नव वर्ष सदा मंगलकारी हो
सीमा तिवारी
इन्दौर (मध्य प्रदेश)
********************
नव वर्ष सदा ही मंगलकारी हो।
प्रकृति में हरा भरा उल्लास रहे।
फूलों में भीनी भीनी सुवास रहे।
फसलों में सोने सी उजास रहे।
मौसम की बयार हितकारी हो।
नव वर्ष सदा ही मंगलकारी हो।
हर एक शरीर रोगों से मुक्त रहे।
मन अच्छी आदतों से युक्त रहे।
जीवन स्नेह प्रेम से संयुक्त रहे।
दूर हर आपदा हर बीमारी हो।
नव वर्ष सदा ही मंगलकारी हो।
सद् ज्ञान विज्ञान का प्रचार रहे।
संस्कृति संस्कारों का प्रसार रहे।
अज्ञानता-अमानुषता पर प्रहार रहे।
जीवन हर प्राणी का सुखकारी हो।
नव वर्ष सदा ही मंगलकारी हो।
हर मन में अपनत्व के भाव रहे।
दूर सदा अंहकार ईर्ष्या दुर्भाव रहे।
यशता सुखता के लिए समभाव रहे।
हर एक जीवन ही शुभकारी हो।
नव वर्ष सदा ही मंगलकारी हो।
परिचय :- सीमा तिवारी
शिक्षा : एम एस सी (गणित) और बी एड
निवास : इन्दौर (मध्यप्रद...