Thursday, January 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

आजाद की गोली से
कविता

आजाद की गोली से

रमेश चौधरी पाली (राजस्थान) ******************** आजाद की गोली से, भगतसिंह की बोली से, भागे थे अंग्रेज... गांधी की राठी से। शत्रीय सीरवी के हल से, राणा की तलवार से, भागे थे अंग्रेज... जनता के अदम्मीय साहस से। रानी लक्ष्मी बाई की वीरता से, ठाकुर कुशाल सिंह की एकता से भागे थे अंग्रेज... बहादुर शाह ज़फ़र की अगवाई से। उधम सिंह के अदम्मिय साहस से, तात्या टोपे के बलिदान से, भागे थे अंग्रेज... मंगल पांडे के विद्रोह से। बिस्मिल और रोशनसिंह के नेतृत्व से, ब्रिटिश खजाना लूट से, भागे थे अंग्रेज... काकोरी काण्ड की बदौलत से। सुगाली माता के आर्शीवाद से, आई माता के परम धैर्य से, भागे थे अंग्रेज... मां भवानी की कृपा से। गर्व है हमे उन वीर माताओं पर, जिसने ऐसे शुरवीरो को जन्म देकर, सींचा है अपने रक्त के बलिदान से, मातृ भूमि की शहादत को। परिचय :- रमेश चौधरी नि...
आजादी
कविता

आजादी

संजय जैन मुंबई (महाराष्ट्र) ******************** न हम हिन्दू न हम मुस्लिम और न सिख ईसाई हैं। हिंदुस्तान में जन्म लिया है तो पहले हम हिंदुस्तानी हैं। आजादी की जंग में इन सब ने जान गमाई थी। तब जाकर हमको ये आजादी मिल पाई थी। कैसे भूल उन सब को वो भी हमारे बेटे थे।। पर भारत माँ अब बेबस है और अंदर ही अंदर रोती है। अपने ही बेटों की करनी पर खून के आंसू पीती है। धर्म निरपेक्षय देश हम सबने मिलकर बनाया था। पुनः खण्ड खण्ड कर डाला अपने देश बेटों ने।। क्या हाल बना दिया अपनी भारत माँ का अब।। कितनी लज्जा कितनी शर्म आ रही है अपने बेटों पर। भारत माँ रोती रहती एक कोने में बैठकर। क्या ये सब करने के लिए ही हमने आजादी पाई है। और धूमिल कर डाले आजादी के उन सपनों को। और मजबूर कर दिया अपनो की लाशों पर रोने को।। चल कहाँ से थे हम कहाँ तक आ पहुंचे। और कहां तक गिरना है तुम बत...
७५ वां स्वतंत्रता दिवस
कविता

७५ वां स्वतंत्रता दिवस

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** देश ७५ वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। जनमानस खुद को, कोरोना का गुलाम पा रहा है। जिस समानता के अधिकार को पाया था। इतनी जद्दोजहद से, आज दो-गज की दूरी पर भी डरा जा रहा है। देश ७५ वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। धर्म की आड़ लेकर खेल-खेलती रही सियासतें। धर्म को इंसानियत से, अलग न कोई भी कर पा रहा है। वोट की राजनीति का हाल तो देखो। मुद्दा जाति गणना का अब उठाया जा रहा है। देश ७५ वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । जनमानस खुद को कोरोना का गुलाम पा रहा है। मर रहा देश आज कोरोना से, भुखमरी, बेरोजगारी, डूबती अर्थव्यवस्था की परेशानी से, जिंदगी में जहर खाने को आज जहां पैसे नहीं है। देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। देश ७५ वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है । जनमानस खुद को सियासी कोरोना का गुलाम पा...
आज आया स्वतंत्रता दिवस
कविता

आज आया स्वतंत्रता दिवस

संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया भोपाल (मध्यप्रदेश) ******************** देखो-देखो आज आया कितना। पावन पर्व असंख्य माताओं के पुत्र। बलिदान पशचात गुलामी से। हम सब भारतवासी हुए आजाद। आज आया स्वतंत्रता दिवस। पावन पर्व आया संग अपने। अपार खुशियां लाया,स्वतंत्र। भारत देश की महिमा अपरंपार। आज आया स्वतंत्रता दिवस। भारत वासियों के उर छाया। हर्ष अपार स्वतंत्रता दिवस। गाथा बलिदानियों का भंडार। जिनमें अल्पायु में ही भारत। आजाद कराने प्रबल रक्त उबाल। आज आया स्वतंत्रता दिवस। सकल भारतवासी सादर नमन करें। उन सभी मातृभूमि भक्त। बलिदानियों को जिनकी। एकता ने भारत को। स्वतंत्र करा स्वतंत्रता दिवस पर्व। मनाने का अवसर दिलाया। परिचय :- श्रीमती संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया निवासी : भोपाल (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं ...
वो रात
कविता

वो रात

कीर्ति सिंह गौड़ इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** वो रात न सोने वाली थी वो रात जागने वाली थी। ऊपर से बादल गरजे थे नीचे लोगों के सपने थे। चारों दिशायें गाती थी नया सवेरा लाती थीं। २०० वर्ष ग़ुलामी के कैसे हमने वो काटे थे। आख़िर वो दिन आ ही गया जब अपना भारत लगे नया। आओ इस आज़ादी को जी भर के फिर से जी लें हम। जो आज़ादी देकर चले गए उनके आँगन में खेलें हम। वीरों की इस आज़ादी पर अब पूर्ण अधिकार हमारा है। घर-घर में देखो आज सभी लहराया तिरंगा प्यारा है। परिचय :- कीर्ति सिंह गौड़ निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी र...
स्वतंत्रता का झंडा
कविता

स्वतंत्रता का झंडा

रूपेश कुमार चैनपुर, सीवान (बिहार) ******************** भारत के आजादी पर्व को, मिल-जुलकर हम मनाएंगे, देश के अमर शहीदों के हम, जण गण मन दोहराएंगे, देश के खातिर हम सब अपना लहू दान कर जाएँगे, देश के वीर शहीदों पर हम, इतिहास नया बनवाएँगे आजादी के दीवाने हम हैं बस आजादी लाएंगे, माँ भारती के आँचल की हम लाज हमेशा बचायेंगे, केसरी माथे पर बांधा हरे से उपवन है साजा सफेदी दिल में बसा कर हम इस तिरंगे को आसमां तक पहुंचाएगे, तिरंगे के तीन रंगों का, अस्तित्व कभी न मिटने देंगे, बल, शांति और हरियाली, मतलब अब समझाएँगे, देश के गद्दारों को, मिट्टी मे हम मिला देंगे, जान जाए तो जाए पर, दुश्मन के आगे शीश नहीं झुकने देंगे, भगत, सुभाष, चन्द्रशेखर, महात्मा, गोखले, उधम, राजेन्द्र, मंगल, लक्ष्मीबाई, के सपनों को सच कर जाएँगे, स्वतंत्रता का झंडा हम, शान से युगों-...
मेरा वतन हिन्दुस्तान
कविता

मेरा वतन हिन्दुस्तान

मईनुदीन कोहरी बीकानेर (राजस्थान) ******************** मेरा वतन - मेरा वतन प्यारा है हिन्दुस्तान सबसे प्यारा मेरा प्यारा वतन है हिन्दुस्तान गगन को छूले ऊँचा शिखर जहाँ हिमालय जहाँ से निकले नदियाँ वो मेरा हिन्दुस्तान उतर का बड़ा मैदान नदियों से है खुशहाल खाद्यान जहाँ निपजे वो वतन है हिन्दुस्तान विभिन्नता में भी एकता जहाँ नजर आती हो विभिन्न जाति धर्मो का प्यारा है हिन्दुस्तान काशमीर से केरल तक एकता का संचार पूर्व से पश्चिम एक सूत्र में बंधा हिन्दुस्तान एक संविधान की छत्रछाया में सवा अरब एक भाषा से जुड़ा मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हिन्दु मुस्लिम सिक्ख ईसाई वतन के लाल इनकी ताकत से फले-फूले मेरा हिन्दुस्तान मेरे वतन की महक से महके दुनियाँ सारी 'नाचीज' तकदीर से तू जन्मा वो हिन्दुस्तान परिचय :- मईनुदीन कोहरी उपनाम : नाचीज बीकानेरी निवासी - बीकानेर राजस्थान घोषणा पत्र : म...
लौट आना
कविता

लौट आना

राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** वापिस लौट आना मेरे तरकश से ब्रह्मास्त्र छूटने से पहले, वापिस लौट आना मेरे द्वारा प्रकृति के नियम तोड़ने से पहले, वापिस लौट आना मेरा किसी और से दिल लगाने से पहले, वापिस लौट आना मेरी आंखों में अश्क सूखने से पहले, वापिस लौट आना मेरी रूह को जिस्म छोड़ने से पहले, वापिस लौट आना मेरे दिल और दिमाग में तूफान उठने से पहले। परिचय :- राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्...
गुरू
कविता

गुरू

गगन खरे क्षितिज कोदरिया मंहू (मध्य प्रदेश) ******************** अमन चैन शांति का जब पाठ पढ़ाते हैं, हमारी संस्कृति सभ्यता संस्कारों परम्पराओं का भारतीयता लिए मातृभाषा शब्दों में उभर कर ब्रह्मा विष्णु महेश का सार्थक स्वरूप हर भारतीयों में नज़र आती हैं। गुरू की महिमा गुरू ही जाने, गुरु गोविंद दोनों खड़े काके लागूं पाय बलिहारी गुरु आपकी जो गोविंद दियो बताए, जाने प्रतिभा लक्ष्य साधकर समर्पित एकलव्य ने परिभाषा किया गुरूचरणों में, अमृततुल्य निस्वार्थ अपनी प्रतिभा से गुरूपद निखार दिया जनमानस में भारतीयता लिए नज़र आतीं हैं। प्रलोभन निस्वार्थ भाव से जो भारतीयता में मिलती हैं समर्पण भाव सृष्टिकर्ता ईश्वर के प्रति एकरूपता विश्व में कहीं नहीं मिलती तभी तो भारतीयता गुरूचरणों में पथप्रदर्शक बनकर के आ जाती हैं। सदीयों से जिन्दगी सुख दुःख का मेला है महापुरुषों ने...
मानव शरीर
कविता

मानव शरीर

रशीद अहमद शेख 'रशीद' इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** पंच तत्व का पुतला मानव जीवन-संचालन अंगों से तंत्र-समन्वय अद्भुत अनुपम अंगराज उर नख से शिख तक प्रेषित करता रक्त निरन्तर ले जातीं धमनियाँ शिराएँ लातीं अविरल स्पंदन चलता आजीवन प्राण वायु फुफ्फुस तक जाकर प्राणवान करती काया को श्वसन चले अंतिम सांसों तक नयन निहारें सारे दृश्य मानस पट पर चित्र बनाएँ जीभ स्वाद का ज्ञान कराए संभाषण में बने सहायक कर्ण सुनें संतुलन बनाएँ दाँत करें चक्की का कार्य वाणी होती अधरासीन कर्म करें कर छूकर पाएँ भौतिक ज्ञान पग पथ पर चलकर पा लेते अपना अभिलाषित गंतव्य क्षणभंगुर नश्वर शरीर है करे आत्मा इसमें वास जिस क्षण तन से हटे आत्मा मानव रूपी चलित देह तब शव में परिवर्तित होती है मिल जाती फिर भू-तत्वों में परिचय -  रशीद अहमद शेख 'रशीद' साहित्यिक उपनाम ~ ‘रशीद’ जन्मतिथि~ ०१/०४/१९५१ ...
सितारा
कविता

सितारा

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** नील-नील मलयानिल लहराता यह लहराता महासागर कहीं-कहीं उठता है धुआं उठता है धूलबव न्डर धुन्दधून्द छाई रहती है रवि किरण के प्रथम चरण में एक जैसा प्रकाश फैला लगता चमका भारती का भालमुगुटहै तरु पल्लव पुष्प फल है गिराकर करती है भारती की आरती खगरव राग सुनाते अपनी देते संगीत मधुर है देखो दर्शन देने चली आ रही भारती मेरा भारत आज हुआ है विश्व समर में विजयी उठो उठो रे भारतवासी आज हुआ है उजियारा भारत मां के भालमुगुट का चमका आज सितारा परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ीआप शासकीय सेवा से निमृत हैं पीछेले ३० वर्...
बेटी
कविता

बेटी

विनय अन्थवाल देहरादून (उत्तराखण्ड) ******************** बेटी का जो जन्म, जिस घर में होता है सौभाग्य भी दस्तक, उस घर में देता है। बेटी का ये जन्म दुर्लभ होता है। मानव क्यों इसको समझ न पाता है। बेटी का तो जन्म अलभ्य होता है मानव ही जग में सभ्य होता है। बेटी जन्म से ही तो वंद्य होती है नारी बनकर के भव्य होती है। रक्षा बेटियों की अब सबको करनी है बेटियों से ही सँवरती धरणी है। अनमोल है बेटी अनुपम नारी है सबको तो अब ये समझना जरुरी है। परिचय :- विनय अन्थवाल जन्म स्थान : ग्राम चन्दी चारिधार पोस्ट बरसीर जखोली रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड पिता : श्री तोताराम अन्थवाल माता : श्रीमती पुष्पा देवी शिक्षा : आचार्य (एम. ए.) संस्कृत, शिक्षा शास्त्री बी.एड. सम्प्रति : अध्यापन एवं लेखन। निवासी : रतनपुर, देहरादून (उत्तराखण्ड) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधि...
हमारी आज़ादी
कविता

हमारी आज़ादी

रश्मि श्रीवास्तव “सुकून” पदमनाभपुर दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** २०० वर्षों तक यहाँ अंग्रेज करते रहें मन मानी हमने भी यह ठान लिया था हार न हमने मानी कुछ खोना पड़ता है जो तुम कुछ भी पाना चाहो वीर शहीदों की दास्ताँ तुम जो बताना चाहो सभी धर्म और रीति रिवाज सिर्फ यहीं मिलते हैं आजाद भारत में रह कर सबके चेहरे खिलते हैं अनेकता में एकता भारत की है विशेषता स्वाभिमान की रक्षा के लिए समस्त भारत एक था तीन रंगो से बना तिरंगा हमको यह सिखलाता हम जो हैं तो भारत माँ पर आँच न आने पाता केशरिया रंग सिखलाता साहस और बलिदान श्वेत रंग ने रखा हमेशा सच्चाई का मान हरा रंग संपन्न बनाये चक्र सदा गतिशील राष्ट्र बने ये श्रेष्ठ हमारा और रहे प्रगतिशील १५ अगस्त है हम सबका प्यारा राष्ट्रीय पर्व जिस पर है हम भारतियों को स्वयं से ज्यादा गर्व उन वीर शहीदों के सर पर आजादी का ताज है...
अटल श्रेष्ठ
कविता

अटल श्रेष्ठ

महेन्द्र सिंह कटारिया 'विजेता' सीकर, (राजस्थान) ******************** हे भारतरत्न अटल श्रेष्ठ कवि। सदा रहेगी राष्ट्र में अमिट तेरी छवि।.... माँ भारती के प्रखर ओजस्वी लाल। अद्भुत कृत्यों को तेरे करता है जग सलाम। राष्ट्रहित में बने संघी प्रचारक। युगदृष्टा और बहुजनी विचारक। मस्तिष्क सदा, तिलक चंदन। करते हम भारतीय नमन अर्चन वंदन। परिचय :- महेन्द्र सिंह कटारिया 'विजेता' निवासी : सीकर, (राजस्थान) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hin...
स्वतंत्र संग्राम
कविता

स्वतंत्र संग्राम

संध्या नेमा बालाघाट (मध्य प्रदेश) ******************** सब देश देखते रहे गए हमारा स्वतंत्रता संग्राम युद्ध प्रारंभ हुआ १० मई १८५७ अंत हुआ १५ अगस्त १९४७ में कितनी मुसीबत आ गई थी देश में पर हमने हार नहीं मानी थी एक से बढ़कर एक ने साथ दिया था भारत में स्वतंत्र संग्राम युद्ध भी जीता था वो देश के बलिदान भूल गए थे १८५७ प्रभुत्व लार्ड डलहौजी गवर्नर थे २०० साल पहले अंग्रेज के बाद ईरान और पारसी आ गए हिंदुस्तान में देने लगे भड़काऊ भाषण एक भारतीय को दूसरे भारतीय के लिए बस गए मराठा, कानपुर, झांसी दिल्ली और अवध में मंगल पांडे, बरकत खान, बेगम , महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस आदि। जलियांवाला बाग कांड, नई दिल्ली विधानसभा बम ब्लास्ट, असहयोग आंदोलन, नमक कानून आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन आदि खून पसीना एक कर दिया और देश को स्वतंत्र करवा दिए सब देश देखते रहे गए हम...
तिरंगे का मान
कविता

