शिक्षक का ज्ञान
रूपेश कुमार
चैनपुर (बिहार)
********************
ज्ञान का सागर हैं शिक्षक,
महासागर हैं शिक्षक,
जीवन का मान हैं शिक्षक,
सृष्टि का अवतार हैं शिक्षक।
हमें ज्ञान की ज्योति देते हैं,
हमें नवज्योति दिखाते हैं,
विज्ञान प्रौद्योगिकी कला को सिखाते हैं,
हमें माता-पिता से ऊंचा पद प्रतिष्ठा देते हैं।
सृजन के सृजन से,
हमें चलना सिखाते हैं,
हमें अंधेरों से,
रोशनी की राह दिखाते है ।
ब्रह्मा का रूप तुम-कों मैं,
हमेशा दिल से देते हैं,
शिक्षक सृजन है सृष्टि का,
पूरा विश्व मानता हैं।
परिचय :- रूपेश कुमार छात्र एव युवा साहित्यकार
शिक्षा : स्नाकोतर भौतिकी, इसाई धर्म (डीपलोमा), ए.डी.सी.ए (कम्युटर), बी.एड (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी !
निवास : चैनपुर, सीवान बिहार
सचिव : राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य स...