कुछ भी हो
===================================
रचयिता : शिवम यादव ''आशा''
मेरे हर प्यार पर वो
प्यार को सहने वाले
चलो हम साथ चल रहे
अपनी जिंदगी से
डरने वाले
हक़ीक़त कुछ भी हो
मगर हम नहीं हैं
इस दुनियां से डरने वाले
कोई अल्फ़ाज़ में अपने
मेरी बातों को
लाकर रख दे
चाहें कितना भी कटु हो
मेरा वो सच
फ़िर भी नहीं हम उससे
पीछे हटने वाले
लेखक परिचय : नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं
रुचि :- अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्वती को नमन करता हूँ !!
काव्य संग्रह :- ''राहों हवाओं में मन "
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां,...