Wednesday, April 30राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

वो बंजारन …
कविता

वो बंजारन …

दिव्या राकेश शर्मा गुरुग्राम, हरियाणा ******************** वो बंजारन दिखती मुझे रोज धूप मे तपती कुछ स्याह सी कुछ सफेद पहने घेरदार पोशाक टीका माथे सजाकर। वो बंजारन.... कातिल तीर निगाहें कुछ गोदना हाथों में गुदवाये कुछ चूडिय़ां ज्यादा है एक ओढनी तन पर पैरों में कुछ जंजीरें हाड़ तोड मेहनत कर चिमटा बनाती। वो बंजारन .... ना इत्र महका है वहां ना लाली होंठों मे सजी है कुछ काजल से भरी आँखें सुरत मे जादूगरी है। वो बंजारन .... कुछ उभार दीखते है कसी हुई चोली मे है गदराया जिस्म भी मेहनत की रौशनी में। वो बंजारन.... पास चुल्हा जला है देग उस पर चढा है कुछ रोटियां बनी है कुछ गोस्त पकाती। वो बंजारन.... है बिजलियाँ पैरो मे ताल पर है सबको नचाती वो बंजारन.... है सड़क किनारे बैठी अपने आशियां मे वो अपने महल की रानी वो बंजारन देखी है.... . लेखक परिचय :-  दिव्या राकेश शर्मा निवासी...
एक दीप जलाओ
कविता

एक दीप जलाओ

शिवम यादव ''आशा'' (कानपुर) ******************** एक दीप जलाओ ऐसा सारी दुनियाँ में फैले प्रकाश भरत भूमि के दीपों से जगमगा उठे पावन आकाश देश हमारा भारत है सच कहना मेरी आदत है देश में बढ़ते अत्याचारों से योगी जी मुख मोड़ना तुमपे लानत है रचाओ खूब तुम षड्यन्त्र, हम सारे काट जाएंगे ... विरासत की लड़ाई को, सफ़ल हम जीत जाएंगे ... तुम पैतृक भूमि मेरी को, दबाना गर जो चाहोगे... हम खौलते लहू में अपने दफ़न तुमको करायेंगे ... रोशन हो घर साफ़ हो मन निरोग हो तन सद्भाव और शांति के साथ मिलकर इस दीवाली को मनाएँ सब जन . लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़लकार व गीतकार हैं, अपनी लेखनी में दमखम रखता हूँ !! अपनी व माँ सरस्व...
दिवाली पर मिलेगी…
कविता

दिवाली पर मिलेगी…

संजय जैन मुंबई ******************** दीप जलाओ तुम सब। करो अंधकार को दूर। रोशनी कर लो मन में। इस दीपाली पर।। घर का कचड़ा साफ करो। मन को करो तुम शुध्द। जग मग कर दो गली मौहल्ले और अपना घर। दिलो में खुशीयाँ भर दो, इस दिवाली पर ।। खुशीयाँ घर घर जाकर। देते जाऊ तुम सबको। मिले तुम्हे आशीष सदा,  बड़े बूढ़ों जनों का । दीपावली पर हिल मिलकर, रहो तुम सब जन। मिलेगी धन संपदा तुम्हे इस दिवाली पर।। मिलेगी धन संपदा .....।। . लेखक परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं। करीब २५ वर्ष से बम्बई में पब्लिक लिमिटेड कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत श्री जैन शौक से लेखन में सक्रिय हैं और इनकी रचनाएं बहुत सारे अखबारों-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहती हैं। ये अपनी लेखनी का जौहर कई मंचों पर भी दिखा चुके हैं। इसी के चलते कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मानि...
सच्चाई
कविता

सच्चाई

केशी गुप्ता (दिल्ली) ********************** सिसक रही है जिंदगी उमर के पड़ाव पर देख के होता है, अहसास सिर्फ अपनी लाचारी का उम्र लंबी हो या ना हो जिंदगी खुशहाल हो तय करे जो सफर ये सच्चाई वो जान ले मौत मंजील नही किसी की रास्ता है उस पार का ज़िदगी का मजा तभी है गर सफर आसान हो . लेखक परिचय :- केशी गुप्ता लेखिका, समाज सेविका निवास - द्बारका, दिल्ली आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें...🙏🏻 आपको यह...
चेहरा
कविता

चेहरा

रुचिता नीमा इंदौर म.प्र. ******************** बहुत मुश्किल है रुचि... इस दुनिया को समझना... कि लोग ..... मन मे कुछ ... और जुबा पर कुछ और रखते है... लोग अपने अंदर ही अनेक किरदार बसा रखते है खुद क्या है, ये कभी जान ही नहीं पाते और दूसरों को समझने के दावे हजार करते है जिस तरह लगा रखे है चेहरे पर चेहरे... असली को जानने के भी आईने हजार लगते है... देखते है जब वो खुद की सूरत को आईने में... हर बार सीरत के मायने हजार निकलते है... बहुत मुश्किल है रुचि... इस दुनिया को समझना कि एक इंसान से ही हजार निकलते है... बेहतरी यही है कि छोड़ दु मैं अब इस दुनिया को समझना... और जो जैसा है उसे वैसे ही कबूल करना।... पर उसके भी पहले जरूरी है यही कि खुद को ढूंढकर, खुद को समझना... . लेखिका परिचय :-  रुचिता नीमा जन्म २ जुलाई १९८२ आप एक कुशल ग्रहणी हैं, कविता लेखन व सोशल वर्क में आपकी गहरी रूचि है आपने जू...
इस दीवाली …
कविता

इस दीवाली …

प्रेक्षा दुबे उज्जैन ( म. प्र.) ******************** एक दिन के लिए ही सही सबकी उदासी मिटाने को... अँधेरे दिलों में भी रोशनी जगाने को... कड़वे रिश्तों में मीठी चाशनी घोल जाने को... बेरंग सड़कों पर रंग बिखराने को.... भागती सी जिंदगी को थोड़ा थमाने को... मोबाइल से बाहर की दुनिया दिखाने को... सारा शहर आज यूँ जगमगाने को.... रामचन्द्रजी की याद दिलाने को... आध्यात्मिकता से फिर जोड़ जाने को.. और सारे आलसीयों को काम पर लगाने को...!!! तुमने किया इतना अब मेरी बारी हैं... ग्रीन दिवाली की पूरी तैयारी है.. चीनी सामानों की ना कोई पारी है मिट्टी के दिये और रंगोली प्यारी है बिना पटाखों के मस्ती भी जारी है प्रदूषण रोकना सबकी जिम्मेदारी है बदलाव लाने की सोच हमारी हैं..... . लेखिका का परिचय :- प्रेक्षा दुबे निवासी - उज्जैन ( म. प्र.) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्...
चलने दो लेखिनी
कविता

चलने दो लेखिनी

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** एक पल ठहरो, रुको जरा शब्द नही खामोश, दिल है भरा। करो वीरानियों से खाली यह दिल, मिलेगी एक बड़ी शब्दों की महफिल। रहते निरन्तर शब्द ह्रदय पटल पर, किसी वजह से आते नही जु़वां पर| कुछ झिझक, कुछ डर, कुछ कटाक्ष, से डरा रहता है हमारा अन्तर। पर क्यों? लेखिनी को क्यों विराम दें? क्यों न इन बन्धनों को तोड़ दे? चलने दो निर्बाध यह लेखिनी, दिल मे दबी व्यथा को निकाल दें। . लेखक परिचय :- बरेली के साधारण परिवार मे जन्मी शरद सिंह के पिता पेशे से डाॅक्टर थे आपने व्यक्तिगत रूप से एम.ए.की डिग्री हासिल की आपकी बचपन से साहित्य मे रुचि रही व बाल्यावस्था में ही कलम चलने लगी थी। प्रतिष्ठा फिल्म्स एन्ड मीडिया ने "मेरी स्मृतियां" नामक आपकी एक पुस्तक प्रकाशित की है। आप वर्तमान में लखनऊ में निवास करती है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अप...
खरदूषण
कविता

