जीवन के मूलाधार पिता
अखिलेश राव
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
जीवन का मूलाधार पिता
सुख स्वप्नों का साकार पिता
ऊबड़ खाबड़ पगडंडी पर
पथ सत्य दिखाती राह पिता।।
कलुषित तम में प्रकाश पिता
निराश हृदय की आस पिता
आपाधापी दुर्गम पथ पर
पुष्पों संग सजा हे थाल पिता
जीवन का मूलाधार पिता।।
मेरा जीवन अभिमान पिता
स्वावलंबन स्वाभिमान पिता
कच्ची मिट्टी के लोंदें हम
गढने वाला कुम्हार पिता।
सुख स्वप्नों का साकार पिता।।
संघर्षों के आधार पिता
संकट में ढालाकार पिता
दुख सुख लाभ हानि समक्ष
पर्वत सी अटल दीवार पिता।।
हम सबकी जीवन आस पिता।।
परिचय :- अखिलेश राव
सम्प्रति : सहायक प्राध्यापक हिंदी साहित्य देवी अहिल्या कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर
निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं...