मेरी परी
दीप्ता नीमा
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
आज अभी-अभी तो दुनिया में आई थी
मेरी दुनिया में खुशियां लाई थी
छोटी सी मुस्कान उसके मुख पर आई थी
मेरे दिल में उसने ममता जगाई थी।
छोटी-छोटी उंगलियों ने मेरी उंगली को कसा था
उसका यह प्यारा नन्ना सा चेहरा मेरे दिल में बसा था
उसकी तोतली बोली मेरे होश उड़ा गई
नन्हे कदमों में पायल की छम-छम से मेरा मन हॅंसा था
कभी नाराज, तो कभी उसकी ढेर सारी बातें
पूरी दिनचर्या की, कभी न खत्म होने वाली बातें
दिल को प्यारी लगती है उसकी मुझे ये सारी बातें
उसे देख कर ही बीत जाती है मेरी प्यारी रातें
हर पल हर लम्हा उसे देखकर मैंने जिया है
हद से ज्यादा मैंने उसे प्यार किया है
जिंदगी की हर खुशी मिले आपको
सूरज की तरह नाम मिले आपको
प्रभु भी अपनी कृपा बनाए रखें
और आप पर आशीर्वाद बनाए रखें
सफलता कदम चूमे आपके
बड़ों का आशीर्वाद रहे सदा साथ आ...