राजनीति रोटी
विजय गुप्ता
दुर्ग (छत्तीसगढ़)
********************
राजनीति की रोटियां,
जितनी चाहो सेंक।
सत्य तथ्य रखते परे,
निडर मानकर फेंक।।
भ्रष्ट रोटी जो मिले,
मानें खुद को शूर।
पर होता इंसाफ है,
होकर लज्जित दूर।।
मुनि संतों के देश में,
शैतानों का उत्पात।
वनवास काल ’राम’ ने,
दी चुन चुनकर मात।।
काम किसी के आ सकें,
खुल जाता था द्वार।
अदभुत दधीचि दान था,
केवल अब कुविचार।।
चलता देश विवेक से,
रखें सभी अभिमान।
फिर मनचाहा तो नहीं,
होता है गुणगान।।
मुल्क नीति अवमानना,
विचलित दिखे अनेक।
सिर्फ भ्रम फैला रहे,
रोटी लालच एक।।
देश प्राण जब एक है,
भारत माता आन।
समान घटना नजर से,
क्यों रहते अनजान।।
बोली बहुत मुखर हुई,
देते बात मरोड़।
’मुन्ना’ तर्क इस राह से,
निकले कोई तोड़।।
परिचय :- विजय कुमार गुप्ता
जन्म : १२ मई १९५६
निवासी : दुर्ग छत्तीसगढ़
उद्योगपति : १९७८ से विजय इंडस्ट्रीज द...