स्वामी विवेकानंद
ज्ञानेन्द्र पाण्डेय "अवधी-मधुरस"
अमेठी (उत्तर प्रदेश)
********************
स्वामी विवेकानंद जी के पावन अवतरण-दिवस की ढ़ेरों बधाईयाँ व शुभकामनाएं !
ॐ तत्सत ॐ तत्सत
ॐ तत्सत ॐ तत्सत।
है इसी में विश्वपूरित
ॐ तत्सत ॐ तत्सत।।
भुनेश्वरी मां उदर जाये
विश्वेश्वर नरेंदर कहाये
पाया परमहंसी कृपा जब
स्वामी विवेकानंद जताये
भूख ईश्वर प्राप्त की दीन
दुखियों संग उपगत ...
ॐ तत्सत....
शिकागो शहर में धर्म-चर्चा
अमेरिका गये बिना पर्चा
भाइयों बहनों कहा जब
प्यार पाया बिना खर्चा
"वसुधैव कुटुंब" है
बताया भारत का मत ...
ॐ तत्सत ...
कर्म और धर्म का
संग भी संजों के रखना
सभ्यता व संस्कृति
ध्वजा फहरा के रखना
देश का स्वाभिमान जागे
साथ वैभव-यश बढ़े
जन-जन के मानस पटल पे
भाव ऐसा भर के रखना
ए ही संदेशा दे गए हैं
यही सच्चाई है सास्वत ...
ॐ तत्सत ...
संवेदना मन मे जगे
साथ सेवा...