हिंदी रक्षक मंच तुम्हें नमन
=============================
रचयिता : श्याम सुन्दर शास्त्री
हिंदी रक्षक मंच तुम्हें नमन करते हम अभिनन्दन
विश्व पटल भारत धरा पर स्थित तेरा सदन
लेखक,कवि, रचनाकार का हो रहा यहां सम्मिलन
वेद ऋचाओं से जहां होता पूजन ,हवन
मातृ , पितृ, देवों का जहां होता चरण वंदन
गद्य,पद्य , साहित्य रचना तुम्हें सुमन समर्पण
नव उपवन सृजन पाता छत्रछाया में मार्गदर्शन
सब पाते सम्मान अलंकरण, पुलकित जन मन
लेखक परिचय :- श्याम सुन्दर शास्त्री, सेवा निवृत्त शिक्षक (प्र,अ,)
मूल निवास:- अमझेरा वर्तमान खरगोन
शिक्षा:- बी,एस-सी, गणित
रुचि:- अध्यात्म व विज्ञान में पुस्तक व साहित्य वाचन में रुचि ...
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करन...