तिरंगे का मान

संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया भोपाल (मध्यप्रदेश) ******************** तिरंगे का मान रखना है। आया-आया स्वतंत्रता दिवस का। त्योहार आया आओ-आओ हम सब। मिलकर झूमे,नाचे,गाए। स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाए।१। कदम कदम बढ़ाए जाओ। स्वतंत्रता दिवस की खुशी के। गीत गाए जाओ। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा। तीन रंगों का फहराना है। हमारा तिरंगा हमारी शान है।२। हमारा तिरंगा संपूर्ण विश्व में। हमारा मान है। तिरंगे के मान और शान में। कभी कमी ना होने देंगे। चाहे हमें मान'शान बचाने में। प्राण ही क्यों ना देने पड़े।३। आया-आया स्वतंत्रता दिवस आया। आओ-आओ हम सब मिलकर। झूमे,नाचे,गाए स्वतंत्रता दिवस। धूमधाम से मनाए। तिरंगे का मान रखना हैं।४। परिचय :- श्रीमती संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया निवासी : भोपाल (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौल...
आजादी
कविता

आजादी

राम प्यारा गौड़ वडा, नण्ड सोलन (हिमाचल प्रदेश) ******************** आजादी गौरव है आजादी है सम्मान आजादी है गरिमा देश की आजादी है शान आजादी ने शिक्षा फैलाई आजादी ने विकास आजादी से एकता बड़ी आजादी से विश्वास आजादी से सभ्यता आई आजादी से संस्कार आजादी से अधिकार मिले आजादी से पहचान आजादी से खुशियां आई आजादी से मुस्कान आजादी से आए नृत्य कला आजादी से लोकगीत और गान आजादी से खेत लहराए आजादी से व्यवसाय आजादी से धर्म में निष्ठा आजादी से ज्ञान की बड़ी प्रतिष्ठा आजादी से सामाजिक उन्नति आजादी से आर्थिक विकास आजादी से राजनीति सुधरी आजादी ही से अध्यात्मबाद आजादी से हुआ परिपक्व विज्ञान आजादी ने रखा स्वास्थ्य ध्यान आजादी लाई रोजगार आजादी है परोपकार आजादी से सुराज आया आजादी ने सब भ्रम मिटाया आजादी शांति की वाहक आजादी आत्मा की खुराक आजादी से ही दुनिया में अपनी धाक आजादी है ...
जीवन के संघर्ष
कविता

जीवन के संघर्ष

डॉ. मिनाक्षी अनुराग डालके मनावर जिला धार (मध्य प्रदेश) ******************** कभी लगती थी ये जिंदगी मानों हो हरियाली सावन की अब लगे ऐसे जैसे हो कहानी पतझड़ की ना है अब जिद कुछ पाने की और ना रही उमंग अरमानों की क्यूंकि अब है बारी संघर्षमय जीवन की.... समय ने ऐसा ख़ेल दिखाया एक दूजे से दूर कराया जहां महकती थीं कभी ख़ुशबू बागो की आज पसरती है यादें सन्नटाओ की बस अब रह गई बाते उस ज़माने की क्यूंकि अब है बारी संघर्षमय जीवन की.... अपने पराए की जान ली परिभाषा अब समझी हमने दुख की भाषा ना धर्म समझ में आया ना कर्म समझ मैआया हे ईश्वर तूने यह क्या इंसाफ दिखाया लगें रोशनी ने भी ओढ़ ली चादर अंधियारों की शायद इसीलिए बारी आई है संघर्षमय जीवन की परिचय : डाॅ. मिनाक्षी अनुराग डालके निवासी : मनावर जिला धार मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलि...
तो क्या शान्त हो जायेगी?
कविता

तो क्या शान्त हो जायेगी?

निधि गुप्ता (निधि भारतीय) बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) ******************** कर दुर्योधन कर, अपमान कुलवधू का.... तिरस्कार कुलगुरु का.... तो क्या शान्त हो जायेगी? मन में धधकती , काम की ज्वाला, ले दुर्योधन ले, हस्तिनापुर भी ले... इन्द्रप्रस्थ भी ले…... तो क्या शान्त हो जायेगी? मन में धधकती, क्रोध की ज्वाला, ना दे दुर्योधन ना दे, पांच गांव भी ना दे.... सुईनोंक बराबर धरा भी ना दे.... तो क्या शान्त हो जायेगी? मन में धधकती, लोभ की ज्वाला, बना दुर्योधन बना, श्री कृष्ण को बन्दी.... पांडवों को द्वन्दी...... तोक्या शान्त हो जायेगी? मन में धधकती, अहं की ज्वाला, बांध दुर्योधन बांध, पट्टी अंधेपन की नहीं.... अन्याय व छल-कपट की... तो क्या शान्त हो जायेगी? मन में धधकती, मोह की ज्वाला, सोच दुर्योधन सोच, मिला क्या?जलाकर ज्वाला काम,क्रोध,मद,लोभ,अहंकी निर्दोषों का ...
मेरी रब हो…
कविता

