Wednesday, March 12राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

खेलो रंग से होली
कविता

खेलो रंग से होली

डॉ. अखिल बंसल जयपुर (राजस्थान) ******************** मदमाता ऋतुराज है आया, खेलो रंग से होली, रंग-गुलाल लगादो तन से, बन जाओ हमजोली। पूनम का तुम चांद प्रियतमा, जाग उठी तरुणाई, पागल पलास नित दहक रहा है, कोयल कूकी भाई। सखी-सजन का प्यार अनोखा, दखल न उसमें भाए, ऐसा रंग लगे गालों पर, कभी न मिटने पाए। तन यौवन नित बहक रहा है, ऋतु बसंत निराली, जो बगिया सुरभित हो गाती, तुम हो उसके माली। महक रहा है सारा उपवन, भ्रमर फूल पर मरता, आओ खेलें हिलमिल होली, तू क्यों इतना डरता। देवर-भाभी, सखी सजन सब, पिचकारी रंग भरते, 'अखिल' जगत में भातृ भाव हो, यही संदेशा कहते। परिचय :- डॉ. अखिल बंसल (पत्रकार) निवासी : जयपुर (राजस्थान) शिक्षा : एम.ए.(हिन्दी), डिप्लोमा-पत्रकारिता, पीएच. डी. मौलिक कृति : ८ संपादित कृति : १७ संपादन : समन्वय वाणी (पा.) पुरस्कार : पत्रकारिता एवं साहित्यिक क्षेत्र ...
लो आ गई होली
कविता

लो आ गई होली

प्रभात कुमार "प्रभात" हापुड़ (उत्तर प्रदेश) ******************** लो आ गई होली मन में है उल्लास दिलों मे भरा उत्साह आओ हम सब खेलें होली। लो आ गई होली हर घर-आँगन गाँव-मढैया होली गावें हर गाँव गवैया वृंदावन की कुंज गलिन में प्रेम रंग में रंगकर होली खेलें रास रचैया भक्ति रस में डूब-डूबकर आओ हम सब खेलें होली। लो आ गई होली गाँव-नगर चौपाल-क्लब आ गए बालम और कुमार भांग खुमार, रंग, गुलाल बोला सबके सर चढ़कर होली के रंगों में रंग कर आओ हम सब खेलें होली। "लो आ गई होली" क्या हिन्दू क्या मुस्लिम क्या सिख-इसाई मनमुटाव द्वेष बुराई भुला कर दुनिया को भाईचारे की राह दिखा कर मानवता के रंग में रंगकर आओ हम सब खेलें होली। लो आ गई होली बच्चों की पिचकारी रंगों से भरे गुब्बारे जीवन में भर रहे रंग बारम्बार विविध रंगों से विद्यमान आओ हम सब खेलें होली। लो आ गई होली एक अन...
कपड़े काट बनाता है दिल
कविता

कपड़े काट बनाता है दिल

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** कपड़े के टुकड़ों के जैसा, कोई दिल सिल पाता। ऐसा कारीगर दुनिया में, कहीं मुझे मिल जाता। कपड़े काट,बनाता है दिल, फिर आपस में जोड़े। छोटा-बड़ा बने जैसा भी, पर उसको ना तोड़े। बड़े प्यार से इन्हें बनाता, मन ही मन खुश होता। ये दिल सबको मोहित करते, दादा हो या पोता। कपड़े का दिल नहीं धड़कता, फिर भी प्यारा लगता। इन्हें देखकर हर इंसा के, उर मैं प्यार पनपता। इनमें रक्त नहीं बहता है, धड़कन भी ना होती। इनमें प्यार नहीं होता है, नहीं भावना होती। फिर भी कपड़ों के नाजुक दिल, मन को अच्छे लगते। इन्हें देख कर मधुर प्यार के, भाव हृदय में पगते। अब सोचो ऊपर वाले ने, दिल अनमोल बनाया। नादाँ तू अनमोल रत्न की, कीमत समझ न पाया। तू कठोर,मिथ्या वाणी से, दिल के टुकड़े करता। कर अधर्म तू सब को मारे, बिना मौत...
हम राजस्थानी
कविता

हम राजस्थानी

इंद्रजीत सिहाग गोरखाना नोहर (राजस्थान) ******************** हम सबसे सच्चे सबसे अच्छे वो राजस्थानी हैं, हम गोगानवमी को गोगामेड़ी में जाकर बजाते टन्नी हैं। हम देवनारायण जी की फड़ सबसे लम्बी बताते हैं, हम पाबूजी की फड़ सबसे छोटी पढ़ाते हैं। हम रामदेव जी के रामदेवरा में धोक लगातें हैं, हम उस तेजाजी की लीलण सी धूम मचाते हैं। हम करणी माता के वो सफेद काबा कहलाते हैं , हम जीण माता का सबसे लम्बा गीत गाते हैं। हम शीतला माता के बास्योङा का भोग लगाते हैं, हम उस सुगाली माता के वंशज हैं जिसको क्रांति का योग बताते हैं। हम उस खाटूश्याम के सेवक हैं जो शिश के दानी हैं, हम सबसे सच्चे सबसे अच्छे वो राजस्थानी हैं। हम उस हल्दी घाटी की मिट्टी से तिलक सजाते हैं, हम दुश्मन को सूरजमल सी झलक दिखलाते हैं। हम राव जोधा के जोधपुर को बसाने वाले हैं, हम सबको पुष्कर झील दिखाने वाले हैं। हम ...
पत्थरों के शहर में
कविता

पत्थरों के शहर में

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** बात पत्थरों की चली। पत्थरों के शहर में हर इंसान ... पत्थर। हंसता-बोलता, रोता-खेलता हर इंसान..... पत्थर। और दुनिया बनाने वाला इंसान का भगवान ...पत्थर। बात पत्थरों की चली.... सब था पत्थर। इंसानियत को दरकिनार करते कुछ किरदार..... पत्थर। अपनों की ठोकरों में आयें कुछ मतलबी वफादार..... पत्थर। बन बैठे सिपाहसालार धर्म और समाज के कुछ अमूल्य.... पत्थर। बात पत्थरों की चली। पत्थरों के शहर में हर इंसान ... पत्थर। पत्थरों के हर शहर का हर मकान..... पत्थर। वक्त की चक्की में पिसता हर आम-खास....पत्थर। दिल कहाँ है... उसकी जगह गढ़ा है कबरिस्तान -सा....पत्थर। बात पत्थरों की चली। पत्थरों के शहर में हर इंसान ... पत्थर। हंसता-बोलता, रोता-खेलता हर इंसान..... पत्थर। और उसी दुनिया को बनाने वाला इंसान का भगवान ......
माँ की याद
कविता

माँ की याद

कुंदन पांडेय रीवा (मध्य प्रदेश) ******************** छोटा घर था पर हम खुश थे और संग सभी का साथ रहा। घर बढ़ा हुआ तुम चली गई कोई भी ना अब खास रहा। सब छूट गया अब कुछ न बचा सर पर तेरा ना हाथ रहा। तब दिन थे हर क्षण मस्ती के हम कितना मौज उड़ाते थे। तुम भूल गई क्या हे जननी तुझ संग ही हम मुस्काते थे। तेरे जाने से ओ माता सारी दुनिया बीरानी है। हंसने की कोई वजह नहीं अब बस आंखों में पानी है। मां तुम्हें पता है! अब पापा होली पर रंग ना लाते हैं। ना ही अब रावण जलता है न दीपावली मनाते हैं। ना ही बटते पेडे़ घर-घर ना खील बताशे आते हैं। अब साथ नहीं सब बसते हैं सूने में ही सब हंसते हैं। बस काया है मन और कहीं सांसो का ना अब बास रहा। जीवन की सारी अभिलाषा अंदर ही अंदर ठिठक गई। तेरी बेटी तुझ बिन ऐ माँ चुपचाप खड़ी बस सिसक रई। परिचय :-  कुंदन पांडेय ...
रंगीला प्रयास
कविता

