Monday, March 10राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

मन की पीड़ा
कविता

मन की पीड़ा

मनोरमा जोशी इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** मन की पीड़ा समझ, न पाये दुनियाँ सारी। सिमट गये है उज्वल रिशतें, भूल गये इमानदारी। रिशतों की छनकार मे, रहीं नहीं आवाज, ईष्या कपट द्धेश का, हो चुका आगाज। सच्चे अर्थों मे देखें, सबंधों मे प्यार नहीं, कार्यवाही के प्यार में कार्य से अब प्यार नहीं। सामाजिक प्राणी मनुज, सामाजिक सब जीव, उठ जाये यह भाव तो, हिले सृष्टि की नींव। यह प्रकृति का नियम हैं, यहीं जगत का रंग, जीवन मानव का कभी, होता नहीं निसंग। एक भ्रम कोरा प्रदर्शन, आस्थायें बची कहाँ, अब किसी के मध्य, निर्मल भावनाएँ है कहाँ। प्यार के दो बोल से, हो जाता जीवन सफल, इतना हर्दय विचार ले, सबंध होगे निकट मधुर। परिचय :-  श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। ...
धरती की प्रहरी लहरें
कविता

धरती की प्रहरी लहरें

डॉ. किरन अवस्थी मिनियापोलिसम (अमेरिका) ******************** उमड़ घुमड़ कर, लहर लहर कर, लहराती सागर की लहरें मानों धरती की सीमाओं पर, देतीं लगातार पहरे। धरती को ख़ुशहाली देतीं, बन उसकी प्रहरी कोई दस्यु लाँघ न पाए, धरती की देहरी। तट पर आ लहरें, ख़ूब करें अटखेली कभी सिंवई की उलझी जाली, कभी बने मतवाली। छलाँग लगाकर उछल-उछल कर, करतीं सागर को मालामाल कभी झाग को घेर-घेर कर, ख़ूब बनाएँ सुंदर ताल। कभी मगरमच्छ सी मुँह बाए, लहरें दौड़ी-दौड़ी आएँ कभी षोडषी कमसिन सी, केशलटों को लहराएँ । धाराओं की तुम अमिट स्वामिनी, तुम सागर का प्यार तुम सागर से रूठ न जाओ, वह देता रत्नों का उपहार। परिचय :- डॉ. किरन अवस्थी सम्प्रति : सेवा निवृत्त लेक्चरर निवासी : सिलिकॉन सिटी इंदौर (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी : मिनियापोलिस, (अमेरिका) शिक्षा : एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. भाषा...
देश का प्राण
कविता

देश का प्राण

अक्षय भंडारी राजगढ़ जिला धार(म.प्र.) ******************** युवा देश का प्राण है मोबाइल हर हाथों में डिजिटल इंडिया की पहचान है फिर उन हाथों छलावे के विज्ञापन दिख रहे है लालच के बाजार में युवा छले जा रहे है क्या विज्ञापन में लालच का कोंन सा खेल चल रहा है किसी युवा को कर्ज में डूब रहा है आज डिजिटल इंडिया की पहचान हमारा युवा किस ओर भटक रहा है उनकी आँखों मे कर्ज का बोझ पल रहा है आज उस कारण युवा मौत के साये में समा रहा है फिर भी इस देश मे लालच का बाजार क्यो सज रहा है। परिचय :- अक्षय भंडारी निवासी : राजगढ़ जिला धार शिक्षा : बीजेएमसी सम्प्रति : पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच ...
प्रश्न का उत्तर
कविता

प्रश्न का उत्तर

माधवी तारे लंदन ******************** (काव्य रचना, श्रद्धेय स्वामी विवेकानंद के चरित्र के आधार पर) एक दिन विवेकानंद जी से पूछ लिया एक मासूम ने मात पिता का संतान पर अपने रहता है न समान अधिकार? तो फिर मां का ही गुणगान जरा ज्यादा होता रहता संसार भर बोले स्वामी-बालक का प्रश्न सुनकर सामने दिखी ईंट को ले आ तू सत्वर मिल जाएगा फिर तुम्हें तुम्हारे प्रश्न का उत्तर गया ईंट लाने बच्चा दौड़कर कहे स्वामी, इसे अब बांध लो तुम्हारे पेट पर खाना, पीना, सोना, उठना, बैठना करते रहो नौ घंटे ऐसा ही रहकर आज्ञाकारी बालक कर बैठा कहे अनुसार अल्पकाल में ही असहनीय कष्ट से हुआ बेहाल पछताकर बोला मन में-क्यों गया मैं स्वामी जी को प्रश्न पूछने ! समय पूर्व आते बालक को देखकर तकलीफ उठाते हुए आते उनके घर पर मुस्कुराते बोले स्वामी, मिल गया लगता है तुम्हें तुम्हारे प्रश्न का उत्तर दर्द भरी...
प्रभात वंदना
स्तुति

प्रभात वंदना

संजय कुमार नेमा भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** मेरे प्यारे कृष्ण कन्हैया, अब तो बसो स्मृतियों में। भक्ति मैं डूबा प्रभु, श्री चरणों में रचे बसाये रखना। स्मृतियों की नैया में, भवसागर से पार लगा देना। प्रभात वंदना में, अब कृष्ण कन्हैया आए। प्रभु के अलौकिक दर्शन पाए, मन को कितने हर्षाये। स्मृतियों में डूबा बैठा कुंज-गली में, प्रभु के सुंदर दर्शन पाए। प्रभात वंदना मैं मांगू वर, प्रभु चरणों में जीवन रमता जाए। जीवन उपवन में बजती रहे, स्मृतियों की मधुर मुरलिया। खिलें पुष्प बगिया में, खुश्बू बिखेरें स्मृतियों में। प्रभु स्मृति भाव बनाये रखना। श्री चरणों में बसाये रखना। परिचय :- संजय कुमार नेमा निवासी : भोपाल (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानिय...
इश्क है तो दर्द सहना पड़ेगा जीवन भर
कविता

इश्क है तो दर्द सहना पड़ेगा जीवन भर

प्रमेशदीप मानिकपुरी भोथीडीह, धमतरी (छतीसगढ़) ******************** तेरा नाम नही तो सब मुझसे खुश रहते है तेरा नाम लेते सब मुझसे नाखुश रहते है अपने हिस्से का प्यार सब चाहते है मगर इश्क है तो दर्द सहना पड़ेगा जीवन भर समझ नही पाते लगाव घट नही सकता ये वो घाव है जो कभी भर नही सकता इश्क सीमारहित जिसका छोर नही पर इश्क है तो दर्द सहना पड़ेगा जीवन भर चाहत के अफसाने जो दिन रात बढता उसके अगन से कोई भी बच नही सकता इश्क वो दरिया जिसमे ताउम्र डूबना मगर इश्क है तो दर्द सहना पड़ेगा जीवन भर आग सीने में लग जाये एक बार इश्क की ताउम्र मिलेगी अब प्रेम में कसक व सिसकी इस कशिश में बीतेगी अब तो जीवन डगर इश्क है तो दर्द सहना पड़ेगा जीवन भर उम्र गुज़ार देंगे केवल तेरे यादो के साथ मैं इधर लिखूं,आप उधर पढ़ना मेरे साथ अब तो पढ़ के ही प्रेम होगा हमारा अमर इश्क है तो दर्द सहना पड़ेगा जीवन भर किसी भ...
चलें फिर लौटकर अपनें घरों को
ग़ज़ल

चलें फिर लौटकर अपनें घरों को

नवीन माथुर पंचोली अमझेरा धार म.प्र. ******************** चलें फिर लौटकर अपनें घरों को। परिंदे कह रहे हैं अब परों को। तकाज़ा नींद का टूटा है जबसे, समेटा जा रहा है बिस्तरों को। रहें हैं साथ लेक़िन दूरियों पर, निभाया है सभी ने दायरों को। अग़र है इम्तिहाँ जैसा सफ़र तो, हटा दो रास्तों से रहबरों को। शिक़ायत वक़्त से कब तक रखेंगे, भुलाया है कि जिसने अवसरों को। निकाले काम के बदले चुकाकर, बिगाड़ा है सभी ने दफ़्तरों को। पते की बात भी दम तोड़ देगी, सुनाई जाएगी जब मसखरों को। परिचय :- नवीन माथुर पंचोली निवास : अमझेरा धार म.प्र. सम्प्रति : शिक्षक प्रकाशन : देश की विभिन्न पत्रिकाओं में गजलों का नियमित प्रकाशन, तीन ग़ज़ल सन्ग्रह प्रकाशित। सम्मान : साहित्य गुंजन, शब्द प्रवाह, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर (hindirakshak.com) द्वारा हिन्दी रक्षक २०२० राष्ट्रीय सम्मान घोषणा पत्र : प...
ममता की मुरत
कविता

ममता की मुरत

कु. आरती सिरसाट बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) ******************** ममता की मुरत है....! प्यारी सी जिसकी सुरत है....!! पल पल रहती जिसकी जरूरत है....!!! माँ से ही तो दुनिया ये इतनी खूबसूरत है....!!!! त्याग की देवी जिसे हम कहते है....! साये में जिसके हम रहते है....!! संतान के दर्द में आँसू जिसके बहते है....!!! सम्भाल कर रखना तुम उसे, अनमोल है माँ, हम कहते है....!!!! करूणा का बहता सागर है....! जीवन का रहता सार है....!! प्रभु का कहता विस्तार है....!!! माँ से ही बनता ये संसार है....!!!! पवन में पुरवाई है....! राग में जो सहनाई है....!! लक्ष्मी का रूप लेकर आई है....!!! संग अपने खुशियों की सौगात लाई है....!!!! परिचय :- कु. आरती सुधाकर सिरसाट निवासी : ग्राम गुलई, बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना...
हँसते जख्म
कविता

हँसते जख्म

सोनल सिंह "सोनू" कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) ******************** मन के जख्मों पे मरहम कौन लगाए, हर शख्स जख्मों को बस कुरेदना चाहे। जख्मों की नुमाइशें बेकार हैं, छल कपट का फैला कारोबार है। अपनों ने जो दिए वो जख्म गहरे हैं, ख्वाहिशों पर लगाये सबने पहरे हैं। दर्द के पीछे छिपे बेनकाब चहरे हैं, दर्द मिला बेहिसाब, घाव गहरे हैं। अपनों की बेरूखी बड़ा दुख पहुँचाती है, पर इससे ज़िंदगी थम तो नहीं जाती है। दूना उत्साह बटोरना होता है, कुछ भी हो काम पर लौटना होता है। हमदर्द मिले न मिले, खुद को समझाना होगा, हर जख्म सहकर, मुस्कुराना होगा। आज मिली हो मात कल जीतकर दिखलाना होगा। कोई साथ दे न दे, हमें चलते जाना होगा। परिचय - सोनल सिंह "सोनू" निवासी : कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलि...
प्रेम दिवानी
भजन

प्रेम दिवानी

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन। वो प्रभु गुन गाती रही, हो के मगन।। बंधन है प्रभु से रिश्तों के दिल से हम निभाएगे। प्यार, स्नेह, दुलार से पावन रिश्ते को सजाएंगे।। प्रभु के प्रति है, अटूट स्नेह प्रेम। मीरा की है अटूट विश्वास, नही है कोई क्लेम।। दीया और बाती हम पवित्र है जिनका बंधन। ऐसी मेरी प्रभु के साथ बंधा रहे बंधन।। तहे दिल से करते है हम सादर वंदन प्रणाम। स्वीकार कीजिएगा प्रभुजी हमारा प्रणाम।। पुष्प गुच्छ और तिलक चंदन स्वागत और वंदन। प्रभुजी मेरी हृदय में आपका है हार्दिक अभिनंदन।। हम साथ-साथ है तो साथ निभाना प्रभु जी मेरी। प्रेम प्यार विश्वास को मत छोड़ना हे कृष्ण मुरारी।। हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती। हर चाहत के पिछे कोई कहानी नही होती।। कुछ तो बात है मोहब्बत...
मां तुझे नमन
कविता

मां तुझे नमन

डॉ. भोला दत्त जोशी पुणे (महाराष्ट्र) ******************** यों तो हर दिन तेरा ही मां तुझ बिन कुछ न भाया था। तुझसे है अखिल सृष्टि सब पर तेरी ममता का साया था।। मैं जब संसार में आया तब था मां ने ही गोदी उठाया था। लोट-पोट कर सरकने लगा तो मां ने उठना सिखाया था।। लड़खड़ाकर गिरता तो मां ने ही चलना सिखाया था। मिट्टी में रेखाएं खींचता तब मां ने लिखना सिखाया था।। मैं पहाड़े रटने लगा तब मां ने ही गिनना सिखाया था। मैं बस! मां जानता था मां तूने ही गुरु से मिलवाया था।। गर्भ से जन्म दिया तूने फिर ज्ञान से द्विज बनवाया था। मैं राह भटक रहा था तूने धर्म का मर्म बतलाया था।। मां, तेरा उपकार न भूलूंगा मुझे पशु से इंसान बनाया था। मातृदिवस पर तुझे नमन मां सृष्टि का नमन स्वीकार रहे। जब तक सृष्टि बनी रहेगी मां तू ही जगत आधार रहे।। परिचय :-  डॉ. भोला दत्त जोशी निवासी : पुणे (म...
इन्तजार
कविता

इन्तजार

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** अधर बनी गुलाब पंखुरी नयन बने कमल से नयन भी करते इशारे प्रेम के बालो से निकली लट से छुप जाते नयन माथे पे बिंदिया सजी लगती प्रभात किरण कंगन की खनक पायल की रुनझुन कानो में घोल देती मिश्री कमर तक लहराते लटके बालों से घटा भी शरमा जाए हाथो में लगी मेहंदी खुशबू हवाओं को महकाए सज धज के दरवाजे की ओट से इंतजार में आँखों से आँसू इन्तजार टीस के बन जाते गवाह इन्तजार होता सौतन की तरह बस इतनी सी दुरी इन्तजार की कर देती बेहाल प्रेम रूठने का आवरण पहन शब्दों पर लगा जाता कर्फ्यू सूरज निकला फिर सांझ ढली फिर वही इंतजार दरवाजे की ओट से समय की पहचान कर रहा कोई इंतजार घर आने का तितलियाँ उडी खुशबू महकी लबो पर खिल, उठी गुलाब की पंखुड़ी समय ने प्रेम को परखा नववर्ष में चहका प्यार। परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि...
ऐ नारी
कविता

ऐ नारी

कुंदन पांडेय रीवा (मध्य प्रदेश) ******************** मेरा विचार है ऐ नारी, अपना परचम लहराना तुम। पथ के इन कंकड़ पत्थर से, क्षण भर भी ना कतराना तुम। हर कदम बढ़ाने से पहले, अपने सुविचार बढ़ाना तुम। मेरा विचार है ऐ नारी, अपना परचम लहराना तुम। कथनी करनी सब अपनी हो, सत मार्ग वही अपना ना तुम। कोई मिटा सके ना हल्के से, ऐसे निशान दे जाना तुम। मेरा विचार है ऐ नारी, अपना परचम लहराना तुम। अपनी ही करुण क्यारियों में, खुद पुष्प सुमन बन जाना तुम। हिंसक पशुओं से बचने को, खुद कांटे भी दिखलाना तुम। मेरा विचार है ऐ नारी, अपना परचम लहराना तुम। परिचय :-  कुंदन पांडेय निवासी : रीवा (मध्य प्रदेश) उद्घोषणा : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां,...
सातों सागर होंगे पार
कविता

सातों सागर होंगे पार

विवेक नीमा देवास (मध्य प्रदेश) ******************** रुखसत हो चले दिनकर हो रहा तम का विस्तार, लौटेगा कल फिर आशा से जीवन में लेकर संचार। माझी की कश्ती भी देखो खोज रही फिर से नव तीर, सागर में भी उठती लहरें अरुण को वंदन करता नीर। फैल रही क्षतिज तक आभा लगती जैसे ज्योति दीप, जल में पड़ती उसकी छाया जैसे मोती रचती सीप। ज्यों-ज्यों फैल रहा अंधियारा जोश से भर चलती पतवार, जब तक है सांसों का स्पंदन रोक न पाए कोई धार। जीवन का है सत्य यही तो थम कर रहना होती हार चलते रहने से ही हर पल सातों सागर होंगे पार। परिचय : विवेक नीमा निवासी : देवास (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बी कॉम, बी.ए, एम ए (जनसंचार), एम.ए. (हिंदी साहित्य), पी.जी.डी.एफ.एम घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानिया...
क्षण- बोध
गीत

क्षण- बोध

डॉ. छगन लाल गर्ग "विज्ञ" आकरा भट्टा, सिरोही (राजस्थान) ******************** आह उर संवेदना को पालता हूँ ! दर्द की हर आग जलना चाहता हूँ !! खो गयी घनघोर रातें वासना में ! स्वप्न टूटे मोम से लो कामना में ! राग की मृदु वर्तिका- सी याचना में ! भ्रांत मारुत घोलता विष साधना में ! दीप भीतर का जलाना चाहता हूँ ! दर्द की हर आग जलना चाहता हूँ !! रिश्तों की अब बात बस अंगार जैसे! स्वार्थ में सब भूलते अपनत्व कैसे ! लोग बन बेशर्म हो उन्मत्त ऐसे ! फैंकते हर बोल बन प्रस्तर जैसे ! कोख की हर छाँव पलना चाहता हूँ ! दर्द की हर आग जलना चाहता हूँ !! कोन है जो थपकियाँ दे वेदना में ! बोल दे दो बोल मीठे चेतना में ! व्यर्थ रिश्ते- वासना संवेदना में ! अर्थ गहरे कह सके नवचेतना मेें ! हूँ अकेला ही सदा यह जानता हूँ ! दर्द की हर आग जलना चाहता हूँ !! कब कहूँगा प्यार से संतुष्ट हूँ मैं ! जागता ...
शिक्षा की गहराई
कविता

शिक्षा की गहराई

ललित शर्मा खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम) ******************** शिक्षा में ही है अनन्त ज्ञान की  गहराई यह बुनियाद जिसने है मजबूत   बनाई समझ, बुद्धि, बढ़ी, चिंताएं नहीं   सताई  शिक्षित से प्रगति खुशियाँ महक  आई जीवन में अति उत्कृष्ट है    शिक्षाज्ञान पढ़लिख कर अर्जित करे   शिक्षाज्ञान दिलाती बढ़ाती सन्मान      शिक्षाज्ञान उजियारा का दीप जलाती  शिक्षाज्ञान शिक्षित जीवन से ही सर्वोत्तम   आराम जाति समाज देश का खूब कराता ज्ञान अनन्त सुख समृद्धि में कराता पाठदान दीपक बुझे नहीँ शिक्षा का पाएँ सन्मान कोई ना राखे कभी कहीं   त्रुटि उत्तम ज्ञान है शिक्षा की    घुंटी बाल्यकाल जीवन से ही    बूंटी राहत की यही है संजीवनी बूंटी पिलाने का सर्वजन रचाओ   संसार खुलेमन से सब मिलकर करें  प्रसार शिक्षितजनों का बढ़े विस्तृत   संसार खोले अनपढ़ अवरुद्ध शिक्षा का द्वार शिक्षा की रोशनी से करे ...
कह रही हूँ कुछ अपने बारें में
कविता

कह रही हूँ कुछ अपने बारें में

आयुषी दाधीच भीलवाड़ा (राजस्थान) ******************** कह रही हूँ, कुछ अपने बारें में तुम सुनना मुझे कुछ यूँ, खामोश हो के भी, खामोश ना होना तुम, मेरे हर लफ्ज को, अपनी रूह से लगाना तुम, कह रही हूँ, कुछ अपने बारें में तुम सुनना मुझे कुछ यूँ।। थोड़ी सी चंचल हु मैं, नटखट और मस्तीखोर भी हु मैं, हर बात पर गुस्सा करने वाली हु मैं, अपनी ही धुन मे रहने वाली हु मैं, कह रही हूँ, कुछ अपने बारें में तुम सुनना मुझे कुछ यूँ।। चेहरे पर मुस्कान लिए फिरती हु मैं, दिल में एहसास लिए फिरती हु मैं, चाहती हु इस जहाँ में पंख फैलाना, मंजिल को पाने की कशमकश है अभी जारी, कह रही हूँ, कुछ अपने बारें में तुम सुनना मुझे कुछ यूँ।। यूँ ही कुछ लिखते रहना पसंद है मुझको, तुम सुनो तो, सुनाना पसंद है मुझको, यूँ ही हल्के से मुस्कुराना पसंद है मुझको, पर किसी का डांटना, मुझको पसंद ...
करुण नयन की करुण वेदना
कविता

करुण नयन की करुण वेदना

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** देख श्रमिक के करुण नयन जो, द्रवित नहीं होता है। ऐसे मानव का दिल बिल्कुल, पत्थर-सा होता है। औरों के प्रासाद बनाते, तन से बहा पसीना। अंबर के नीचे ही उनको, पड़ता जीवन जीना। होली, ईद, दिवाली में ही, पूरा भोजन पाते। शेष दिनों में बच्चों के सँग, भूखे ही सो जाते। जिनके तन का स्वेद गलाता, लोहे को पानी-सा। बंजर भूमि रूप धरती है, हरा भरा धानी- सा। जो गरीब का हिस्सा खाकर, कष्ट उन्हें पहुँचाते। पाकर वे बद्दुआ दीन की, जीवन भर पछताते। करुण नयन की करुण वेदना, दूर हटाना होगी। हृद में पीर भरी निर्धन के, पीर घटाना होगी। करुण नयन,लख जो गरीब के, अति विचलित हो जाते। बन करुणानिधान दुनिया में, राम-सदृश यश पाते। हो संकल्पित, करें प्रतिज्ञा, दूर गरीबी कर दें। करुण नयन ना हों गरीब के, खुशियाँ, दामन भर ...
साथ मिलकर
कविता

साथ मिलकर

किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया (महाराष्ट्र) ******************** साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाना हैं संकल्प लेकर सुशासन को आखिरी छोर तक ले जाना हैं भ्रष्टाचार को रोककर सुशासन को आखरी छोर तक ले जाना हैं सरकारों को ऐसी नीतियां बनाना हैं भारत को सोने की चिड़िया बनानां हैं आधुनिक प्रौद्योगिकी युग में भी अपनी जड़ों से जुड़कर रहना है प्रौद्योगिकी का उपयोग कुशलतापूर्वक करना है प्रौद्योगिकी पर जोर देकर विकास को बढ़ाना हैं कल के नए भारत को साकार रूप देना हैं भारत को परिवर्तनकारी पथ पर ले जाना हैं सबको परिवर्तन का सक्रिय धारक बनाना हैं न्यूनतम सरकार अधिकतम शासन प्रणाली लाना हैं सुशासन को आखिरी छोर तक ले जाना हैं भारतीय लोक प्रशासन को ऐसी नीतियां बनाना हैं वितरण प्रणाली में भेदभाव क्षमता अंतराल को दूर करना हैं लोगों के जीवन की गुणवत्ता कौशलता विका...
आती है जब याद तुम्हारी
गीत

आती है जब याद तुम्हारी

रमाकान्त चौधरी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) ******************** आती है जब याद तुम्हारी, नयन सजल हो जाते हैं। धीरे धीरे बारिश वाले, फिर बादल हो जाते है। प्रेम प्रदर्शित हो न जाये, पूरी कोशिश करता हूँ, इसीलिए तो दिल पर अपने, पूरी बंदिश करता हूँ। नयन समझ लेते जब दिल को तब मरुथल हो जाते हैं। आती है जब याद तुम्हारी, नयन सजल हो जाते हैं। अपनी उँगली की पोरों से, जब भी तुम छू लेते हो मुझे लगा कर सीने से और बस मेरे हो लेते हो। मेरी आँखों के आँसू, तब गंगाजल हो जाते हैं। आती है जब याद तुम्हारी, नयन सजल हो जाते हैं। हँसी तुम्हारी अपनी कविता और गीतों में लिखता हूँ। तुम संग हमने जितने बिताए वे सारे पल लिखता हूँ। सिर्फ तुम्हारे पढ़ लेने से सब शब्द गजल हो जाते हैं। आती है जब याद तुम्हारी, नयन सजल हो जाते हैं। प्यार निभाने का मसअला है थोड़ी बात कठिन तो है। दिल...
कृतज्ञ धरती
कविता

कृतज्ञ धरती

डॉ. किरन अवस्थी मिनियापोलिसम (अमेरिका) ******************** अथाह जलराशि से तर होकर, कृतज्ञ यह धरती सम्पूर्ण हृदय से गदगद होकर, रचनाकार की स्तुति करती जो ईश्वर का वरदान न होता, तो मै प्यासी तिल-तिल मरती। कैसे तुम्हारी इस रचना का, माँ बन मैं पालन करती। कैसे ममता बिखरी होती, कैसे समता के रस से तेरी इस कृति को सम्पूर्ण समर्पण देती। परिचय :- डॉ. किरन अवस्थी सम्प्रति : सेवा निवृत्त लेक्चरर निवासी : सिलिकॉन सिटी इंदौर (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी : मिनियापोलिस, (अमेरिका) शिक्षा : एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. भाषाविज्ञान, पी.एच.डी. भाषाविज्ञान सर्टिफिकेट कोर्स : फ़्रेंच व गुजराती। पुनः मैं अपने देश को बहुत प्यार करती हूं तथा प्रायः देश भक्ति की कविताएं लिखती हूं जो कि समय की‌ मांग भी‌ है। आजकल देशभक्ति लुप्तप्राय हो गई है। इसके पुनर्जागरण के लिए प्रयत्नशील हूं। ...
धरती करे पुकार
दोहा

धरती करे पुकार

प्रो. डॉ. शरद नारायण खरे मंडला, (मध्य प्रदेश) ******************** जीवन भर गाते सभी, धरा मातु के गीत। हरियाली को रोपकर, बन जाएँ सद् मीत।। हरी-भरी धरती रहे, धरती करे पुकार। तभी हवा की जीत है, कभी न होगी हार।। हरियाली से सब सुखद, हो जीवन अभिराम। पेड़ों से साँसें मिलें, धरा बने अभिराम।। धरा सदा ही पालती, संतति हमको जान। रखो धरा के हित सदा, बेहद ही सम्मान।। धरा लुटाती नेह नित, वह करुणा का रूप। उसकी पावन गोद में, सूरज जैसी धूप।। धरा लिए संसार नित, बाँटे सुख हर हाल। हवा, नीर, भोजन, दुआ, पा हम मालामाल।। धरा-गोद में बैठकर, होते सभी निहाल। मैदां, गिरि, जंगल सघन, सुख को करें बहाल।। हरियाली के गीत नित, धरा गा रही ख़ूब। हम सबको आनंद है, बिछी हुई है दूब।। नित्य धरा-सौंदर्य लख, मन में जागे आस। अंतर में उल्लास है, नित नेहिल अहसास।। धरा सदा करुणामयी, बनी हुई वरदान।...
आनंदमई
कविता

आनंदमई

राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** इश्क, प्रेम, मोहब्बत ये सब शब्द अधूरे है एक बार तुम आ जाओ तो ये शब्द खुद-ब-खुद पूरे है। एहसास, वफा, दिल्लगी ये सब शब्द अधूरे है एक बार तुम छू लो मेरी रूह को ये शब्द खुद-ब-खुद पूरे है। अनुरक्ति, प्रीति, भक्ति ये सब शब्द अधूरे है एक बार तुम सिमट जाऊं मेरे अंतर्मन में ये शब्द खुद-ब-खुद पूरे है। परिचय :- राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कव...
लफंगे यार
कविता

लफंगे यार

राजेन्द्र लाहिरी पामगढ़ (छत्तीसगढ़) ******************** वो लफंगे यार, जिनसे मिला मुझे बेइंतहां प्यार, बचपन में साथ खिलाया, जिंदगी में कैसे चलना है बताया, भरोसा तोड़े बिना मुझ पर भरोसा जताया, अपनों के प्रति कैसे सजग रहना है गाली खा-खा कर सिखाया, गाली मेरे अपनों ने ही दिया, यारी के लिए कड़वे शब्दों का घूंट पीया, मेरे बेमकसद जिंदगी में बदलाव लाया, समाज संग अम्बेडकरी मूवमेंट सीखाया, अपने महापुरुषों से मिलाया, हर इंसान में अच्छाई के साथ बुराई भी होता है, वो मेरा यार है और रहेगा फर्क नहीं पड़ता मुझे कि कोई उन्हें लफंगा कह रोता है। परिचय :-  राजेन्द्र लाहिरी निवासी : पामगढ़ (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि रा...
सुशोभित नभ
गीत

सुशोभित नभ

मीना भट्ट "सिद्धार्थ" जबलपुर (मध्य प्रदेश) ******************** दिनकर सुशोभित नभ, धरा मोहित बड़ी हर्षित। ऊर्जा नई आई, हुए जलजात-सी सुरभित।। सुषमा निराली है छुअन अधरों रसीली भी। परिणय पलों की ये, तरणि -रति है छबीली भी।। अभिसार दृग करते, युगों से देख अनुबंधित। शृंगार लिखता कवि, सुमन कचनार-सा न्यारा। ये शिल्प लतिकाएँ, प्रणय विस्तार मधुधारा।। पिक गीत अनुगुंजित, हुए हिय भाव अनुरंजित। मन-मेघ कहते हैं, प्रगल्भित प्रीति पावन है। अबुंज नयन मंजुल, लगे प्रतिबिंब सावन है।। कलियाँ महकती-सी, खिला यौवन हुआ पुलकित। परिचय :- मीना भट्ट "सिद्धार्थ" निवासी : जबलपुर (मध्य प्रदेश) पति : पुरुषोत्तम भट्ट माता : स्व. सुमित्रा पाठक पिता : स्व. हरि मोहन पाठक पुत्र : सौरभ भट्ट पुत्र वधू : डॉ. प्रीति भट्ट पौत्री : निहिरा, नैनिका सम्प्रति : सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश ...