माँ मेरी माता है, भारत माँ का लाल हूँ , भारत माँ का सोना हूँ, मै भारत माँ का बेटा हूँ, भारत माँ मेरी आँशु है , भारत माँ की छांव में, हर दिन सुकून पाता हूँ, मै माँ का बेटा हूँ, भारती की मै आशियाने मे, हर दिन-रात भटकता हूँ, भारत माँ आन-बान-शान है मेरी, मै भारत माँ का बेटा हूँ, भारत माँ को पुजता हु मै, भारत माँ की राह चलता हूँ मै, भारत माँ आरजू है मेरी, मै भारत माँ का बेटा हूँ, मेरी भारत माँ विश्व की सिरमौर है, जिसे सारी दुनिया मे पूजा जाता, जहाँ राम की पूजा होती, सभी अल्लाह को पुकारते है, गुरुनानक देव जन्म लिए, मै भारत माँ का बेटा हूँ, जहाँ जैन धर्म की उत्पति हुई, महावीर यहाँ पैदा हुये, बुद्ध ये जन्म भूमि हुई, मै भारत माँ का बेटा हूँ, जहाँ रफी साहब राम का गीत सुनाते, प्रेमचंद्र बच्चो को ईदगाह सुनाते,...
जीवन और कठिनाई
कविता

जीवन और कठिनाई

डॉ. विभाषा मिश्र कोटा, रायपुर (छ.ग.) ******************** जीवन और कठिनाइयों के बीच झूलती मेरी ज़िंदगी अब थक-सी गई है अल्पविराम लग जाये उस पर ऐसा कोई विकल्प चाहिए जिससे कुछ तो हल निकले इस जटिल समस्या का उलझती हुई मेरी ज़िंदगी हमेशा यह सोचकर सम्हल जाती है समय है अभी बहुत जीना है आगे और नित नए संघर्षों के बीच अपने आप को निखारना भी है फिर एक दिन ज़रूर आएगा जब मेरे सामने स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के द्वार भी अपने आप खुलते जाएंगे। . परिचय :-  नाम - डॉ. विभाषा मिश्र जन्मतिथि : २३.०३.१९८२ पिता : डॉ.चित्तरंजन कर माता : श्रीमती माधुरी कर पति : श्री बजरंग मिश्र शिक्षा : एम.ए.(हिंदी),एम.एड., पी.जी.डिप्लोमा योग एवं दर्शनशास्त्र, पी-एच.डी. (हिंदी), राज्य पात्रता परीक्षा (सेट), पी.जी.डिप्लोमा छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य (अध्ययनरत) सम्प्रति : अतिथि व्याख्याता (हिंदी/छत्तीसगढ़ी) पंडित रविशंक...
नयन
कविता

नयन

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** नीर भरे नयन पलकों पर टिके रिश्तों का सच बिन बोले कहते यादों की बातें ठहर जाते है पग सुकून पाने को थके उम्र के पड़ाव निढाल हुए मन पूछ परख रास्ता भूलने अब लगी राहें इंतजार की रौशनी चकाचोंध धुंधलाए से नयन कहाँ खोजे आकृति जो हो गई अब दूरियों के बादलों में तारों के आँचल में निगाह से बहुत दूर जिसे लोग देखकर कहते-वो रहा चाँद . परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन :- देश - विदेश की विभिन्न पत्र - पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक", खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के ६५ रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से...
आज नहीं तो कल संभव
कविता

आज नहीं तो कल संभव

विनोद सिंह गुर्जर महू (इंदौर) ******************** थाली, लोटे, शंख बजाये, और खुशी में नाचे हम। यज्ञ, हवन भी कर डाले, देव ऋचायें वांचे हम।। राम नाम के दीपक भी घर-घर सभी उजारे थे। देवों जैसे वो क्षण पाकर, सारे दुख विसारे थे।। विनाश काल विपरीते बुद्धि, मति कैसी बौराई है। अर्थतंत्र को पटरी लाने, व्यर्थ की सोच बनाई है। किसने तुमको रोका-टोका, वेतन हिस्सा दान किया। देश समूचा साथ तुम्हारे, किसने यहाँ अभिमान किया।। महिलाओं का छिपा हुआ धन, बच्चों ने गुल्लक फोड़ी है। आपदा के इस संकट में, नहीं कसर कोई छोड़ी है।। गर और जरूरत थी तुमको, आदेश का ढोल पिटा देते। खुद को गिरवी रख करके, ढेरों अर्थ जुटा देते।। किंतु नहीं ये करना था मंदिर भूले, मदिरा खोले। पवित्र घंटियां मूक रहीं, प्यालों के कातिल स्वर बोले।। मदिरालय सब खोल दिये। देवालय सारे बंद पड़े। कोरोना को आज हराने बुलंद हुए स्वर मंद पड़े।। बोतल और प्...
मुझे अफसोस रहेगा
कविता

मुझे अफसोस रहेगा

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** मुझे .......अफसोस रहेगा। जिदंगीयों को, अंधविश्वासों से दूर ले जाता। प्यार से जिंदगी है। यह बात समझा पाता। विश्वास का, एक छोटा-सा ही सही। पर... एक घर बना पाता। समझ कर भी, न-समझी का खेद रहेगा। मुझे .......अफसोस रहेगा। अंधेरे दूर हो जायें, दिलदिमाग से भरमों के। अंधविश्वास की सोच से, निकाल कर, जो तर्क समझा पाता। चिराग तो बहुत जलायें। लेकिन........? चिरागों तले जो रहे अंधेरे, उन्हीं का भेद रहेगा। मुझे ......अफसोस रहेगा। जिदंगी ईश्वर की अमूल्य नेमत। नही दे सकता। किसी बाबा का....कोई धागा। हिम्मत से संवारो, अपने जीवन को। न खोना, बहमों में अपने , आज और कल को। भटकन को अपनी समेट कर। ईश्वर का सत्य-संवाद रहेगा। और तब तक वेद-विज्ञान रहेगा। फिर न कोई खेद और न भेद रहेगा। समझ जायें तो.... अच्छा है। फिर न कोई अफसोस रहेगा। . परिचय :- प्रीति ...
मुर्दे
कविता

मुर्दे

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** कौन कहता है वे जी रहे थे सालो से आंख बंद कर सो रहे थे वे तो मुर्दा थे जो चल रहे थे जिंदगी का बोझ ढो रहे थे। किसने कत्ल किया उन्हें मत पूछ, ये सब झूठ है जिनको तुम जिंदा समझ रहे हो वे मुर्दे सिर्फ जिंदगी ढो रहे थे जिंदगी का बोझ ढो रहे थे। उनके जिस्म में खून था ही नही जो बह निकला वो पानी है पानी तो बहता रहता है पानी बहने पर कौन रोता है हम लखपति हो गए है, वे आसमान से खुश हो कह रहे थे जिंदगी का बोझ ढो रहे थे। अच्छा है चिर निद्रा में सो गये वे तो जागते भी सोए हुए थे एक जरूरत पड़ जाती थी उनसे वे पांच साल में एकबार तर्जनी पे सोते में अमिट शाही लगवाते थे वे तो मुर्दा थे जो चल रहे थे जिंदगी का बोझ ढो रहे थे। . परिचय :- धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती...
मैं नारी हूँ
कविता

मैं नारी हूँ

पूनम आदित्य इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** यह कविता आकाशवाणी इंदौर में प्रसारित हो चुकी है एवं कुछ यूट्यूब चैनलों पर भी उपलब्ध है। २००८ में जीवन मंच पुस्तक जो की काव्य संग्रह है उसमें भी प्रकाशित हो चुकी है। मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं यौवना मधु कलश सी शोभित सुकुमारी हूँ मैं मृदु भावी, कोमल आगंना कली न्यारी हूँ मैं तम हरिणी, तीमिर निवारणकारी हूँ मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं सर्वदा कलुषित यम विजयकारी हूँ मैं आतूरता से भरी मृगनैनी नारी हूँ, मैं सर्वस्व न्यौछावर करने वाली अधिकारी हूँ मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं चिन्तन से परे, सुशोभित चिन्तनीय नारी हूँ मैं कमला, कमलेश्वरी, जीवित प्यारी हूँ मैं शक्तिस्वरूपा मुण्ड मालाधारी हूँ मैं अलंकार, निरअलंकृत नारी हूँ मैं चिन्तन स...
जिन्दगी के पन्ने
कविता

जिन्दगी के पन्ने

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** तन्हा बैठी देख रही थी, अन्तस्तल की पुस्तक को, हर पन्ना उल्टा पल्टा, मन की तसल्ली करने को, कुछ पन्नों मे सूनापन था, कुछ मे छाई रंगीनी थी, पर कुछ पन्ने सूने क्यों हैं?, क्या इनकी कोई कहानी है?, क्या इनको मिला न कोई रंग? वह रंग, जो रहता इनके संग, इनमे भी बन जाती कोई तस्वीर सुहानी क्यों न बनी, क्यों सूने हैं यह, पूछा मैने उन पन्नों से, मूक रहे वह पन्ने, बोल न सके वह कुछ मुॅह से, आगे के पन्नों पर बढी़ उत्सुकता वश पर यह क्या? आगे तो हर पन्ना सूना है, एक दो चार दस हर पन्ना तो सूना है, पल्टा हर पन्ना यही सोचकर, शायद कुछ होगा आगे के पन्ने पर, हाॅ आगे कुछ था, कुछ बजी थी शहनाईयाॅ, थिरके थे कदम मिली थी बधाईयाँ, फिर छा गया अन्धकार, आया तूफान करता हा हा कार, उड़ गये उन पन्नों के सारे रंग, फिर थी सूनी जिन्दगी की किताब, जैसे किसी मतवाली वाला के, टूट चुक...
यक्ष प्रश्न
कविता

यक्ष प्रश्न

निर्मल कुमार पीरिया इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** चित बढ़ा उद्वेग हैं, सोच कर व्याकुल हैं... संवेदना को कर परे, भाग रहा इंसान है... धाम है ना विश्राम है, ना तृष्णा पर लगाम है... ओर है ना छोर है, बस!निरन्तर दौड़ है... अंत है! वो जानता,पर मान कर ना मानता... इन्द्रियों के वशीभूत, बस! दौड़ रहा इंसान है... सिन्धु की प्यास लिये, क्षितिज की आस लिये... मरीचिका के जाल में उलझा हर नादान है... क्यों और किसलिये, यक्ष प्रश्न हैं खड़ा... अबूझ हर सवाल है, बस!वक्त ही बलवान हैं... . परिचय :- निर्मल कुमार पीरिया शिक्षा : बी.एस. एम्.ए सम्प्रति : मैनेजर कमर्शियल व्हीकल लि. निवासी : इंदौर, (म.प्र.) शपथ : मेरी कविताएँ और गजल पूर्णतः मौलिक, स्वरचित और अप्रकाशित हैं आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपन...
आज मैंने
कविता

आज मैंने

मनीषा शर्मा इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** आज मैंने यह क्या खूब नजारा देखा, पहली बार साथ में परिवार सारा देखा। सभी को है फुर्सत कोई ना व्यस्त है , एक दूसरे के साथ सब बड़े मस्त हैं। हंसते पापा भी बड़ी जोर जोर से हैं , खामोशी के बीच भी बड़े शोर शोर से हैं। मम्मी को भी कैरम खेलना खूब भाता, दादी को भी तो ताश खेलना है आता। भैया भी करते हैं ढेर सारी बातें , बस कभी-कभी मुझे बड़ा सताते। बस एक बात को लेकर है मन बड़ा रोता, काश यह सब डर के साए में ना हो रहा होता। . परिचय :-  मनीषा शर्मा जन्म : २८/८/१९८२ शिक्षा : बी.कॉम., एम. ऐ. लेखन शुरुआत वर्ष : लेखन में रुचि बचपन से है लेखन विधा : कविता ,व्यंग्य ,कहानी समसामयिक लेखन। व्यवसाय : आकाशवाणी केंद्र इंदौर उद्घोषक पता : इंदौर म.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशि...
माँ
कविता

माँ

रंजना फतेपुरकर इंदौर (म.प्र.) ******************** माँ, देखा है हर सुबह तुम्हें तुलसी के चौरे पर मस्तक झुकाए हुए जब भी हथेलियां उठीं दुआओं के लिए तुम्हारी पलकों पर हमारे ही सपने सजे होते हैं जब भी आँचल फैलाया मन्नतों के लिए तुम्हारे होंठों पर हमारी ही खुशियों के फूल खिले होते हैं जब जिंदगी अंधेरों में घिरने लगती है खामिशियों से भरी रातें मंझधार में डुबोने लगती हैं माँ, तुम रोशन करती हो अंधेरों को चाँद का दीपक जलाए हुए माँ, देखा है हर सुबह तुम्हें तुलसी के चौरे पर मस्तक झुकाए हुए . परिचय :- नाम : रंजना फतेपुरकर शिक्षा : एम ए हिंदी साहित्य जन्म : २९ दिसंबर निवास : इंदौर (म.प्र.) प्रकाशित पुस्तकें ११ हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान सहित ४७ सम्मान पुरस्कार ३५ दूरदर्शन, आकाशवाणी इंदौर, चायना रेडियो, बीजिंग से रचनाएं प्रसारित दे...
तुम
कविता