रंगीला प्रयास

नवनीत सेमवाल सरनौल बड़कोट, उत्तरकाशी, (उत्तराखंड) ******************** प्रिय! पाठक मेरी काव्यपुकार तेरा स्वागत करती बारम्बार अभ्यास हमारा, मुझे देता सीख प्रयास से विमुख माँगता भीख प्रयास कराए हासिल निपुणता आदत से ही काहिल बिगड़ता नियमित प्रयास सीखाता सीख प्रयास से विमुख माँगता भीख दृढ़ लगन से श्रम जो किया बनती नारी भी तो सिया शब्द ही तो है जो करता चीख प्रयास से विमुख माँगता भीख करत-करत लगातार अभ्यास जड़मत होत सुजान की आस कबीर भी दे गए अद्भुत सीख प्रयास से विमुख माँगता भीख प्रयास सफलता में अनुपम नाता बिन अभ्यास नहीं भाग्य विधाता नहीं आता कुछ तू करके सीख प्रयास से विमुख माँगता भीख परिचय :- नवनीत सेमवाल निवास : सरनौल बड़कोट, उत्तरकाशी, (उत्तराखंड) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ले...
अल्हड़ गोरी है शरमाई
गीत

अल्हड़ गोरी है शरमाई

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** काम-वाण मारे अनंग ने, अल्हड़ गोरी है शरमाई। गदराया यौवन कहता है, धरती पर पसरी फगुनाई।। मधुकर कर में रंग छुपाए, सुमन गाल पे छाई लाली। चंचल तितली झूम रही है, हँसती है गेहूँ की बाली।। प्रीति पलाशी ओढ़ चुनरिया, आई छत प्रणयी इठलाती। कजरारी आँखें फगुनारी, चले षोडशी भी बलखाती।। ढोल-मृदंग चंग बजते हैं,सुन कर बौराई अमराई। ठुमुक रही बागों में कोयल, हिरणी मस्त कुलाँचे भरती। प्रेम-गीत गुलमोहर गाता, तन-मन सरसों मोहित करती।। यौवन है छाया धरती पर, मधुमय चुम्बन देता महुआ। श्वासों में घुलता फागुन है, बहकी-बहकी सी है पछुआ।। अंतस् में खिलता सेमल है, हुई तरंगित है अँगनाई। फागुन की मस्ती में डूबे, जन-जन मार रहे पिचकारी। भीगी गोरी की चोली है, खिली प्रीति की अब फुलवारी।। ललचाता है काम देव भी, देख मदिर सतरंगी होली। भंग-व...
भारत की विरासत
कविता

भारत की विरासत

आशीष प्रवीण पंचोली अमझेरा धार (मध्यप्रदेश) ******************** भारत की विरासत हमें प्यारी है, झलकती जिसमे भारतीय संस्कृति हमारी है! सवेरे उठ माता-पिता के चरण वंदन हम करते है, छोटो को प्यार-मान सम्मान हम देते है! संस्कारो की यह भूमि बतलाती कई कहानी है, झलकती जिसमें भारतीय संस्कृति हमारी है! भारत की विरासत हमें प्यारी है !! वेद पुराणो का यहाँ आचरण किया जाता है, यहाँ नारी को सीता बालक को राम कहा जाता है! बहती नदियो की धारा यहाँ आस्था के दीप जलाती है, झलकती जिसमें भारतीय संस्कृति हमारी है! भारत की विरासत हमें प्यारी है !! उत्तर मे बसा हिमालय नया रूप सजाता है, त्योहारो को यहाँ मिल जुलकर मनाया जाता है! बोली यहाँ प्रेम, स्नेह, मर्यादा की भाषा सिखलाती है, झलकती जिसमें भारतीय संस्कृति हमारी है! भारत की विरासत हमें प्यारी है !! इतिहास हमारा विरासते काई ...
याद किए जायेंगे
हास्य

याद किए जायेंगे

सुधीर श्रीवास्तव बड़गाँव, गोण्डा, (उत्तर प्रदेश) ******************** बहुत दिनों से सोच रहा हूं मैं भी एक राजनीतिक पार्टी बना लूं सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री भैया को अपना राजनीतिक गुरु बनाकर उन्हीं की पार्टी से गठबंधन भी कर लूं। सरकार बनी तो मंत्री बन ही जाऊंगा। फिर तो अपने भी वारे न्यारे होंगे लालबत्ती के साथ भ्रष्टाचार, घोटाले दोनों हाथ करेंगे। वैसे तो मुझे जैसे ईमानदार कभी पकड़ में नहीं आयेंगे पकड़ गए तो भी गम नहीं तिहाड़ जाकर भी मंत्री पद की सुख सुविधा और भौकाल से लुत्फ उठाएंगे भैया मुख्यमंत्री होंगे, वे थोड़ी हटायेंगे। उनकी छत्रछाया में रहकर राजनीति के सारे दांवपेंच भी सीख ही जायेंगे। सुख से जीवन जीने के सब हथकंडे सीख जाएंगे अपनी तीन पीढ़ियों की सुख सुविधा का इंतजाम काली कमाई से तो कर पायेंगे। हर चुनाव में किसी न किसी से गठबंधन कर विधानसभा त...
हरी-हरी बालियाँ
कविता

हरी-हरी बालियाँ

डॉ. कोशी सिन्हा अलीगंज (लखनऊ) ******************** हरी-हरी सी मधुरिम ये बालियाँ खिली धरा की हैं रोमावालियाँ अनाज की सोंधी महक इनमें हैं हर होंठ की खुशी है फूलोंवालियाँ धरा की स्वर्णिम आभा इनसे हैं आकाश की ओर बढती ये बालियाँ हवा के संगीत संग डोलती झूमती नृत्य कर रही हैं ये घुंघरूवालियाँ सूरज की चमक से चमकेंगी ये यही तो हैं घर-घर की खुशहालियाँ। परिचय :- डॉ. कोशी सिन्हा पूरा नाम : डॉ. कौशलेश कुमारी सिन्हा निवासी : अलीगंज लखनऊ शिक्षा : एम.ए.,पी एच डी, बी.एड., स्नातक कक्षा और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापन साहित्य सेवा : दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में काव्य पाठ, विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में गद्य, पद्य विधा में लेखन, प्रकाशित पुस्तक : "अस्माकं संस्कृति," (संस्कृत भाषा में) सम्मान : नव सृजन संस्था द्वारा "हिन्दी रत्न" सम्मान से सम्मानित, मुक्तक लोक द्वारा चित्र मंथन...
कन्या भ्रूण हत्या – एक अभिशाप
कविता

कन्या भ्रूण हत्या – एक अभिशाप

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, (मध्य प्रदेश) ******************** भ्रूण हत्या अब नहीं, बंद करो यह पाप। वक़्त दे रहा है हमें, तीखा-सा अभिशाप।। कन्या का है जन्म शुभ, सोचो-समझो आज। क्यों सोता है नींद में, दानव बना समाज।। कन्याएँ मिटती रहीं, तो सब कुछ हो नाश। जागे अब तो सभ्यता, लेकर चिंतन, काश।। भ्रूण हत्या मूर्खता, बहुत बड़ा अविवेक। अब जागे इंसानियत, ले विचार सत्,नेक।। नारी यूँ घटती रही, तो बिगड़े अनुपात। तब आना तय, साँच यह, गहन तिमिर की रात।। पुत्र और बेटी सदा, होते एक समान।। किस मूरख ने कह दिया, बेटा ही कुल-शान।। कन्याएँ जब जन्म लें, पढ़कर हो उत्थान। दोनों कुल की शान बन, पूर्ण करे अरमान।। कन्या को यूं मारना, हैवानों का काम।। होगी भाई इस तरह, असमय काली शाम।। अब सँभलो,जागो अभी, गाओ मंगलगीत। तभी उजाले को सभी, लेंगे हँसकर जीत।। यही कह रहा आज तो, 'शरद' क...
विज्ञान
कविता

विज्ञान

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** खरी-खरी कहता है विज्ञान, अफवाहों को, मिथकों को, गलत साबित कर मिटा देता है विज्ञान, मानव की हर जरूरत को आसान बना देता है विज्ञान, तभी तो विज्ञान को बढ़ावा देने की बात करता है हमारा संविधान, इसके बिना हमेशा अधूरा है इंसान, जीवन के हर पल से जुड़ा है विज्ञान, लोक परलोक को गलत साबित करता है, तभी सुदूर ग्रहों पर मानव पांव धरता है, बुध, शुक्र, शनि, बृहस्पति, धरा और चांद, बताओ कहां नहीं पहुंचा विज्ञान, पाखंडों की पोल खोलता, सच्चाई की बोल बोलता, जमीं पर, आसमां पर, जल पर, इससे सुधरा सबका स्तर, मानव की धूर्तता देखिए विज्ञान के द्वारा ही विज्ञान को कोसता है, वर्ना सबको पता है, पाखंड इंसानों को किस कदर नोचता है, फर्जी बाबाओं की ओर भाग रहा इंसानी भीड़ बेकाबू, विज्ञान के घालमेल से जो चलाता है अपना...
ऐ जिन्दगी
कविता

ऐ जिन्दगी

आयुषी दाधीच भीलवाड़ा (राजस्थान) ******************** कहना है तुमसे बहुत कुछ, कहाँ से शुरू करू नही पता, कुछ तुम कहो, कुछ मै कहु, ऐ जिन्दगी, कुछ तो बता। वक्त का पता ना चला कब बीत गया, मेने तो अभी तुम्हे देखा भी ना था, वक्त का बीता हुआ पहर, फिर से ना आयेगा ये पता है मुझे, फिर भी ऐ जिन्दगी कुछ तो बता। ख्वाहिशो ने ख्वाहिश की तुझसे मिलने की, पर तुझसे मिलने का फासला बहुत लम्बा था, तेरे बिना मै कुछ नही, मेरे बिना तुम नही। ऐ जिन्दगी कुछ तो बता। हर वो लम्हा याद है मुझे, जब तुमने मुझे पुकारा था, वो पल अब यादो के झरोखे मे सिमटे है, अब तो उन पलो को याद करके केवल मुस्कुराना है, ऐ जिन्दगी कुछ तो बता। आखो मे सपना है, दिल मे अरमान है, उसे पुरा करना तेरा काम है, क्योंकि तुम ही मेरी जिन्दगी हो। ऐ जिन्दगी कुछ तो बता। परिचय :-  आयुषी दाधीच शिक्षा : बी.एड, एम.ए. हिन्दी निवास...
जी भर कर जीने दो
कविता

जी भर कर जीने दो

विजय गुप्ता दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** कष्ट बेचारा सीधा सादा, उसे दुख दे लेने दो। नखरे होते खुशियों के, जी भर कर जीने दो। माना सुख-दुख दोनों, बिना तैयारी के आते दोनों को ही वहन करने, निभनेवाले हों नाते कंटकमय पथ में ही, साहस राहत खुद लाते डर के आगे जीत सूत्र, हे! मानव पनपने दो कष्ट बेचारा सीधा सादा, उसे दुख दे लेने दो। नखरे होते खुशियों के, जी भर कर जीने दो। कच्ची माटी का घड़ा, या कच्ची उमर के लोग सहन_शक्ति के बाहर, प्रबल हो जाता संयोग अंतर्मन मजबूत सदैव, पड़ता पस्त शोक रोग दुख संतप्त देखकर, कुछ को खुश हो लेने दो कष्ट बेचारा सीधा सादा, उसे दुख दे लेने दो। नखरे होते खुशियों के, जी भर कर जीने दो। सागर मंथन इतिहास, अमृत जहर बटवारा स्वजन संग लुटता सुख, बेबस दुख ही हारा पहचाने ही अनजाने से, कन्नी काटता बेचारा सुख खुशी के मार्ग कम, दुख राहें मचलने दो कष्ट ...
नटखट कान्हा बीच डगर
गीत