खरदूषण

के.पी. चौहान गुरान (सांवेर) इंदौर ****************** दीपावली के इस पावन पर्व। और सुहाने मौसम, तथा प्यार भरी बारिश, बन के आई है। प्रदूषण से त्रस्त लोगों के लिए।। अमृत वर्षा। सोचा होगा, कब तलक दिल्लीवासी। दीपावली पर छोड़े गए पटाखों के, प्रदूषण के जहर को भागेगा। नादान है इंसान, समझने को तैयार नहीं। वह पता नहीं कब तक। अपने जीवन के साथ खेलेगा।। इंसान तो मरेंगे ही साथ में जीव जंतु। और वन्य प्राणियों की जान भी ले लेगा।। अति उत्साह में चलाकर पटाखे। बढ़ा रहा है प्रदूषण।। उसे नहीं पता कि १ दिन। हमें ही खा जाएगा यह; खरदूषण।। . लेखक परिचय :-  "आशु कवि" के.पी. चौहान  "समीर सागर"  निवासी - गुरान (सांवेर) इंदौर आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हे...
आइए जलते हैं
कविता

आइए जलते हैं

डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी उदयपुर (राजस्थान) ****************** आइए जलते हैं दीपक की तरह। आइए जलते हैं अगरबत्ती-धूप की तरह। आइए जलते हैं धूप में तपती धरती की तरह। आइए जलते हैं सूरज सरीखे तारों की तरह। आइए जलते हैं अपने ही अग्नाशय की तरह। आइए जलते हैं रोटियों की तरह और चूल्हे की तरह। आइए जलते हैं पक रहे धान की तरह। आइए जलते हैं ठंडी रातों की लकड़ियों की तरह। आइए जलते हैं माचिस की तीली की तरह। आइए जलते हैं ईंधन की तरह। आइए जलते हैं प्रयोगशाला के बर्नर की तरह। क्यों जलें जंगल की आग की तरह। जलें ना कभी खेत लहलहाते बन के। ना जले किसी के आशियाने बन के। नहीं जलना है ज्यों जलें अरमान किसी के। ना ही सुलगे दिल… अगर ज़िंदा है। छोडो भी भई सिगरेट की तरह जलना! नहीं जलना है ज्यों जलते टायर-प्लास्टिक। क्यों बनें जलता कूड़ा? आइए जल के कोयले सा हो जाते हैं किसी बाती की तरह। . लेखक परि...
बधाई हो
कविता

बधाई हो

मुनव्वर अली ताज उज्जैन ******************** ज़ेहन   में    पारसाई    हो हर इक दिल की सफ़ाई हो नज़र    में   ख़ुशनुमाई   हो ज़ुबाँ  पे   भाई     भाई   हो मुहब्बत      रास   आई   हो लबों     से      मुस्कुराई   हो भरी   नफ़रत   की  खाई हो मिलन   की  रसमलाई    हो दियोंं    की    रौशनाई    हो अमावस     साथ   लाई  हो हर इक   मुँह  में  मिठाई  हो ग़रीबों  ने   भी     खाई   हो धरा    भी     जगमगाई   हो दीवाली    की    बधाई    हो . लेखक परिचय :- मुनव्वर अली ताज उज्जैन आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hind...
हे! औरत
कविता

हे! औरत

अशोक बाबू माहौर कदमन का पुरा मुरैना (म.प्र.) ******************** हे ! औरत तेरे माथे पर पसीना क्यों? क्यों साँसें लम्बी लम्बी? भुजाएं थकी थकी जुबान कुछ कहना चाहती पर कह नहीं पाती। मुखड़ा उखड़ा क्यों? क्या तुम हारी हो? जमाने से या घर परिवार से, रोती रहती हो सुबह शाम पी जाती हो दुखों को नासमझ कर। मुझे अहसास है अनुमान है तुम कठिन परिश्रम से नहीं बल्कि अपनों के ताने सुनकर ढ़ह गयी हो ढ़ेर सारी परेशानियों में चल रही हो फफकती रो रही हो पर कह नहीं रही हो अंदर मंथन कर टूटकर जुड़ रही हो। . लेखक परिचय :-   नाम - अशोक बाबू माहौर ग्राम - कदमन का पुरा, जिला - मुरैना(म. प्र.) प्रकाशन - हिंदी रक्षक डॉट कॉम सहित देश विदेश की विभिन्न साहित्यिक पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित सम्मान - इ-पत्रिका अनहदकृति की तरफ से विशेष मान्यता सम्मान २०१४-१५ से अंलकृति। नवांकुर साहित्य सम्मान साहित्य भ...
दीपावली
कविता

दीपावली

मनोरमा जोशी इंदौर म.प्र. ******************** झिलमिल झिलमिल आई दिवाली, खुशियों की सौगातें लाई। बच्चें बूढे सभी के मुख पर मुस्कुराहट आई। जब जब दिवाली आती, मन के दीपक है जल उठते, स्नेह युक्त दीपक बाती में, दिल से दिल घल मिल जुड़ते। झूठी चमक दमक में दबकर, दम दम जी दम फूल रहा, तेल बिना सूखी हैं बाती, जीवन पल पल झूल रहा, क्या मालुम कब कोन बुझेगा, बहकी बहकी बयार चल रही, दीपक द्धष्टी दिशाहीन हैं, कैसे दीप जलेगा मन का, वातावरण विषाक्त चहूँदिश कंपित दीपक है जनमन का। हालातों पर गौर करों अब कैसे जन का दीप जलें फिर, दानवता का दमन करों अब, मानवता दिनमान फलें फिर। घर समाज देश हित सारे दीपों की रौनक बढ़ जावे। राजी हो लक्ष्मी गणेश, पूजन से पूरन हो काज, दीपों की आभा से निखरें, तन मन घन तीनोँ के साथ। आशा प्रदीप जन मानस का, कल पुनः प्रजित प्रजलित होगा, रात के बाद दिन होता है मंगल प्रभात प्रस्फुटित होगा।...
धन तेरस… हो मन तेरस…
कविता, व्यंग्य

धन तेरस… हो मन तेरस…

विनोद सिंह गुर्जर महू (इंदौर) ******************** धनतेरस धनवान बने, धन बरसे, ना मन तरसे। सभी भुभेच्छा यही आज, देता सारा सकल समाज।। किंतु ...! मेरे कवि ह्रदय ने नया पर्व का नाम दिया .... मनतेरस। धन तेरस .. हो..जन तेरस ..हो मन तेरस ..।। मनतेरस का पर्व मनायें हम सब। दुखिया के घर खुशियां लायें हम सब।।.... जिनकी आंखों में सागर तैर रहे। हाय वेदना उनकी हर जायें हम सब।।... जिनके घर दीपक घी के जार रहे, भूखे तक कुछ तेल पहुंचायें हम सब।।... जिन्हें दरिद्रता ने अभिषापित कर डाला, गहरे घावो तक मरहम दे आयें हम सब।।... त्योहारों को जो सीमा पर मना रहे, उनकी यश गाथा को गायें, हम सब।।... धनतेरस का मतलब शायद जान चुके, आओ मिल अभियान चलायें हम सब .... . परिचय :-   विनोद सिंह गुर्जर आर्मी महू में सेवारत होकर साहित्य सेवा में भी क्रिया शील हैं। आप अभा साहित्य परिषद मालवा प्रांत कार्यका...
समय
कविता

समय

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** दूर सुदूर आकाश के उस छोर को ताकता, या कहे शून्य निहारता मैं, हा मैं साथ होगा भी कौन, मैं तो है ही, शाश्वत अकेला, नितांत अकेला। एक भ्रम होता है, हम, होने का वही बुनता है, भ्रमजाल मायाजाल मै, उलझता है उलझता जाता है, महसूस करता है अपने, चहु और, अपने जागती आंखे दिखती है सपने। खो जाता है, मै, भूल कर मै। दौड़ता है, कस्तूरी मृग सा मरुस्थल में। दौड़ खत्म नही होती, भ्रम सिर्फ भ्रम समय, शिकारी सा बाट जोहता, दिखाई नही देता। और जब तक मैं ये जान जाता मृगतृष्णा, शून्य से ताकता समय त्रुटि नही करता। वो जनता है, वो शिकारी है और हैं सामने शिकार। . परिचय :- नाम : धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर...
चापलूसी नहीं हुई मुझसे
कविता

चापलूसी नहीं हुई मुझसे

शाहरुख मोईन अररिया बिहार ******************** चापलूसी नहीं हुई मुझसे, सो हूं पीछे मैं इस जमाने में। मयकशी चीज़ है खराब बहुत, तुम न जाना शराबखाने में। कामयाबी नहीं मिली मुझको, आज तक साथ तेरा पाने में। क्या दिखाऊंगा राह में तुझको, मैं तो नाकाम हूं जमाने में। मैंने घर पर बुलाया है उसको, वो है मजबूर आज आने में। जिसकी फुरकत में जान दी मैंने, था वो सबसे अलग ज़माने में। लेखक परिचय :- शाहरुख मोईन अररिया बिहार आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख...
अरे कब समझेंगे ये लोग
कविता

अरे कब समझेंगे ये लोग

भारत भूषण पाठक धौनी (झारखंड) ******************** अरे कब समझेंगे ये लोग। क्यों जानकर हैं लगवा रहे ये अपना काल को भोग।। जब भी अखबार खोली जाती है। एक न एक मौत की खबर दिख जाती है।। मानता हूँ होना है सो होना है । पर थोड़ा तो अपना रक्षा का सोचना है। मुझको है ये नहीं समझ आता। है हेलमेट पहनने से इनका क्या है चला जाता।। आखिर क्यों नहीं समझते ये लोग। घर पर इन्तजार कर रहा है कोई इनका। एक छोटी सी भूल। और बिखर जाता है सब कुछ बनके तिनका -तिनका। क्या कर लेते हैं ये लोग। इतनी तेज रफ्तार का लगाकर यूँ रोग।। अन्त में क्या कहा जा सकता है इनसे। यूँ जान गँवाना है। तो जाकर सरहद पे गँवाओ। अब ऐसे माँ बाप को न तरशाओ।। वैसे जाओगे तो गर्व होगा देश को तुम पर। ऐसे जाओगे तो। सोचेंगे लोग पल भर।। माँ बाप ने बड़े प्यार से है पाला। मत बनो यों मतवाला। कितनी बार बताएंगे तुमको। हेलमेट पहनने पुलिस कहती है। सुरक्षित करने को...
प्यार किया मैने भी
कविता

प्यार किया मैने भी

शरद सिंह "शरद" लखनऊ ******************** प्यार किया मैने भी सखी, कजरारी आँखो बाले से, घुँघराले बालों बाले से, प्यार किया मैने भी सखी। नित आता मेरे सपनो में, मीठी मीठी बाते करता सपनो में, मै उसके नयनों में खोती हूँ, वह मेरे नयनों मे खोता है, मै आँख मूंद लेती जब जब, वह मुझे निहारा करता है, ऐसे स्नेह सिग्ध मतबाले से, प्यार किया मैने भी सखी। वह सबके दिल को है चुराता, वह चैन लूटता वह नीद चुराता, पल मे आता पल मे जाता, पर प्यार को वह समझ न पाता, ऐसे नटखट और लुटेरे से, प्यार किया मैने भी सखी। कुछ पल रहा वह पास मेरे, फिर दूर देश वह चला गया, वादा करके आउँगा मै जल्दी, वह अब तक लौट नही पाया, ऐसे परदेशी निर्मोही से, प्यार किया मैने भी सखी। पर यादो मे वह हर पल रहता, इस दिल मे बास उसी का है, वह भी उदास होगा मुझ बिन, यह भी अहसास मुझे रहता, उस चितचोर मनभावन से, प्यार किया मैने भी सखी प्यार किया ....
ये माटी के दीपक धरा रोशन कर दे
कविता

ये माटी के दीपक धरा रोशन कर दे

राजेश कुमार शर्मा "पुरोहित" भवानीमंडी (राज.) ******************** तिमिर को जीत कर आलोक कर दे। ये माटी के दीपक धरा रोशन कर दे।। तू तूफानों से घबराया न कभी भी रे। तू अज्ञान को अंतर्मन से दूर कर दे।। खिला दे रोशनी में मुरझे चेहरों को। तू खिलखिलाता अब चेहरा कर दे।। उदास है जो युवा खोए खोए से हैं। उनकी ज़िंदगी मे अब उजाले कर दे।। तेरी रोशनी में पतंगें दौड़े चले आते। उन पतंगों के परों में जरा जान भर दें।। उजालों की सबको चाह है यहाँ बेशक। तू अमावस को भी धवल निशा कर दे।। जो बड़ी आस कर हाथों में तुम्हें थामें। उन हाथों की लकीरों को रोशन कर दें।। . लेखक परिचय :- राजेश कुमार शर्मा "पुरोहित" भवानीमंडी जिला झालावाड़ राजस्थान आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्...
दीप बन जाएं
कविता

दीप बन जाएं

श्रीमती मीना गोदरे 'अवनि' इंदौर म. प्र. ******************** आओ हम आज दीप बन जाए आओ हम आज मिलके जल जाएं दीप से दीप हजारों जलते हैं साथ चलने की हम कसम खाएं बनके जुगनू अंधेरी रातों में ज़र्रा ज़र्रा में हम बिखर जाएं हो गए जो पतझड़ में गुमसुम उन चिरागों को रोशन कर डालें टूटकर जो बिखरे 'अवनि' पर उनके पंखों को आसमां दे दें बनकर कुंदन तिलक बन जाएं आओ जल जल के 'जल' बन जाए . लेखिका परिचय :- नाम - श्रीमती मीना गोदरे 'अवनि' शिक्षा - एम.ए.अर्थशास्त्र, डिप्लोमा इन संस्कृत, एन सी सी कैडेट कोर सागर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय दार्शनिक शिक्षा - जैन दर्शन के प्रथम से चतुर्थ भाग सामान्य एवं जयपुर के उत्तीर्ण छहढाला, रत्नकरंड - श्रावकाचार, मोक्ष शास्त्र की विधिवत परीक्षाएं उत्तीर्ण अन्य शास्त्र अध्ययन अन्य प्रशिक्षण - फैशन डिजाइनिंग टेक्सटाइल प्रिंटिंग, हैंडीक्राफ्ट ब्यूटीशियन, बेकरी प्रशिक्षण आद...
स्नेह की ज्योति
कविता

स्नेह की ज्योति

प्रिन्शु लोकेश तिवारी रीवा (म.प्र.) ******************** प्रिये लेकर दिया यूं चले आओ तुम पिय के हिय को पावन बनाना तुम्हें। पिय के हिय से तिमिर कि छाया हटा हिय में स्नेह कि दीपक जलाना तुम्हें। यह दीपो का उत्सव अनोखा प्रिये आओ बाती सा हिय को नाजुक करें। मन में बैठे पतंगें जो द्वेशों के है। आओ मिलकर उन्हें भी भावुक करें। चक्षु दिपे जो डूबी हुई है घृत से बन बाती उजाला है करना प्रिये। इस बार दिवाली मे नये ढंग से हम दोनों को साथ है चलना प्रिये। चलो स्नेह कि ज्योति जलाते है अब तिमिर द्वेश कि छायी है सारे धरा पे। चलो पहले तो अपना ही द्वेश जलाए फिर स्नेह फैलाते है सारे धरा पे। . लेखक परिचय :-  प्रिन्शु लोकेश तिवारी पिता - श्री कमलापति तिवारी स्थान- रीवा (म.प्र.) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के स...
प्रेम की रचना
कविता

प्रेम की रचना

शिवम यादव ''आशा'' (कानपुर) ******************** मुझे हल्के में लेने से, तुम्हारा फ़ायदा ही क्या चलता रेत पर हूँ मैं, तुम्हें अन्दाज़ा है इसका क्या शराफ़त से भरी महफ़िल में, रहना शौक है मेरा वरना है दुनियां से, मुझे लेना ही देना क्या किसी के प्यार के आँसू, किसी के पाप के आँसू बहते आँसुओं से है, तुमने जान पाया क्या हमारी याद में जलकर, उसने खुद को राख कर डाला मुझको न पता था कुछ, इसमें दोष मेरा क्या हजारों की सज़ी महफ़िल में, मेरा कोई दुश्मन है न मैंने खोज पाया है, उसमें दोष उसका क्या मेरे दिल की चौखट पर, प्यार ने दस्तक दे डाली मैंने गेट न खोला, इसमें उससे बुराई क्या ... लेखक परिचय :-  नाम :- शिवम यादव रामप्रसाद सिहं ''आशा'' है इनका जन्म ७ जुलाई सन् १९९८ को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात ग्राम अन्तापुर में हुआ था पढ़ाई के शुरूआत से ही लेखन प्रिय है, आप कवि, लेखक, ग़ज़ल...
नटखट बच्चा
कविता

नटखट बच्चा

धैर्यशील येवले इंदौर (म.प्र.) ******************** एक नटखट बच्चा रोज मन के द्वारे आकर बैठ जाता है, यादों की किताबो को उलट पलट देता है, कुछ पन्ने फाड़ देता है, मेरी डांट से उन्हें जैसे तैसे चिपका देता है। आज तो उसने हद कर दी बाहर खेलने का बोला तो आवारा घूमता रहा शाम को लौटा तो कही से सुरमई धूप के टुकड़े, कुछ हवा के रंग धूसर, लाल, पिले, निले महकती रात की कुछ उजली किरणे, कुछ फूलो से झरे मोती, नदी के गजरे के बासी फूल चांद का गर्म दुशाला, एक बड़ी बिंदी चांदनी की चंपा चमेली की चूड़ी के टुकड़े सपनो का टूटा फूटा इत्रदान, सुबह की कान का एक बाला शाम की पायजेब का टूटा घुँघरू और न जाने क्या क्या बिन कर मन की कोठरी में ले आया है, इन चीजों से उसके लिए एक सपनो की झालर बुन दु, इसके लिए मुझ से जिद कर रहा है। . परिचय :- नाम : धैर्यशील येवले जन्म : ३१ अगस्त १९६३ शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर ...
फिर से मोहब्बत का दिया जला दें
कविता

फिर से मोहब्बत का दिया जला दें

राजेश कुमार शर्मा "पुरोहित" भवानीमंडी (राज.) ******************** आओ हम आपसी रंजिश मिटा दे। फिर से मोहब्बत का दिया जला दें।। पाक रहे हम गंगाजल की तरह से। रगों में सिर्फ अपने भारत बसा दें।। सरहदें यूँ ही कायम रहे सदियों से। सारे हिन्दुस्तान को जन्नत बना दें।। गाँधी कलाम का वतन है प्यारा ये। आओ इसे रोशन कर जगमगा दें।। मजहबी फसाद से तबाही है होती। अब इंसानियत को मजहब बना दें।। . लेखक परिचय :- राजेश कुमार शर्मा "पुरोहित" भवानीमंडी जिला झालावाड़ राजस्थान आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.comपर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०...
वजह तुम ही हो
कविता

वजह तुम ही हो

माधुरी शुक्ला कोटा ******************** जिंदगी तू ही बता, क्यों इस कदर उदास है। तन्हाइयो में भी यूं ही कभी क्यों खुद की तालाश है। आईना जब भी देखुं कभी, खुद का अक्स नज़र आये गमों के बादल भी मुझसे छिटककर दूर चले जाएं।। एक पल को ही सही, मुस्कराने की कोई तो वजह फिर से मिल जाय फिर से तेरा साथ मिल जाये। इतनी बेरुखी सी क्यो हो क्या ख़ता हुई मुझसे, हमारे दर्मिया दूरिया क्यो, फिर से पास आजाओ तेरा साथ मिल जाये।। तन्हाइयों का हर लम्हा, चुभता है मुझे,कब कोई अपना आये ओर फिर से, मुस्कराने की वजह बन जाए।। . लेखीका परिचय :-  नाम - माधुरी शुक्ला पति - योगेश शुक्ला शिक्षा - एम .एस .सी.( गणित) बी .एड. कार्य - शिक्षक निवास - कोटा (राजस्थान) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, ...
आता ही नहीं लिखना मुझे
कविता

आता ही नहीं लिखना मुझे

********** भारत भूषण पाठक धौनी (झारखंड) आता ही नहीं लिखना मुझे क्या लिखूँ मैं ??? शब्द सौष्ठव का नहीं ज्ञान मुझे कैसे अलंकृत करूँ अब मैं ! दर्द को एक आवाज दे लेना आता नहीं मुझको अपने मनोभाव को कैसे उकेरा जाए इसका भी भान नहीं मुझको . . लेखक परिचय :-  नाम - भारत भूषण पाठक लेखनी नाम - तुच्छ कवि 'भारत ' निवासी - ग्राम पो०-धौनी (शुम्भेश्वर नाथ) जिला दुमका(झारखंड) कार्यक्षेत्र - आई.एस.डी., सरैयाहाट में कार्यरत शिक्षक योग्यता - बीकाॅम (प्रतिष्ठा) साथ ही डी.एल.एड.सम्पूर्ण होने वाला है। काव्यक्षेत्र में तुच्छ प्रयास - साहित्यपीडिया पर मेरी एक रचना माँ तू ममता की विशाल व्योम को स्थान मिल चुकी है काव्य प्रतियोगिता में। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रक...