तुम

सुरेखा सुनील दत्त शर्मा बेगम बाग (मेरठ) ********************** नींद से भरी आंखों की बोझिल सी पलकों पर बिखरी शबनम की बूंदे सुर्ख होठों पर मदहोश करने वाली कशिश इश्क का एक एक लम्हा और हर लम्हों में तुम.... ख्वाबों में तुम हकीकत में तुम आसमान के चांद में भी तुम मेरे दिल की धड़कन में तुम जिंदगी की तमाम खुशियों में तुम क्योंकि हर खुशी में हो तुम बस तुम ही तुम.... नींदों से भरी आंखों की बोझिल सी पलकों पर.... . परिचय :-  सुरेखा "सुनील "दत्त शर्मा साहित्यिक : उपनाम नेहा पंडित जन्मतिथि : ३१ अगस्त जन्म स्थान : मथुरा निवासी : बेगम बाग मेरठ साहित्य लेखन विधाएं : स्वतंत्र लेखन, कहानी, कविता, शायरी, उपन्यास प्रकाशित साहित्य : जिनमें कहानी और रचनाएं प्रकाशित हुई है :- पर्यावरण प्रहरी मेरठ, हिमालिनी नेपाल,हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) इंदौर, कवि कुंभ देहरादून, सौरभ मेरठ, काव्य तरंगिणी मुंबई, दैनिक ...
मातृभूमि
कविता

मातृभूमि

रीना सिंह गहरवार रीवा (म.प्र.) ******************** है धन्य धरा ये मातृभूमि जिसके आंचल मे है विश्व पला। तृण-तृण नग-पग विशाल धरा, शीतल भू-जल जग जीत रहा, सागर पग पृच्छाल रहा, नग शीष धरा मुकुट पहनाय रहा, षड़ ऋतु शोभित गीतों की गुंजान यहाँ, रंग-बिरंगे पुष्पों से शोभित है ऋतुराज यहाँ, गंगा-यमुना की निर्मल धार यहाँ, ब्रहमपुत्र की झंकार यहाँ, इसकी रक्षा करने को, हो रहे नित नए आविष्कार यहाँ, कोटि-कोटि कर प्रणाम इसे, तन पुलकित मन हर्षाय रहा। है धन्य धरा ये मातृभूमि जिसके आंचल में है विश्व पला। . परिचय :- रीना सिंह गहरवार पिता - अभयराज सिंह माता - निशा सिंह निवासी - नेहरू नगर रीवा शिक्षा - डी सी ए, कम्प्यूटर एप्लिकेशन, बि. ए., एम.ए.हिन्दी साहित्य, पी.एच डी हिन्दी साहित्य अध्ययनरत आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते...
मै हूं
कविता

मै हूं

मित्रा शर्मा महू - इंदौर ******************** मै हूं तेरे बिना कुछ नहीं हूं मै, तेरे पसीने की कर्जदार हूं मैं। क्या लौटा पाऊंगा तेरी वफादारी का कीमत, कभी कर पाऊंगा तेरे भूखे नंगे बच्चो पर रहमत। नहीं हूं काबिल तुझ से आंख मिलाने के डर है मुझे मुझे मेरे हाथ खाली रह जाने के। छोड़ दिया अब तुझे सड़क पे मरने को, कुछ बचा नहीं तेरे पास पेट भरने को। खुदगर्ज इंसान हूं यह फितरत है मेरी, तेरे पसीने का खाकर तुझ से उलझने की ताकत है मेरी। बख्श दे प्राण दाता तेरे रहमों कर्म पर, जिंदा हूं इठलाता हूं अपने गुमान पर। . परिचय :- मित्रा शर्मा - महू (मूल निवासी नेपाल) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमे...
पावन पानी आंसू भी
कविता

पावन पानी आंसू भी

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर म.प्र. ******************** कहते हैं गंभीर कहानी आँसू भी। कहलाते हैं पावन पानी आँसू भी! आँखों को छलकाते आँसू ! पलकों को नहलाते आँसू! उर जब-जब होता है भारी, उसे क्षणिक सहलाते आँसू! करते बातें याद पुरानी ऑंसू भी। कहलाते हैं पावन पानी ऑंसू भी। समाचार दुखदाई आता! अत्याचार हृदय पर ढाता! छिन्न-भिन्न हो जाता आनंद, सुख-सुविधा का भवन ढहाता! करते नीरस शाम सुहानी आँसू भी। कहलाते हैं पावन पानी ऑंसू भी! कभी-कभी आँखों तक आते! पतित नहीं होते रुक जाते! मुख स्मित कर अंतर्मन की, वापस जाकर आग बुझाते! कभी-कभी होते हैं ज्ञानी आँसू भी। कहलाते हैं पावन पानी ऑंसू भी! . परिचय -  रशीद अहमद शेख 'रशीद' साहित्यिक उपनाम ~ ‘रशीद’ जन्मतिथि~ ०१/०४/१९५१ जन्म स्थान ~ महू ज़िला इन्दौर (म•प्र•) भाषा ज्ञान ~ हिन्दी, अंग्रेज़ी, उर्दू, संस्कृत शिक्षा ~ एम• ए• (हिन्दी और अंग्रेज़ी साहित्य), बी...