मिशन २०२४
प्रेम नारायण मेहरोत्रा
जानकीपुरम (लखनऊ)
********************
इस चुनाव में हर वोटर को,
निकल बूथ तक जाना होगा।
जाती धर्म से ऊपर उठकर,
राष्ट्र प्रेम दर्शाना होगा।
इस चुनाव में...
आठ साल में समझ गए सब,
किसको भारतमाता प्यारी,
ऐसा लाल जना है जिसने,
वन्दनीय है वो महतारी।
जिसने भारत मान बढ़ाया,
पुनः उसे ही लाना होगा।
इस चुनाव में...
बाकी नेता लूट देश को,
केवल अपना घर भरते थे,
निज परिवार और धन के खातिर,
सारे पाप कर्म करते थे।
जो अपना वेतन भी दान दे,
उस सपूत को लाना होगा।
इस चुनाव में...
अश्वमेध है यज्ञ हो रहा,
आहुति दे कर्तव्य निभाओ।
भृष्टाचार मुक्त भारत मित,
भृष्ट न संसद तक पहुंचाओ।
जिसने दौड़ाया विकासपथ,
उसका साथ निभाना होगा।
भारी बहुमत से विजयी कर,
सेवा लाभ उठाना होगा।
इस चुनाव में ...
परिचय :- प्रेम नारायण मेहरोत्रा
निवास : जानकीपुरम (लखनऊ)
घोषणा पत्र : ...