मेरी रब हो…

राजेन्द्र कुमार पाण्डेय 'राज' बागबाहरा (छत्तीसगढ़) ******************** सोनू! सोनू! सोनू! तुम हो तुम जब से तुम आई जीवन में मेरी तो जिंदगी ही बदल गई एक ख्वाब था दिल में दिमाग में उस हसीन ख्वाब की हकीकत हो तुम वीरान सी जिंदगी की हसीं बहार हो तुम ये दिल जिसे अपना मानता है वो हो तुम मेरी जिंदगी की हर सवाल का जवाब हो तुम मेरे जुबां पे आई वो हर अल्फाज हो तुम मेरे हर उन अल्फाजों की मतलब हो तुम आसमान से उतरी हुई कोई परी हो तुम मेरे सुने दिल को खुशियों से भरने वाली हो तुम मेरे हर एक सवालों की जवाब हो तुम कायनात की एक दिलकश परी हो तुम मेरे दिल को जो राहत दे सके वो सुकून हो तुम पथरीले रास्तों से निकली मीठे झरना हो तुम मेरी हर कविता की हर शब्द हो तुम उतरती हुई संध्या की मीठी मल्हार हो तुम सुनहरी सुबह की आभासिक्त किरण हो तुम सावन की रिमझिम रिमझिम बारिश हो तुम जेष्ठ की झिलमिलाती ...
नजा़रा
कविता

नजा़रा

मनीष कुमार सिहारे बालोद, (छत्तीसगढ़) ******************** क्या दिलचस्प नजा़रा है, घर नदी के किनारा है। ढलती सुरज की रक्त किरण से, सारा घर उजियारा है।। मानो घर में दीप प्रज्जवलित, उस सा घर चमकाया है। तट पर बैठे पथिक के मन में, छोटा-सा मुस्कारा है।। मानो उस मुस्कान के पाछे, ये सारा का सारा नज़ारा है। क्या दिलचस्प नजा़रा है, क्या दिलचस्प नजा़रा है।। पंछी सुर में तान भर रही, नदिया छन छन छपक चल रही। दो हंसो का जोड़ा संग में, ऊंचे गगन में तान भर रही।। देख जुगल दो हंसो को, मन में ख्वाबों का छाया है। बीती पल वो याद आ रही, जो पंथि संग गुजारा है। क्या दिलचस्प नजा़रा है, क्या दिलचस्प नजा़रा है।। हरीयाली ना पुछो यहां की, हर एक प्यारा प्यारा है। सुगंध युक्त पवमान यहां की, पल पल बहनें वाला है।। आओ तुम भी सांथ मे मेरे, तर जाये इस दरिया पे। सुन्दर जग की रचना करके, र...
फूल कहीं भी खिलें, महकते ही हैं।
कविता

फूल कहीं भी खिलें, महकते ही हैं।

श्रीमती विभा पांडेय पुणे, (महाराष्ट्र) ******************** हज़ार पाबंदियों में रख लो, चाहे बेड़ियों में जकड़ दो। खिलने के बाद रौंदने की चाह भी रख लो। मगर यह तो प्रकृति का नियम है, फूल कहीं भी खिलें, महकते ही हैं। सुबह की रोशनाई चुरा लो उनसे, शाम की हंँसी अँगड़ाइयाँ भी छुपा लो। रात की चांँदनी भी न बिखरने दो, लाख ताले लगा रख दो जलता दीप उसमें, पर दीप जले तो, उजाले होते ही हैं। जिंदगी कई इम्तहान लेती है। कभी हंँसाती है, तो कभी रुलाती है। कभी कई साथ देते, तो कई छोड़ते हैं, पर आदत है अपनी, सबको पुकारते हम आवाज़ लगाते ही है। इस राह में तुम साथ दो तो बहुत अच्छा। और गर चल दो, साथ ना दो, तो भी अच्छा। अकेले चलने की तो आदत है, हम रुकेंगे नहीं चाहे कैसा भी मौसम हो इन आँखों में जीत जाने के सपने हमेशा सजते ही हैं। परिचय :- श्रीमती विभा पांडेय शिक्षा : एम.ए. (हिन...
मैं हिंदुस्तान हूं!
कविता

मैं हिंदुस्तान हूं!

