विश्व जल दिवस पर चौपाई-छंद
धर्मेन्द्र कुमार श्रवण साहू
बालोद (छत्तीसगढ़)
********************
आज विश्व जल दिवस मनाओ,
सब जनता को यह परखाओ।
अब जन जागरूकता लाओ,
गली खोर अभियान चलाओ।।
जल बिन मछली तड़पे कैसे,
प्राण वायु बिन मरते जैसे।
एक बूँद का कीमत जानो,
कितना महत्व इसको मानो।।
आओ प्यारे सब मिल गाओ,
बचाने का संकल्प उठाओ।
अब जन जागरूक हो जाओ,
जल संरक्षण मिशाल लाओ।।
पानी के बिन यह जग सूना,
जीव जंतु है प्रकृति नमूना।
बेकार की अब इसे न बहाओ,
आसपास को स्वच्छ बनाओ।।
जल बचाव का नियम बनाओ,
जल-जंगल-जमीन महकाओ।
पेड़ लगाकर छाया पाओ,
खुशहाली जीवन हर्षाओ।।
जल बिन सावन भादो कैसा,
धरा तृषित अनावृष्टि जैसा।
धरती मैय्या हरियाली पाओ,
पानी बचाने घर-घर समझाओ।।
*श्रवण* मनन कर लिख चौपाई,
जल ही जीवन समझो भाई।
हँसी खुशी महोत्सव मनाओ,
अब प्रतिज्ञाबद्ध हो जाओ।।
परिचय :- धर्मेन्द्र कुमार श...