नटखट कान्हा बीच डगर

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** नटखट कान्हा बीच डगर, करता बरजोरी। डूब रही है श्याम रंग, ब्रज की भी छोरी।। शोर मचाती निकली है, मस्तों की टोली। कान्हा मारे पिचकारी, भीग गयी चोली। रंग की फुहारें चलतीं, जैसे हो गोली।। तन मन भी भीगा राधे, कैसी ये होरी। प्रेम रंग डालें कान्हा, छाईं है लाली। राधे मदहोश रंग में, मीरा मतवाली।। चुपके से आती ललिता, है भोली भाली। हँसी ठिठोली करतीं सब ब्रज की तो गोरी।। मनहर मूरत मोहन की, जादू है डाला। चंचल चितवन कान्हा के गले मणिक माला।। छैल छबीला रसिया है, गोकुल का ग्वाला। मोहित ब्रज की हैं बाला, पकड़ गई चोरी। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : स्व. हरि मोहन पाठक पुत्र : सौरभ भट्ट पुत्र वधू : डॉ. प्रीत...
मां बिन घर
कविता

मां बिन घर

डॉ. भगवान सहाय मीना जयपुर, (राजस्थान) ******************** मां बिन घर का माहौल अजीब था। आंगन में दरार और दालान उदास था। छत से भी उदासियां टपकती दिखीं, मुंह बाए खड़ा दरवाजा सुनसान था। ओ मां! तेरी कमी इस कदर खली की, तेरे घर का तो ज़रा - ज़रा परेशान था। परिवार में बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर एक से नेह आत्मिक लगाव था। दरवाजे बंधी गौरा गाय समझती थी, तेरे हाथों को चाटने में अमृत स्नेह था। आंगन में चहकती गौरैया जानती थी, तेरे कदमों में ममता का दाना पानी था। आप अनपढ़ होकर भी पढ़ लेती थी, बाबूजी की आंख अभावों का सागर था। बस यादें खूंटी पर टंगी ओढ़नी मां की, यही आंसू समेटता वात्सल्य भरा पल्लू था। कैसे मेरी मां के अपरिमित ममत्व से, चूल्हा चौका खेत खलिहान सरोबार था। मां जताई नहीं दुःख दर्द थकान सिकन, बस उसे परिवार की खुशियों से सरोकार था। परिचय :- डॉ. भगव...
जिन्दगी को थोड़ा आसान बनाते है
कविता

जिन्दगी को थोड़ा आसान बनाते है

कु. आरती सिरसाट बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) ******************** जिन्दगी को थोड़ा आसान बनाते है...! आओं गमों को थोड़ा हँसना सिखाते है...!! ख्वाब एक नया सजाते है...! आओं चाँद को इशारा करके जमीन पर बुलाते है...!! मन के भीतर की छवि को आईने में दिखाते है...! आओं तुम्हें तुम्हारी शक्सियत से मिलाते है...!! दुनिया की कुछ रीतों को निभातें है...! वधू के साथ दूसरे तोल पर पिता की बेबसी को बिठाते है...!! बिखरे नातों के बीच प्रेम की एक गाँठ बाँधते है...! मन के सारे गीले शिकवे भुलाते है...!! बीना मौहब्बत के है ये दुनिया कब्र सी...! आओं मिलकर इस जगत को प्रेममय बनाते है...!! जिन्दगी को थोड़ा आसान बनाते है...! आओं इसे अपनी उँगलियों पर नचाते है...!! परिचय :- कु. आरती सुधाकर सिरसाट निवासी : ग्राम गुलई, बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि...
बहारों से कह दो
कविता

बहारों से कह दो

विवेक नीमा देवास (मध्य प्रदेश) ******************** मुदित हो रही वसुधा रानी ढल चली देखो शिशिर चली बयार बसंती कोमल गीत गाए नवल मिहिर। फागुन का आगाज है मौसम ने ली अंगड़ाई पीली सरसों भी इठलाती वासंती ऋतु आई। मुस्काकर वसुंधरा ने धरा है अदभुत रूप फिर आए है सबको रिझाने देखो! ऋतुओं के भूप। गुल से रोशन होंगे सारे गुलशन हो या आँगन प्रीत का रंग चढ़ेगा सब पर प्रियतमा हो या साजन। बहारों से कह दो तुम अब भरने दो परवाज़ जी लेने दो थोड़ी खुशियाँ बन कुदरत हमराज।। परिचय : विवेक नीमा निवासी : देवास (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बी कॉम, बी.ए, एम ए (जनसंचार), एम.ए. (हिंदी साहित्य), पी.जी.डी.एफ.एम घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपन...
कैसी ये प्रीत है
कविता

कैसी ये प्रीत है

प्रमेशदीप मानिकपुरी भोथीडीह, धमतरी (छतीसगढ़) ******************** प्रीत की बड़ी अनोखी बंधन है रब की बनाई कैसी आबंधन है जग से निराली कैसे ये रीत है दो अनजानों मे कैसी ये प्रीत है क्या अहसास और इम्तिहान है रब से की दुआ की पहचान है दिलों मे बजती कैसी संगीत है दो अनजानों मे कैसी ये प्रीत है जाति, धर्म से भी ऊँचा नाम है स्व बंधन, जग से क्या काम है मर मिटे एक दूजे पर ये रीत है दो अनजानों मे कैसी ये प्रीत है दूर रहकर भी आसपास लगे हर पल दिल को जो खास लगे प्यासे दिलो मे अनबुझी प्रीत है दो अनजानों मे कैसी ये प्रीत है सबसे ऊपर है मुहब्बत का नाम जिसकी लगा ना सके कोई दाम मुहब्बत तो पूर्व जन्म की प्रीत है दो अनजानों मे कैसी ये प्रीत है परिचय :- प्रमेशदीप मानिकपुरी पिता : श्री लीलूदास मानिकपुरी जन्म : २५/११/१९७८ निवासी : आमाचानी पोस्ट- भोथीडीह जिला- धमतरी (छतीसगढ़) संप्रति...
वसंत की बहार
कविता

वसंत की बहार

संजय कुमार नेमा भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** वसंत की बहार, रंगो की फुहार, गुलाल की वर्षा खुशियों की बौछार। चंदन की खुशबू , अपनों का प्यार होली का त्योहार। होली के रंगों में रंगे हम। खुशियों का त्योहार है, अपनत्व पन के गीतों से रिश्तौं में, घुल जाये प्यार का गुलाल। चारों और गुलाल उड़े, कभी प्रेम का रंग न छूटे। दिलों से मिलने का त्योहार आया। सदा खुश रहें अपनों के संग। प्यार के रंग से भरो पिचकारी। रंग न जाने जात पात की होली। हर गालों में गुलाल लगे गुजिया पकवानों संग थाल सजे। गली-गली भांग घुटे अपनों का प्यार देख, चांद से चांदनी बोली, खुशियों से भरी रहे सबकी होली। दिलों को मिलाकर गले से लगाकर बसंत की बयार चले अपनों के प्यार को प्यार से रंग दो यही है होली। दूरियां, नाराजगी मिटाने की यही है होली। परिचय :- संजय कुमार नेमा निवासी : भोपाल (मध्...
नव चेतना का गीत
कविता

नव चेतना का गीत

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, (मध्य प्रदेश) ******************** जागो अब तो सारे लोगो, उजियारा वर लो। बीती बातें दूर करो अब, तिमिर सकल हर लो।। नए सोच को धारण कर लो, मन को अब मोड़ो। अंधी बातें, विश्वासों की, जंज़ीरें तोड़ो।। रुग्ण सोच से कुछ ना होगा, अच्छे को भर लो। बीती दूर करो अब, तिमिर सकल हर लो।। जाति, धर्म के बंधन तोड़ो, जागो सब जागो। नए सोच से नया सवेरा, सच से ना भागो।। सभी कुरीति तज दो अब तो, पावनता भीतर लो। बीती बातें दूर करो अब, तिमिर सकल हर लो।। पतन बहुत होता आया है, अब बढ़ना होगा। रूढ़ि हर अभिशाप बनी है, अब लड़ना होगा।। कर्मकांड, पाखंड सभी जो, तजकर सुख भर लो। बीती बातें दूर करो अब, तिमिर सकल हर लो।। थोथी बातें, परंपराएँ, सबको दूर हटाओ। झांसे बहुत मिले हैं हमको, अब धोखा ना खाओ। दूषित है परिवेश आज तो, उड़ने को पर लो। बीती बातें दूर क...
यों इल्ज़ाम लगाना ठीक नहीं
कविता

यों इल्ज़ाम लगाना ठीक नहीं

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** तेरा हमें यों अपनी, बेरूख़ी दिखाना ठीक नहीं, हमारी फ़िक्र में अपना, दिल जलाना ठीक नहीं, हमनें झेले हैं रास्तों पर कांटे, अब दर्द नहीं होता, हमें गिराने में, तेरा खुद गिर जाना ठीक नहीं, क्यों अकड़ते हो तुम, किस बात को लेकर, फिर अपनी सफाई भी, बताना ठीक नहीं, हमें बेपरवाह रखा ख़ुदा ने, अनजान रास्तों पर भी, बेकसूर को तेरा, इतना भी सताना ठीक नहीं, माना की तुम खास हो, खुद के ही आईने में, हम पर तेरा, यों इल्ज़ाम लगाना ठीक नहीं, परिचय :-  रामेश्वर दास भांन निवासी : करनाल (हरियाणा) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित कर...
बहुत याद आया भुलाने से पहले
ग़ज़ल

बहुत याद आया भुलाने से पहले

नवीन माथुर पंचोली अमझेरा धार म.प्र. ******************** बहुत याद आया भुलाने से पहले। कि जी भर रुलाया हँसाने से पहले। शिकायत,हिदायत,अदावत,बग़ावत, इन्हें आज़माया निभाने से पहले। रखूँगा सजाकर जिसे अपने दिल में, वही सब जताया छुपाने से पहले। यही आसमाँ की रिवायत रही है, सभी को उठाया गिराने से पहले। मिला यार मुझसे कभी जब कहीं तो, वो रूठा-रुठाया मनाने से पहले। भरोसा नहीं था जिसे गा सकूँगा, उसे गुनगुनाया सुनाने से पहले। परिचय :- नवीन माथुर पंचोली निवास : अमझेरा धार म.प्र. सम्प्रति : शिक्षक प्रकाशन : देश की विभिन्न पत्रिकाओं में गजलों का नियमित प्रकाशन, तीन ग़ज़ल सन्ग्रह प्रकाशित। सम्मान : साहित्य गुंजन, शब्द प्रवाह, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान घोषणा पत्र : प्रमाणित किया जाता है कि रचना पूर्णतः मौलिक है। ...
अभी
कविता

अभी

राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** बिखर चुका है बहुत कुछ मगर कुछ यादें समेटना बाकी है अभी। बहुत गम है जिंदगी में मगर चेहरे पर मुस्कुराहट बाकी है अभी। खत्म हो चला है भले जीवन का सफर मगर फिर भी कुछ करने के इरादे बाकी है अभी। बहुत जान चुका हूं जीवन-मृत्यु का भेद बस खुद को जाना-पहचाना बाकी है अभी। परिचय :- राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाश...