महात्मा गाँधी
रशीद अहमद शेख 'रशीद'
इंदौर म.प्र.
********************
पावन पोरबंदर के परम प्रिय पुत्र
गुजरात के गर्व और गौरव
भारतभू के परिचायक
भारतीय संस्कृति के गुणगायक
भारतीय भाषाओँ के संरक्षक
हिन्दी राष्ट्रभाषा होने के अभिलाषी
विश्वदृष्टा ऐतिहासिक युग-पुरुष
मनसा वाचा कर्मणा सत्याग्रही
अहिंसा के ध्वजवाहक
प्रेम के पोषक-प्रचारक
कुशल वक्ता लेखक संपादक
विश्वबंधुत्व के पक्षधर
साबरमती के 'बापू'
गुरुदेव के शब्दानुसार 'महात्मा'
नेताजी के मतानुसार 'राष्ट्रपिता'
राजनीतिज्ञों में संत
संतों में राजनीतिज्ञ
रंगभेद नीति विरोधी
महान मानवतावादी
दलित-पीड़ित-शोषित के अभिभाषक
स्वदेशी जागरण के प्रणेता
सशक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
राष्ट्रीय आंदोलनों के सूत्रधार
राष्ट्रीय एकता के संदेशवाहक
"सादा जीवन उच्च विचार" के
अनुकरणीय उदाहरण
महादर्शवादी महानायक
जिनका जन्म दिवस 'अहिंसा दिवस'
और पुण्य तिथि 'शहीद दिवस'
उन्हें शत-शत प्र...