समाधान…
बिपिन कुमार चौधरी
कटिहार, (बिहार)
********************
वक्त है,
यह कभी रुकता नहीं है,
सच है,
यह कभी झुकता नहीं है,
साहस है,
यह कभी टूटता नहीं है,
जिगर जिनके पास है,
किस्मत उनका कभी रूठता नहीं है...
ईमान है,
यह बिकती नहीं है,
नीयत खराब,
दिखती नहीं है,
आशा की किरण,
कभी बुझती नहीं है,
इज्जत की रोटी,
इससे बड़ी संतुष्टि नहीं है...
फिर भी कुछ सवाल बड़े हैं,
चुनौतियां सामने मुंह बाए खड़े हैं,
अच्छे लोगों के साथ,
अक्सर बुरा क्यों होता है,
बुरे लोगों का साम्राज्य,
इतना बड़ा क्यों होता है,
जवाब इसका बहुत कठिन नहीं है,
बदलाव अगर खुद से शुरू हो,
कौन सी ऐसी समस्या है,
जिसका समाधान मुमकिन नहीं है...
परिचय :- बिपिन बिपिन कुमार चौधरी (शिक्षक)
निवासी : कटिहार, बिहार
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्र...