समय बड़ा बलवान
समय बड़ा बलवान
===========================================
रचयिता : डॉ. इक़बाल मोदी
समय बड़ा ही बलवान है,
वो कहाँ का पहलवान है,
कई आये और गए यहाँ,
न कोई टिका धनवान है।
हम हिफाज़त अब करते है
वह कौन सा दरबान है।।
यहाँ हर कोई कलाकार है,
सब तीसमारखाँ सलमान है
अपना चमन खुद उजाड़े ,
आज का ऐसा बागवान है
शिद्दत से किये कार्य व्यर्थ है
दिखावे में सारा जहान है।
ये देख हैरान है, इक़बाल
इंसा खुद बन बैठा,भगवान है।
परिचय :- नाम - डॉ. इक़बाल मोदी
निवासी :- देवास (इंदौर)
शिक्षा :- स्नातक, (आर.एम्.पी.) वि.वि. उज्जैन
विधा :- ललित लेखन, ग़ज़ल, नज्म, मुक्तक
विदेश यात्रा :- मिश्र, ईराक, सीरिया, जार्डन, कुवैत, इजराइल आदि देशों का भ्रमण
दायित्व :- संरक्षक - पत्र लेखन संघ
सदस्य :- फिल्म राइटर एसोसिएशन मुंबई, टेलीविजन स्क्रीन राइटर एसोसिएशन मुंबई
प्रतिनिधित्व :- विश्व हिंदी सम्मेलन भोपाल
...