सरल कहानी है
सरला मेहता
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
२२१ १२२२ २२१ १२२२
डा डा र ड रा रा डा
डा डा र ड रा रा डा
ई काफ़िया, है रदीफ़
धुन - इस मोड़ से जाते हैं कुछ सुस्त कदम रस्ते
सरल कहानी है
सरकार इनायत हो
दरकार हमारी है
हर दिन यह दावत हो
इज़हार हमारी है
ये महफ़िले अपनी
नायाब करिश्मा है
आदाब करें तुमको
तक़दीर शुमारी है
तुम कुछ न कहो तो भी
हर बात इशारा है
तस्वीर बसी दिल में
कसमें हम खाई हैं
तेरे खत पढ़ती हूँ
रो रोकर सोती हूँ
क्यूँ ख़्वाब न देखूँ मैं
ये सरल कहानी है
परिचय : सरला मेहता
निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्री...