संजू "गौरीश" पाठक इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** मैं हिंदुस्तान हूं यारों, कहानी खुद सुनाता हूं। पुराना है बड़ा इतिहास, यह तुमको मैं बताता हूं।। यहां हर धर्म जाति का, उचित सम्मान होता है । हिमालय ताज है मेरा, चरण सागर भी होता है।। चले आए हूण, शक, तुर्क, न थे मंगोल भी पीछे। कुटिल अंग्रेज और मुगल भी ना थे इनसे कहीं पीछे।। विभाजित कर किया शासन, चलायीं नीतियां अपनी। सुनिश्चित हो गया था अब, इन्हीं की रोटियां सिंकनी।। सहे सब ज़ुल्म, अत्याचार, हुयी फिर खत्म सहनशक्ति। लगा शोणित उबलने फिर, जाग उठी देशभक्ति।। किया संघर्ष वीरों ने, कफन फिर बांधकर सिर पर। शहादत भी पड़ीं देनीं, मुझे भी रक्तरंजित कर।। किया दो सौ बरस शासन, चले बुद्धू लौट घर को। संभालो अब हिफाजत से, शपथ है आज तुम सबको!! परिचय :- संजू "गौरीश" पाठक निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश घोषणा पत्र...
अरुण यह मधुमय देश हमारा था
कविता

अरुण यह मधुमय देश हमारा था

अमिता मराठे इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** छंद मुक्त कविता सृष्टि के दैवी आदिकाल में, देवी-देवताओं का राज्य था। सुख, शान्ति, समृध्दि विचरे, धरातल स्वर्ग सा गौरवमय था। अरुण यह मधुमय देश हमारा था। यहां ऋषि मुनियों का बसेरा, महान भूमि पर संतों का डेरा। भक्ति, ज्ञान, वैराग्य, तप, श्रध्दा, त्याग, धैर्य, निष्काम, भावना। अरुण ऐसा मधुमय देश हमारा। उज्वल धरा पर उदित हुए, जन नायक, जगतवंद महात्मा। लोककल्याण के परम साधक, सात्विक पावन जीवन प्यारा। अरुण यह मधुमय देश हमारा। एक जाति, एक धर्म, एक भाषा, चहूं ओर पवित्रता का राज्य था। विकार मुक्त, निर्विकारी दशा का, सत्य, स्वतंत्र, स्वराज्य अधिकार था। अरुण यह मधुमय देश हमारा था। एकमत, एकरस, एकता का भाव, व्यक्ति समाज पूर्णता में प्रसन्न था। लोकोदय के ऊंच लक्ष्य से परस्पर, भारत भू का जीवन मंगल प्रेरित था अरुण यह म...
मां भारती
कविता

मां भारती

निरुपमा मेहरोत्रा जानकीपुरम (लखनऊ) ******************** तेरी माटी में मां हम सब, खेल कूद कर बड़े हुए । तेरा पौष्टिक अन्न ग्रहण कर, हष्ट-पुष्ट बलवान हुए । अब मेरी बारी मां तेरा, कर्ज चुकाना बाकी है; कुछ कर्ज चुकाना बाकी है, कुछ फर्ज निभाना बाकी है। स्वच्छ गगन हो, शुद्ध वायु हो, निर्मल जल की धारा हो; धानी आंचल लहराता हो, सोंधी सुगंध माटी की हो। इन विभूतियों को सहेजकर रखने की मेरी बारी है, क्योंकि कुछ कर्ज चुकाना बाकी है, कुछ फर्ज निभाना बाकी है। शुद्ध आचरण का स्वामी, भारत का हर एक बालक हो; देश भक्ति से भरा हुआ, मां वंदन का मतवाला हो। सभ्य संस्कृति को संजोकर रखने की मेरी बारी है, क्योंकि कुछ कर्ज चुकाना बाकी है, कुछ फर्ज निभाना बाकी है। विश्व गुरु की पदवी पाए, जग में तेरा मान बढ़े; धरा से अम्बर तक लहराए, 'जै भारती' हर लाल कहे। अपने तिरंगे को शिखर तक ल...