प्रेम का दीपक जला दो
डॉ. किरन अवस्थी
मिनियापोलिसम (अमेरिका)
********************
रवींद्रनाथ टैगोर की कविता Light the lamp of thy love का हिंदी रूपांतर
हे प्रभु, मेरे ह्रदय में अपने हाथों से
प्रेम का दीपक जला दो
आलोकित कर दो मेरे ह्रदय को
प्रेम की किरणों से
इसकी मोहक किरण ह्रदय को भेद जाए
बदल कर मेरे भावों का संसार।
हे प्रभु, दूर कर दो तम को ह्रदय के
उसमें प्रेम का प्रकाश भर दो
दुर्भावना में सद्भावना जगा दो
दुर्व्यसनों को जलाकर
ह्रदय में सद्गगुणों का वास कर दो
हे प्रभु, एक बार तो कर दो स्पर्श मेरा
मैं बदल जाऊँगा, मेरा मृदातन
स्वर्ण बन जाएगा
इंद्रिय-जाल से ढके मेरे अंतर को
अपने प्रेम प्रकाश से भर दो
कुत्सित भावनाओं का दमन कर दो
इंद्रियों का शमन कर दो
हे प्रभु मेरे ह्रदय में प्रेम का दीपक जला दो।
परिचय :- डॉ. किरन अवस्थी
सम्प्रति : सेवा निवृत्त लेक्चरर
निवासी : सिलिकॉन सिट...