बुझ गई इस तरह
रचयिता : नवीन माथुर पंचोली
===========================================================================================================
बुझ गई इस तरह
बुझ गई इस तरह अब लगी।
जिस तरह घूँट भर तिश्नगी।
_________________________
वक़्त ने जब इशारा किया,
तब चली दो क़दम जिंदगी।
__________________________
किस तरह दूर रक्खें नज़र,
भा गई यार की सादगी।
_________________________
जब तलक़ वो रहे सामने,
उनसे होती रही दिल्लगी।
__________________________
रात थी, नींद थी,ख़्वाब थे,
आँख लेकिन जगी की जगी।
__________________________
है उन्हीं की दुआ का असर,
जिनकी करते रहे बन्दगी।
लेखक परिचय :-
नाम : नवीन माथुर पंचोली
निवास : अमझेरा धार मप्र
सम्प्रति : शिक्षक
प्रकाशन : देश की विभिन्न पत्रिकाओं में गजलों का नियमित प्रकाशन।
तीन ग़ज़ल सन्ग्रह प्रकाशित।
सम्मान : साहित्य गुंजन, शब्द प्रव...