होती नहीं इज्जत
**********
शाहरुख मोईन
अररिया बिहार
होती नहीं इज्जत जिनसे मां-बाप की,
खुद की औलाद से तो उम्मीदें वफ़ा न रख।
जन्नत तो खो दी तूने मां को रुला के,
रूठ गए जो जमी के ख़ुदा, तो ख़ुदा से वास्ता न रख।
मुमकिन नहीं कीमत उनके आंसू की अदा हो,
जर्रा है तू दुनियां में कोई रुतबा न रख।
माना तु अमीरे शहर है कुछ नहीं मगर है,
गैरत मर गई तेरी, दिखावे का कोई ओहदा न रख।
मुफलिसी में भी खुश हुं अपने मां बाप के साथ,
जो लोग हैं बेकद्र, ऐसे लोगों से तू वास्ता न रख।
जमी पे क्यों न हो सैलाब, कहकशाली का आलम अब,
सरेआम कर दे जलील बेकद्रो को, जरा भी हया न रख।
दुनियां में मयस्सर है, मुझको तमाम खुशियां मगर,
शाहरुख़ बैठ के मस्ज़िदों में झूठा सज्जदा न रख।
.
लेखिक परिचय :-
नाम - शाहरुख मोईन अररिया बिहार
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित कर...