मन की पीड़ा
मनोरमा जोशी
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
मन की पीड़ा समझ,
न पाये दुनियाँ सारी।
सिमट गये है उज्वल रिशतें,
भूल गये इमानदारी।
रिशतों की छनकार मे,
रहीं नहीं आवाज,
ईष्या कपट द्धेश का,
हो चुका आगाज।
सच्चे अर्थों मे देखें,
सबंधों मे प्यार नहीं,
कार्यवाही के प्यार में
कार्य से अब प्यार नहीं।
सामाजिक प्राणी मनुज,
सामाजिक सब जीव,
उठ जाये यह भाव तो,
हिले सृष्टि की नींव।
यह प्रकृति का नियम हैं,
यहीं जगत का रंग,
जीवन मानव का कभी,
होता नहीं निसंग।
एक भ्रम कोरा प्रदर्शन,
आस्थायें बची कहाँ,
अब किसी के मध्य,
निर्मल भावनाएँ है कहाँ।
प्यार के दो बोल से,
हो जाता जीवन सफल,
इतना हर्दय विचार ले,
सबंध होगे निकट मधुर।
परिचय :- श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है। ...