निवेश के पहले सितारे
अभिषेक मिश्रा
चकिया, बलिया (उत्तरप्रदेश)
********************
हम हैं निवेश के पहले सितारे,
सपनों के पंखों पर उड़ने वाले नारे।
नई राहों के पहले मुसाफिर,
ज्ञान की लौ से रौशन ये सफ़र।
हम हैं 'निवेश १.०' की पहचान,
सपनों से भरी एक नई उड़ान।
सतीश चंद्र कॉलेज की शान बनें,
ज्ञान के पथ पर हम अभिमान बनें।
प्रिंसिपल डॉ. बैकुंठ नाथ पांडेय सर का साथ मिला,
हर सोच को उड़ान देने का जज़्बा मिला।
हेड डॉ. ओम प्रकाश सर की सादगी में शक्ति है,
हर विद्यार्थी की आँखों में उनकी भक्ति है।
डॉ. राहुल माथुर सर की शैली है निराली,
हर कांसेप्ट में छिपी एक रोशनी मतवाली।
डॉ. ओमप्रकाश पाठक सर का मार्गदर्शन मिला,
हर विषय जैसे खुद-ब-खुद समझ आ चला।
डॉ. अतीफा फलक मैम की बातों में ज्ञान की रौशनी है,
उनकी क्लासों में बसी उम्मीदों का बग़ीचा है।
पहला सेमेस्टर, 0% अटेंडेंस का सीन,
प्रोजेक्ट का डेडलाइन? ...