पल पल हर पल
पल पल हर पल
======================================================
रचयिता : दिलीप कुमार पोरवाल "दीप"
पल पल हर पल
पारदर्शी गुलाब सी काया
जो महके हर पल
झील में धूप सी हंसी
जो चहके हर पल
चांद के साथ चांदनी सी
जो रहे संग हर पल
समंदर में नदी सा मिलन
जो मिले जिंदगी हर पल
दामन में हो खुशियां ही खुशियां
जो खुशनुमा हो जाए हर पल
काजल सा नैनों में समा जाए
जैसे जीवन का हर पल
तुम्हारी यादों से मेरी याद जोड़ता जाए
जो यादनुमा हो जाए हर पल
दीप के प्रकाश से आलोकित होता रहे
जीवन का हर पल
जीवन का हर पल
लेखक परिचय :- नाम :- दिलीप कुमार पोरवाल "दीप"
पिता :- श्री रामचन्द्र पोरवाल
माता :- श्रीमती कमला पोरवाल
निवासी :- जावरा म.प्र.
जन्म एवं जन्म स्थान :- ०१.०३.१९६२ जावरा
शिक्षा :- एम कॉम
व्यवसाय :- भारत संचार निगम लिमिटेड
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं ...