मैं माँटि हूँ हिन्द वतन की
बबिता चौबे शक्ति
माँगज दमोह
********************
मैं माँटि हूँ हिन्द वतन की बेटी हिंदुस्तान की
में नारी हिंदुस्तान की हु नारी हिंदुस्तान की।।
मैं झलकारी मैं ही झांसी की रानी हूँ बलिदान की ।
मैं माँटि हूँ हिन्द वतन की बेटी हिंदुस्तान की।।
देश के खातिर लड़ी वीरनी मैं ही अवंति बाई हूँ।।
दुर्गावती के शौर्य की गाथा तलवारों से लिखाई हूँ ।।
विजयलक्ष्मी पंडित जैसी वीरबाला के गुमान की।।
चिन्नमा बेगम हजरत हूँ ऐनी भीकाजी बलदाई हूँ।।
।रानी पद्मावती सिंगनी करुणावती जीजा बाई हूँ ।।
कमला नेहरू दुर्गा बाई देशमुख के भान की ।।
सरोजनी नायडू हु मैं अरुणा आसिफ के नाम की
सारन्धा रानी विरवाला चंपा के सुखधाम की
शीला दीक्षित शुष्मा स्वराज इंदिरा के सुनाम की ।।
मातंगिनी दुर्गा भावी बरुआ कनकलता हूँ मैं ।।
रानी दुर्गावती रूप धर दुश्मन की दुर्गता हूँ मैं ।।
सरगम हूँ मैं सात सुरों की पावन महिमा गान क...