आजादी के मतवाले सरदार भगत सिंह
होशियार सिंह यादव
महेंद्रगढ़ हरियाणा
********************
स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी भगत सिंह नाम था,
आजादी रग रग में बसे, आजादी पाना काम था,
अंग्रेजों से किया मुकाबला, आजादी दीवाना था,
अत्याचारों के आगे न झुके, ऐसा वो परवाना था।
केंद्रीय संसद में बम फेंके, सांडर्स को जाके मारा,
सुनकर उनकी दीवानगी, खून खौलता है हमारा,
रंग दे बसंती चोला गीत, सिर चढ़कर बाला था,
अंग्रेजी हुकूमत खातिर, बम, बारूद व गोला था।
असहयोग आंदोलन जब, पूरे देश में फेल हुआ,
भगत सिंह, राजगुरु सुखदेव, क्रांतिकारी नाम दिया
बंगा गांव में जन्में थे, भागोंवाला उन्हें नाम दिया,
ऐसा बहादुर वीर जिन्होंने पूरे जग में नाम किया।
जिस दिन उनका जन्म हुआ, शुभ दिन कहलाया
उस दिन उनके चाचा अजीत, सुवर्ण, कृष्ण आये
उनके पिता किशन सिंह, निज भाई गले से लगाये
भगत की दादी मां, बेटों को देखकर अति हर्षाये
२३ मार्च १९३१ को अंग्रेजों ने, उ...