Friday, January 24राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

मां की दुआ
कविता

मां की दुआ

********** रूपेश कुमार (चैनपुर बिहार) मां की दुआओ से खुशियां भर जाती है, मां बिना जन्म की कल्पना नहीं होती है, मां दुनिया अनमोल होती है, मां बिन जीवन है अधूरा, मां ममता की मूरत होती है, जिसमे स्वर्ग और दुनिया दिखती है, मां धरती और चांद में दिखती है, मां तारे और ग्रहों में दिखती है, मां दिन कि सूरज होती है, मां रोशनी की मूरत होती है, मां के चरणों में जन्नत मिलती है, मां के जीवन से आशा , विश्वास मिलती है, मां विद्या का रूप होती है, मां जीवन की धूप होती है, . लेखक परिचय :-  नाम - रूपेश कुमार छात्र एव युवा साहित्यकार शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी, इसाई धर्म (डीपलोमा), ए.डी.सी.ए (कम्युटर), बी.एड (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी) वर्तमान-प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी ! निवास - चैनपुर, सीवान बिहार सचिव - राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान प्रकाशित पुस्तक - मेरी ...
उपजती है सदा कविता
कविता

उपजती है सदा कविता

********* दीपक्रांति पांडेय (रीवा मध्य प्रदेश) रहूँ मैं भीड़ में चाहे, रहूँ हर दम हीं मैं खाली उमड़ती है हृदय पथ पर,विचारों पूर्ण दिवाली, मेरा हिय है अति चंचल,विचारों पूर्ण है हलचल, खनक उठती है शब्दों की, है अर्थोपूर्ण रसवाली, मैं अंकुर हूँ विचारों की,मेरी कविता है एक डाली, है गुंजित स्वर तरंगों के,ज्यो कूहुके,कोयल काली, विचारों के समंदर में,है जैसे सीप में मोती, सदा मन में पनपते यूँ,मेरे हर भाव हैं आली, रहूँ भीड़ में चाहे, रहूँ हरदम ही मैं खाली, उमड़ती है हृदय पर,विचारों पूर्ण दिवाली, मेरे मन से प्रवाहित शब्द होते हैं सदा ऐसे, मद से भरे,मद पूर्ण,छलकती ज्यों रसिक प्याली, भावों की जमीन ऐसी,अभावों की कमी जैसी, उपजती है सदा कविता,ज्यों उपजी हो सजी थाली, रहूँ मैं भीड में चाहे, रहूँ हरदम ही मैं खाली, उमड़ती है हृदय पथ पर,विचारों पूर्ण दिवाली . लेखिका परिचय :-  दीपक्रांति पांड...
बचपन
कविता

बचपन

********** श्याम सुन्दर शास्त्री (अमझेरा वर्तमान खरगोन) ब्रम्ह का अद्भुत यह सृजन नौ माह तक हुआ मात कोख  में पोषण अवतरित हुआ धरा पर  नटखट चंचल,चपल तन-मन माता पिता का लुभा रहा मन परिभाषित किया समाज ने जिसे  बचपन शाला में धीरे से हुआ आगमन गुरु से पाता स्नेह, ज्ञान, आशिर्वचन . लेखक परिचय :- श्याम सुन्दर शास्त्री, सेवा निवृत्त शिक्षक (प्र,अ,) मूल निवास:- अमझेरा वर्तमान खरगोन शिक्षा:- बी,एस-सी, गणित रुचि:- अध्यात्म व विज्ञान में पुस्तक व साहित्य वाचन में रुचि ... आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ...
संघर्ष
कविता

संघर्ष

*********** मीनाकुमारी शुक्ला - मीनू "रागिनी" (राजकोट गुजरात) बनी    राहें   मेरी    कंटक   भरी। जो   कभी  सपनों  सी  थीं  सजी।। . विष प्याले बने सभी अमृत कलश। जीवन  प्यास   विषधर  सी  डसी।। . अंजुलि  में  सपने  लिये   चली  मैं। ज्वाला   अगन   सी   राहें   जली।। . नजर  देखे  जहाँ  तम  ही तम था। संघर्ष   में    ज़िन्दगी   थी   कटी।। . सोचा   हर   लुंगी   सारे  कष्ट  मैं। ज़िन्दगी    इम्तहान    सी    बनी।। . जूझती  रही   मैं  हर   संकट  से। दुनिया   भी  तंज  कसती   रही।। . मन्नत मंदिर की चौखट पर करी। फिर भी न  टली  मौत की घड़ी।। . जीत लिया सारा जहाँ जब देखा। मौत   दरवाज़े   पर   थी   खड़ी।। . क्षत - विक्षत   सी   बिखर  गयी। कभी कोमल कली सी थी खिली।। . लेखक परिचय :-  मीनाकुमारी शुक्ला साहित्यिक उपनाम - मीनू "रागिनी " निवास - राजकोट गुजरात आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंद...
पार होती हदें
कविता

पार होती हदें

********** शिवम यादव ''आशा'' (कानपुर) जिसका खाना खाने में   कलेज़ा दुख रहा हो सोचो वो अन्दर ही अन्दर    कितना रोया होगा, .  जिस पुत्र को उसका ही      पिता मर जाने की सलाह दे चुका हो और वो    अभी तक जी रहा हो सोचो उसका हाल कैसा होगा, . जो पुत्र पिता की तेल मालिश करते-करते पसीने से नहा चुका हो सोचो उसका    परिणाम कैसा होगा, . वो कैसा पुत्र है जिसे अपने आप को प्रयोग करने तक का अधिकार न हो और दूसरों के काम और मदद के लिए सदा तत्पर्य हो सोचो उसका साहस कैसा होगा, . जो कभी पिता को लौटकर जवाब न देना चाहता हो उसे कठिन यातनाओं के साथ पाला जा रहा हो सोचो उस पर क्या बीत रहा होगा, वो इतनी यातना भरा जीवन जी रहा है कि उसकी हैसियत घर में नौकर से भी बदतर है सोचो उसके दिल पर कितनी आवाजों का बोझ होगा, कितनी और हदें पार होगीं . लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्...
तर्पण
कविता

तर्पण

********** वन्दना पुणतांबेकर (इंदौर) पित्रौ को सुखी देखना चाहते है। पित्रौ का कनागत करना चाहते है। जीते जी उनका सम्मान करे। जीते जी आदर प्रेम करे। मरने पर आत्माएं दूसरी, योनियों में विलीन हो जाती। जीते जी अपने,पराये समझ आते। मरने पर पितृ विलीन हो जाते। सिर्फ चित्र-चरित्र याद रह जाते। भवनाओं से अपनो को अपना ले। चाहे फिर पित्रौ का श्राद्ध करे ना करे। उनके दिलों को दर्द ना दे। सुख का भोग जीते जी अर्पण करे। मन से भावो से प्रेम का तर्पण करे। जीते जी प्रेम अपर्ण करे। मारने पर भाव भीनी श्रद्धांजलि समर्पण करे। दिखावे का तर्पण ना करे। जीते जी पित्रौ को प्रेम अर्पण करे। प्रेम अर्पण करे। . लेखिका परिचय :- नाम : वन्दना पुणतांबेकर जन्म तिथि : ५.९.१९७० लेखन विधा : लघुकथा, कहानियां, कविताएं, हायकू कविताएं, लेख, शिक्षा : एम .ए फैशन डिजाइनिंग, आई म्यूज सितार, प्रकाशित रचनाये : कहानियां:- बिमला बुआ, ढलत...
एक ग़ज़ल यूँ भी
ग़ज़ल

एक ग़ज़ल यूँ भी

********** प्रेम प्रकाश चौबे "प्रेम" रोज़गार की कमी नहीं है । हम में ही लायक़ी नहीं है ? . सरकारी कुर्सी, व वेतन, परिभाषा बस, यही नहीं है । . तकनीकी, यांत्रिकी योग्यता, ऐसी भी, बेबसी नहीं है । . माना नीति-नियंता क़ाबिल, क्यों विकास-दर बढ़ी नहीं है ? . अब, सब कुछ, सरकार-भरोसे, "प्रेम" राह यह सही नहीं है । . लेखक परिचय :-  नाम - प्रेम प्रकाश चौबे साहित्यिक उपनाम - "प्रेम" पिता का नाम - स्व. श्री बृज भूषण चौबे जन्म -  ४ अक्टूबर १९६४ जन्म स्थान - कुरवाई जिला विदिशा म.प्र. शिक्षा - एम.ए. (संस्कृत) बी.यु., भोपाल प्रकाशित पुस्तकें - १ - "पूछा बिटिया ने" आस्था प्रकाशन, भोपाल  २ - "ढाई आखर प्रेम के" रजनी  प्रकाशन, दिल्ली से अन्य प्रकाशन - अक्षर शिल्पी, झुनझुना, समग्र दृष्टि, बुंदेली बसन्त, अभिनव प्रयास, समाज कल्याण व मकरन्द आदि अनेक  पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक पत्रिकाओं में कविता...
आनंदमयी प्रेम
कविता

आनंदमयी प्रेम

*********** भारती कुमारी (बिहार) फूलों-सा सम्पूर्ण हो गयी रोम-रोम में उमड़ गयी प्रेम प्रेममयी झंकार की मधुर तरंग . अरूपमयी होकर भी मृदुल मधुर रूप में परिवर्तित हो गयी सुनहली प्रेममयी छवि सहसा . ह्रदय में प्रेममयी स्नेह भर गयी दीप्त ज्योति-सी प्रेममयी ह्रदय प्रदीप्त होकर प्रेममयी संगम में पड़ी . स्वर्णिम नीली प्रेममयी प्रकाश अनहद नाद की कम्पन में खोई छल नहीं सकती कभी-भी प्रेम . रंगी है प्रेममयी परिणत मन से संगम है मधुर प्रेममयी स्नेह का श्यामल तन की कोमल अनुभूति . प्रेममयी सहानुभूति संदेश जो भेजी सहसा ह्रदय पुष्प - सी खिल गयी पुलकित-सी ह्रदय विह्वल आनंद भर जाती . लेखक परिचय :-  भारती कुमारी निवासी - मोतिहारी , बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहान...
कड़वा सच
कविता

कड़वा सच

********** रचियता : विकास गंगराड़े जब फैली हो चारो और बुराई, तो अच्छाई को जगह कहां  मिलेगी | इस बेमतलब की झूठी दुनिया मै, सच्चाई को जगह कहां  मिलेगी || . एक सच्चे इंसान को जिंदगी गुजारने के लिए, चाहिए  सुख  शांति की जगह | मगर इस खून-खराबे-आतंकवाद की दुनिया मै, जिंदगी को भी जगह कहां मिलेगी || . अपनी इच्छाओ को पूरा करने के लिए इंसान, जा रहा है अंधकार गहरे कुऐं मै | जहां पर एक कतरा रोशनी नहीं, वहां उजाले को जगह कहां मिलेगी || . आज दोस्त-दोस्त से भाई-भाई से बेटा-माँ से पिता खुद की लड़की से कर रहा है खिलवाड़ | अगर मन और आत्मा को ही तुम बना लोगे हैवान, तो भगवान को भी जगह कहां मिलेगी || . कहता हूँ मै कड़वी बातें, क्यूकि सच तो हमेशा कड़वा ही लगता है | बदल लो तुम आज  अभी अपने विचार, क्यूकि दोबारा जिंदगी तुम्हें भी कहां मिलेगी || . लेखक परिचय :-  नाम - विकास गंगराड़े निवास - इंदौर मध्यप्रदेश ...
हिंदी की महिमा
कविता

हिंदी की महिमा

********** रचयिता : श्रीमती मीना गोदरे 'अवनि' संस्कृत की संतति है संस्कारों की यह धानी  इतिहास बताता है इसकी स्वर्णमयी कहानी . अलंकार से युक्त अप्सरा जब बन कर ये आती वशीकरण कर लेती इसकी शब्दावली निराली . वेदों और पुराणों की बनी यही  दृष्टा सृष्टा राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत ये राष्ट्रगीत की भाषा . हिंदी के हैं गीत निराले सारा जग है गाता युग परिवर्तन करने वाली यह है चिंतन धारा . ममता प्यार की मीठी सोंधी ,गंध इसी में आती संवाद कड़ी, मां की लोरी, यह दादी की कहानी . सूर तुलसी मीरा कबीर की यह है मधुर वाणी चुनौतियां आ जाएं, पर इसका नहीं कोई सानी . महिमा जो इसकी पहचाने बन जाए वो ज्ञानी लाज जिसे आती है वह है कैसा स्वाभिमानी . नदी किनारे बैठा प्यासा मांगे पानी पानी हिंद देश का हिंदी न जाने  वो कैसा हिंदुस्तानी . हर प्रदेश की बोली अपनी पाती रहे सम्मान पर अनिवार्य हो हिंदी पढ़ना सबको एक समान . हिंदी...
याद आती है बहुत आपकी
कविता

याद आती है बहुत आपकी

********* दीपक्रांति पांडेय याद आती है बहुत मुझे आज कल आपकी, आप भी तो कभी मुझे याद कर लिया करो, . मजबूरियों ने थामा है मेरा दामन जाने कब से, ज़रा कभी आप भी मजबूरियाँ समझा करो, . फोन करूं जब भी,बात मुझसे करो ना करो, अपने होने का एहसास तो करा दिया करो, . याद आती है बहुत मुझे आज कल आपकी, आप भी तो कभी मुझे याद कर लिया करो, . बोलना बहुत कुछ था आपसे,जो बोल नहीं पाती! कभी खामोशियों की ज़ुबा भी तो  समझा करो, . ग़में उल्फ़त हीं,दामन में छोड़ गए हो,ऐसा क्यों? कहते हो सदा,आकेले हैं,तो आधे हैं तुम बिन, अब कुछ तो ग़म हमारा तुम साझा किया करो, . याद आती है बहुत मुझे आज कल आपकी, आप भी तो कभी मुझे याद कर लिया करो, . लेखिका परिचय :-  दीपक्रांति पांडेय रीवा मध्य प्रदेश आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी...
प्रेम का विस्तार
कविता

प्रेम का विस्तार

*********** भारती कुमारी प्रेम का विस्तार ह्रदय जिसमें विलीन हो गयी ओस की बूँद-सी झरी मेरे ह्रदय से रंग-बिरंगी . अदृश्य मधुमय चाँदनी मेरी सुहानी स्वप्न क्षण-क्षण में अलस-सी हो जाती एक मुठ्ठी प्रेम . विभिन्न आकृतियाँ में बदलती हुई यहाँ-वहाँ बिखरती जाती धीरे-धीरे फिर से मधुर प्रेम कुदेरी प्रेममयी आकृतियाँ थोड़ी हलचल-सी . जग में विस्तार करती शीतलता मन में हलचल भरती संयोग-सा हुआ मधुर रस-संचार अकल्पित में कल्पित रूप धरी . अभिसिंचित प्रेम सहसा उमड़ी . लेखक परिचय :-  भारती कुमारी निवासी - मोतिहारी , बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु ...
पिता का होना
कविता

पिता का होना

********* रचयिता : विवेक सावरीकर मृदुल हो सकता है कि किसी एक दिन याद करने से ज्यादा मिलता हो पुण्य अधिक मिलती हो लोकप्रियता बढ़ जाती हो बहुत फैन फॉलोइंग मगर पिता!  तुमको याद करने को तुम गये कब मेरे वजूद से याद है!  जब जामुनी बाटीक की चादर ओढ़कर सो गये थे तुम जमीन पर अनायास कितने आए,कितने रोये,कितने मनाये न हुए टस से मस ऐसे हठी .  देह तुम्हारी अग्निलोक में और तुम विदेह इसी लोक मे तबसे लगातार रहते हो मेरे संग उठते,बैठते,सोते जागते रोते गाते और लड़ते हुए सदैव इक जंग  तुम मिलते रहते हो और मेरे अंदर सूखते साहस को दुगुना भरते रहते हो . अब नहीं देनी पड़ती तुमको दवाईयां न जाना पड़ता है लेकर डॉक्टर के पास न क्रिकेट का जोश भरा कोलाहल घर में मचाता है हलचल न कोई हमें टोकता और समझाता है पल पल . फर्क इतना सा हुआ है कि इन दिनों तुम जब निहारते हो तस्वीर में से  हम नहीं कह पाते अब खीजकर थोड़ा तो लेने दिय...
बारिश लगातार
कविता

बारिश लगातार

********** रचयिता : सतीश राठी बारिश लगातार रेशम के धागे सी तार तार कभी भेड़ाघाट सी धुआंधार बारिश लगातार मौसम घर आंगन में छा गया बादल समूचा कमरे में आ गया प्राणों तक हो गई गीली दीवार बारिश लगातार हरियाली छा गई पोर पोर मनवा में नाच उठे कई मोर देह में सुलगे आग बार-बार बारिश लगातार . लेखक परिचय :-  सतीश राठी जन्म : २३ फरवरी १९५६ इंदौर शिक्षा : एम काम, एल.एल.बी लेखन : लघुकथा, कविता, हाइकु, तांका, व्यंग्य, कहानी, निबंध आदि विधाओं में समान रूप से निरंतर लेखन। देशभर की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में सतत प्रकाशन। सम्पादन : क्षितिज संस्था इंदौर के लिए लघुकथा वार्षिकी 'क्षितिज' का वर्ष १९८३ से निरंतर संपादन। इसके अतिरिक्त बैंक कर्मियों के साहित्यिक संगठन प्राची के लिए 'सरोकार' एवं 'लकीर' पत्रिका का        संपादन। प्रकाशन : पुस्तकें शब्द साक्षी हैं (निजी लघुकथा संग्रह), पिघलती आंखों का सच (निजी कवित...
मेरा जवाब
कविता

मेरा जवाब

********** रचयिता : मित्रा शर्मा सवाल क्या करते हो मेरे गहराई को भीगते पलकों ने खोल दिए जज्बात को । . नही भाता कुछ और तेरे सिवा दस्तूर बना है कि सिर्फ तुझे याद करूँ खामोश रहूं  तेरे साथ ओ खुदा तुझ में ही मेरी सबकुछ पूरी करूँ . होठों से जिक्र न करूं पर अस्कों से तुझे पुकारूँ लाख छुपालुं तेरी मोहब्बत पर हर स्याही पर तेरे नाम करूँ . परिचय :- मित्रा शर्मा - महू (मूल निवासी नेपाल) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.h...
दो अजनबी
कविता

दो अजनबी

********** रचयिता : कंचन प्रभा मैं नही जानती कि तुम कौन हो ? कौन हो जिससे मेरे जीवन की डोर बन्धेगी पर तुम कहीं हो यह मैं जानती हूँ एक प्रतिबिम्ब सा तुम भी यही सोचते होगे वो कौन है कौन है जिसके पाश में मैं बँध जाऊंगा पर वो कही है यह मै जानता हूँ एक परछाइ सी हम दोनो नही जानतें कि मेरे 'तुम' और तुम्हारी 'वो' कौन है और कहाँ है पर हम दोनो जानते है कि मेरे 'तुम' तुम हो और तुम्हारी 'वो' मैं हूँ फिर भी हम अजनबी हैं . . लेखिका का परिचय :- कंचन प्रभा निवासी - लहेरियासराय, दरभंगा, बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के ...
कर्ज़ा चुकाना है
कविता

कर्ज़ा चुकाना है

********** शिवम यादव ''आशा'' कभी बारिश की बूँदों में  मेरा दिल भीग जाता है   तन्हाई में तेरी यादों से बगीचा सिंच सा जाता है .  तेरी यादों ही यादों में सफ़र भी थम सा जाता है अकेला टूटता कब तक ये दिल गमों के साथ रहता है . रखा है क्या जमाने में बचा है क्या फ़साने में बचा है इश्क़ का कर्जा उसी को बस चुकाना है . . लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !! काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन" आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी...
मेरी तमन्ना
कविता

मेरी तमन्ना

********** रुचिता नीमा तमन्नाओं की महफ़िल सजाए बैठे है हम सबसे हाल ए दिल छिपाए बैठे है शिकवा करें भी तो किस से करे ए जिंदगी हम खुद से ही बेवजह दिल लगाए बैठे है . बहुत कुछ पाया है तुझसे ये जिंदगी, फिर भी खुद को लुटाए बैठे है।।। हम सबकुछ पाकर के भी,, कई ठोकर खाये बैठे है।।।। अब शिकवा करें भी तो किससे करें ए जिंदगी हम खुद से ही बेवजह दिल लगाए बैठे है।।।। . ये तमन्नाएँ भी हमारी ही थी ,, और हम ही इनसे हार खाकर बैठे है।।। जानते हुए कि सब कुछ नहीं मिला किसी को भी इस जहा में,,, फिर भी उम्मीदों की महफ़िल सजाए बैठे है।।।। अब कैसे समझाए इस दिल को कि हम गलत अरमान जगाए बैठे है।।।। . बस एक उम्मीद का दीपक रोशन है,, जो अंधेरे को दबाए बैठे है हम उस दीपक से ही सूरज की आस लगाए बैठे है।।। अब शिकवा करें भी तो किससे करें ये जिंदगी हम खुद से ही दिल लगाए बैठे है।।।।। . .लेखिका परिचय :-  रुचिता नीमा जन्म २ जुलाई...
दिल है तो लगेगा ही
कविता

दिल है तो लगेगा ही

********** रचयिता : संजय जैन दिल रब ने दिया है तो। किसी न किसी से तो मिलेगा। प्यार की कश्ती में ये दिल बैठेगा। तभी तो दो दिलो का मिलन होगा।। . दिलो की बात दिलवाले समझते है। प्यार करना परवाने जानते है। मिलती है जब किसी से नजरे। तभी तो ये दिल धड़कता है।। . गलत फेमी के कारण, मोहब्बत रुठ जाती है। जुड़े हुए दिल टूट जाते है। मोहब्ब्त की दुनिंया उजड़ जाती है। दो जवा दिल, तन्हा हो जाते है।। . तन्हा में हम सोचते है कि, टूटे हुए दिल कभी तो खिलेंगे। बिछड़े हुए दिल कभी तो मिलेंगे। हो रहा है अहसास गलतियों का, तो किसी को झुकना पड़ेगा। तभी दिलो का मिलन हो पायेगा। और प्यार के रिश्तों को बचा पायेगा।। . .लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन मे...
बचपन की यादें
कविता

बचपन की यादें

*********** रचियता : डॉ. शीतल पाण्डेय बच्चों को हँसते देखा जब बारिश की बूंदों में। यादें हो गई ताजा बालमन की, सोइ पड़ी थी जो कोने में।। . कितने खुश होते थे हम भी बरसता था जब पानी। कही छपा छप होती थी कही चलती नाव मस्तानी।। . डाट माँ की खाते हो जाते जब भी बीमार। रहता था फिर भी हमे पहली बारिश का इंतजार।। . भीनी भीनी गंध माटी की मन को बहुत लुभाये। छोड़ उदासी बगियाँ में फूल भी मुस्काये।। . माँ के हाथ के गरम पकोड़े सब मिल कर जब खाते। बारिश की बूंदों के साथ मन के मेल धूल जाते।। . जीवन की आपाधापी में टूट गई सब लड़ियाँ। यादे बन कर रह गई बचपन की वो खुशियाँ।। . लेखक परिचय :- डॉ. शीतल पाण्डेय ... पी. एच डी - हिन्दी साहित्य निवासी : इंदौर (म.प्र.) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, ...
रह गयी…
कविता

रह गयी…

*********** मीनाकुमारी शुक्ला - मीनू "रागिनी" (राजकोट गुजरात) चाहा  मैंने  जिसे न मिला वो ही। अधूरी ख्वाहिश दिल में रह गयी।। न थी इश्क में हमारे कोई दीवार। कैसे दिलों में हो दरार फिर गयी।। रातों  को  बनाये  जो आशियाने। इमारत  सुबह  रेत सी  ढह गयी।। पुकारा  बहुत  मैने रुके  ही नहीं। आँखों  से  मेरे बेबसी  बह गयी।। अलविदा कर तुम जहाँ तक दिखे। निगाहें  वहीं  पर  रुकी  रह  गयी।। तुम तो थे  मेरे  दिल  की इबादत। पूजा  में  कहाँ  पर  कमी रह गई ।। हसरत  तुम्हीं  हो  बता  न  सकी। इक आह!  दिल में दबी रह गयी।।   लेखक परिचय :-  मीनाकुमारी शुक्ला साहित्यिक उपनाम - मीनू "रागिनी " निवास - राजकोट गुजरात आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अप...
मैं जलता हूं… मेरे नाम…
कविता

मैं जलता हूं… मेरे नाम…

********** रचियता : कुलदीप पवार मैं जलता हूं, मेरे नाम से कुलदीप।  पर पूरा प्रयास करता हूं कि किसी का दिल न जले मेरे काम से।। . अदम्य साहस शक्ति और प्रकाश है मुझमें, आपके विश्वास से। मैं इसी तरह जलता रहूंगा, अपने नाम से।। . पूछता है हर कोई ये मुझसे बड़े आराम से। क्या मोहब्बत हवा से है! जो जलते तो इतनी शान से।। . मैं फिर मुस्कुरा कर इतराते कह दिया करता हूं, मैं जलता हूं अपने नाम से। रही बात मोहब्बत की तो, दिल लगाया भी है  इस कुलदीप ने उस राधे नाम से।। दुनिया चलती हैं जिसके नाम से।। . मैं जलता भी हूं, उसकी मोहब्बत में बड़ी शान से। ग़ुरूर है मुझें उसका, वाकिफ़ भी हूं जिंदगी के हर इम्तिहान से।। . मैं कुलदीप जलता भी हूं तो अपने नाम से।। . लेखक परिचय :-  नाम - कुलदीप पवार निवास - इंदौर मध्यप्रदेश आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रक...
हिंदी मेरी भाषा
कविता

हिंदी मेरी भाषा

********** रूपेश कुमार (चैनपुर बिहार) हिंदी मेरी मातृभाषा, हिंदी मेरी जान ! . हिंदी के हम कर्मयोगी, हिंदी मेरी पहचान, हिंदी मेरी जन्मभूमि, हिंदी हमारी मान, हम हिंदी कि सेवा करते है, हम जान उसी पे लुटाते है, . हिंदी हमारी मातृभाषा, हिंदी हमारी जान! . है वतन हम हिंदुस्ता के, भारत मेरी शान, हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा, हिंदी हमारी एकता, हिंदी में हम बस्ते है, हिंदी मेरी माता, . हिंदी है हमारी मातृभाषा, हिंदी मेरी जान! . हिंदी मेरी वाणी , हिंदी मेरा गीत , ग़ज़ल, हिंदी के हम राही, हिंदी के हम सूत्रधार, हिंदी मेरी विश्व गुर , हिंदी मेरी धरती माता, . हिंदी है हमारी मातृभाषा, हिंदी मेरी जान! . लेखक परिचय :-  नाम - रूपेश कुमार छात्र एव युवा साहित्यकार शिक्षा - स्नाकोतर भौतिकी, इसाई धर्म (डीपलोमा), ए.डी.सी.ए (कम्युटर), बी.एड (महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी बरेली यूपी) वर्तमान-प्रतियो...
संस्कारों की पिटारी
ग़ज़ल

संस्कारों की पिटारी

*********** रचयिता : अंजुमन मंसूरी' आरज़ू' संस्कारों की ये पिटारी है। अपनी वाणी ही लाभकारी है॥ . फूल अविधा के लक्षणा लेकर। व्यंजनाओं की ये तो क्यारी है॥ . अपनी भाषा में बोलना सुनना। भूलना भूल एक भारी है॥ . ठेठ हिंदी का ठाठ तो देखो। मन में रसखान के मुरारी है॥ . कितनी भाषाएँ  हैं मनोरम पर। सब में हिंदी बड़ी ही प्यारी है॥ . अपने घर में दशा पराई सी। देख कर मन बहुत ही भारी है॥ . इंडिया अब कहो न भारत को। 'आरज़ू' अब यही हमारी है॥ . लेखिका परिचय :-  नाम - सुश्री अंजुमन मंसूरी आरज़ू माता - श्रीमती आयशा मंसूरी पिता - श्री एस ए मंसूरी जन्मतिथि - ३०/१२/१९७७ निवास - छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश शिक्षा - परास्नातक हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, संस्कृत विषय के साथ स्नातक, बी.एड, डी.एड. पद/नौकरी - शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत साहित्यिक जीवन श...
दीप्तिवान हिन्दी
कविता

दीप्तिवान हिन्दी

*********** रचयिता : भारती कुमारी हिन्दी अगम अनुपम सत्य रूप-सी हिन्दी अभेदमयी अखंड स्वरूप-सी हिन्दी आनंद अनुभव तेजमयी रूप-सी हिन्दी वास्तविक चेतना मधुमय-सी हिन्दी विजय सिद्धि सौभाग्य-सी हिन्दी विश्व विजय स्वर्णिम प्रकाश-सी हिन्दी रहस्यमयी ब्राह्मानंद ज्ञान-सी हिन्दी सत्य ज्योतिर्मय ऊर्जावान-सी हिन्दी शान्ति-समता गौरवमयी पहचान-सी हिन्दी सम्पूर्ण भारत की स्वाभिमान-सी हिन्दी विश्व विजय भारत माता की अरमान-सी हिन्दी अनेकता में एकता की पहचान-सी हिन्दी प्रेममयी रूपाश्रित भाषा दीप्तिवान-सी हिन्दी प्रत्येक जन की मधुर वाणी-सी हिन्दी विस्मित,विभोर विश्व विजयिनी-सी हिन्दी सम्मिलित ज्योति शिखा स्वरूप-सी हिन्दी परमोज्ज्वल सौंदर्य चंचल प्रदीप्त-सी हिन्दी उल्लास तन्मय निष्काम कर्म-धारा-सी हिन्दी अमृतमय शुभाशुभ भाव रस धार-सी . लेखक परिचय :-  भारती कुमारी निवासी - मोतिहारी , बिहार ...