Thursday, January 16राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कविता

मिशन २०२४
कविता

मिशन २०२४

प्रेम नारायण मेहरोत्रा जानकीपुरम (लखनऊ) ******************** इस चुनाव में हर वोटर को, निकल बूथ तक जाना होगा। जाती धर्म से ऊपर उठकर, राष्ट्र प्रेम दर्शाना होगा। इस चुनाव में... आठ साल में समझ गए सब, किसको भारतमाता प्यारी, ऐसा लाल जना है जिसने, वन्दनीय है वो महतारी। जिसने भारत मान बढ़ाया, पुनः उसे ही लाना होगा। इस चुनाव में... बाकी नेता लूट देश को, केवल अपना घर भरते थे, निज परिवार और धन के खातिर, सारे पाप कर्म करते थे। जो अपना वेतन भी दान दे, उस सपूत को लाना होगा। इस चुनाव में... अश्वमेध है यज्ञ हो रहा, आहुति दे कर्तव्य निभाओ। भृष्टाचार मुक्त भारत मित, भृष्ट न संसद तक पहुंचाओ। जिसने दौड़ाया विकासपथ, उसका साथ निभाना होगा। भारी बहुमत से विजयी कर, सेवा लाभ उठाना होगा। इस चुनाव में ... परिचय :- प्रेम नारायण मेहरोत्रा निवास : जानकीपुरम (लखनऊ) घोषणा पत्र : ...
दोस्ती की डोर
कविता

दोस्ती की डोर

संजय कुमार नेमा भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** दोस्ती की डोर थामे रखना। दिल की बातें तुम हमारे दिल में बनाए रखना। दोस्त वही शख्स होता है जिसे हम चुनते हैं। दोस्ती को हमेशा इसी दुनिया में रचाते बसाते है।। परिवार से मिला कर रखते है। हे दोस्त मझसे संबंध बनाएं रखना। मुझे सीने से लगाये रखना।। मेरे दोस्तों ऐसा फूल सजाकर रखना। हमेशा हंसी-खुशी, सुख-दुख में खुशबू देते रहना। हे दोस्त खिलखिला कर साथ बनाये रखना। मेरे दोस्त मुश्किलों में, साथ बनाएं रखना। सच्ची दोस्ती, दोस्ती को जीवन भर मिठाई सी मिठास बनाए रखना।। दोस्ती की डोर थामे रखना। अब मेरे तरह, तरह के जीवन के दोस्त।। मेरे स्कूलों के दोस्त, कॉलेजों के दोस्त, मोहल्ले के दोस्त। अपनी दोस्ती बनाए रखना।। एक दूसरे का जीवन दीपक जलाए रखना। 🙏 दोस्ती की डोर बनाए रखना। अब मेरी चिंताएं बढ़ी,मुलाकातें कम हो रही। एक दूसरे क...
लहराओ तिरंगा प्यारा
कविता

लहराओ तिरंगा प्यारा

रामेश्वर दास भांन करनाल (हरियाणा) ******************** घर गाँव शहर सब में, आजादी का जश्न मनाओ तुम, पायी थी कुर्बानियों से आज़ादी, शहीदों का मान बढ़ाओ तुम, चरखा, अनशन चले थे गांधी जी के, उसका ध्यान लगाओ तुम, सत्य अहिंसा का जीवन अपना, देश में यहाँ बिताओ तुम, लहराकर तिरंगा प्यारा देश का, भारत की शान बढ़ाओ तुम, हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई, आपस में मिल जाओ तुम, देखें जो देश को बुरी नियत से, उसको सबक सिखाओ तुम, है हिन्द की शान तिरंगा, तिरंगे की शान बढ़ाओ तुम, पढ़ लिख कर बनो शेर यहाँ, खुब दहाड़ लगाओ तुम, कर देश का नाम रोशन अपने, विश्व को दिखलाओ तुम, सीमा पर जो खड़े देश के प्रहरी, हथेली पर है प्राण लिए, लहराकर तिरंगा प्यारा, उनका स्वाभिमान बढ़ाओ तुम, बन जाओ सब देश के प्रहरी, अपना फर्ज निभाओ तुम, तिरंगा है जान से प्यारा, तिरंगे को लहराओ तुम, परिचय :-  रामेश्वर दास...
खूबसूरत दुनिया
कविता

खूबसूरत दुनिया

सरिता दीक्षित हैदराबाद, (तेलंगाना) ******************** वो दुनिया इतनी खूबसूरत होगी, ऐसा न मैंने सोचा था जहां न थी कोई बन्दिशें, न बेड़ियों ने मुझे रोका था। आज़ाद पंछी की तरह भरी थी ऊंची उड़ान मंज़िल की राहों से नहीं थी मैं अंजान। अंधेरे रास्तों पर रोशनी की लेकर मशाल खड़ी थी एक बड़ी भीड़ विशाल। देने मुझे हौसला, कि उन्हें मुझ पर भरोसा था, वो दुनिया इतनी खूबसूरत होगी, ऐसा न मैंने सोचा था। हर कदम विश्वास की, रोशनी का था मेला, हर तरफ थी मुस्कुराहट, न था कोई अकेला। न किसी की शख्सियत पे, था किसी का तंज़ न किसी के आँखों में, था कोई भी रंज। हर तरफ से खुशियों के समाने का झरोखा था वो दुनिया इतनी खूबसूरत होगी, ऐसा न मैंने सोचा था पर जो देखा सत्य है वो, या कोई सपना था ? है भरम मन का मेरे या ख्वाब टूटा अपना था खोल आँखें ढूंढती हैं, फिर वही दुनिया नई जिसकी चाहत मे...
चलो घर–घर  तिरंगा  फहराएंगे
कविता

चलो घर–घर तिरंगा फहराएंगे

अशोक पटेल "आशु" धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** चलो घर–घर तिरंगा फहराएंगे भारत माता का मान बढ़ाएंगे राष्ट्रीयता का अलख जगाएंगे शहीदों को शीश हम झुकाएंगे। रंग जाए आसमान तिरंगा से सफेद हरा और केसरिया से भारत का जय–जयकार गूंजे जन–गण–मन राष्ट्र के गान से। त्याग,बलिदान, व समृद्धि का और शांति का संदेश दे जाएंगे न कोई दुखी रहे न कोई भूखा सबके चेहरे पर खुशियां लाएंगे बलिदानियों की अमर कथा चलो जन–जन को सुनाएंगे शहादत उनकी व्यर्थ न जाए यह मर्म चलो हम समझाएंगे। रण–गाथा है, अनमोल उनकी उस गाथा की स्तुति गा जाएंगे राष्ट्र–धर्म का हम शपथ खाकर भारत का सर ऊंचा उठाएंगे। परिचय :- अशोक पटेल "आशु" निवासी : मेघा-धमतरी (छत्तीसगढ़) सम्प्रति : हिंदी- व्याख्याता घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। ...
हिन्दुस्तान की शान तिरंगा
कविता

हिन्दुस्तान की शान तिरंगा

मनमोहन पालीवाल कांकरोली, (राजस्थान) ******************** हिन्दुस्तान की शान तिरंगा है मेरा अभिमान ये तिरंगा है *** शहीद जो हुए, उनकी याद, उनकी पहचान तिरंगा है *** पहन लिया केसरिया बाना वो यारो बलिदान तिरंगा है *** न जाने कितने गुमनाम हुए है उनका ये अफसाना तिरंगा है *** जाने कितनी मिटी कहानियाँ जिनपर करता गुमान तिरंगा है *** विजय विश्व तिरंगा प्यारा होठो का गुनगान तिरंगा है *** जगत गुरू विश्व में कहला कर हमारा ये स्वाभीमान तिरंगा हे *** लोहा मनवाले विश्व से अपना मोहन वो हिन्दुस्तान तिरंगा है *** परिचय :- मनमोहन पालीवाल पिता : नारायण लालजी जन्म : २७ मई १९६५ निवासी : कांकरोली, तह.- राजसमंद राजस्थान सम्प्रति : प्राध्यापक घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कव...
ए मेरे वतन के लोगों सुनों
कविता, गीत

ए मेरे वतन के लोगों सुनों

कु. आरती सिरसाट बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) ******************** ए मेरे वतन के लोगों सुनों आओं मैं तुम्हें सुनाऊँ एक कहानी.... जो मिट गया भारत माता पर क्या इसलिए ही थी उसकी जवानी.... अपनी माँ के दिल का था वो राजा.... देखों कैसे फिर उसके तन पर तिरंगा सजा.... तोड़ दी सारी हदें उसनें वतन को चाहने की.... नहीं बचीं थी कोई भी जगह गोली खाने की.... टूटी होगी चूडियाँ, तो टूटने दो ना.... रूठी होगी बहना, तो रूठने दो ना.... उन आंसुओं की ममता में मुझे बहनें देना.... पिता जो कहें मेरा तो मुझे वही रहने देना.... ए मेरे वतन के लोगों सुनों आओं मैं तुम्हें सुनाऊँ एक कहानी.... रक्त बड़ा ईमानदार था उसका नही था उसमें जरा भी पानी..... बन के मुस्कान मैं तेरी ये प्रिये, तेरे होंठो पर हरदम रहूँगा..... तुम मुझे पुकार लेना अपने नैनों से मैं तुम्हारी आवाज बन जाऊंगा.... देखों कैसी बोली व...
जिंदगी की डगर
कविता

जिंदगी की डगर

प्रभात कुमार "प्रभात" हापुड़ (उत्तर प्रदेश) ******************** जिंदगी की हर डगर तू रख हर कदम फूँक-फूँक कर। नहीं आसान जिंदगी की कोई डगर मिलेंगी चुनौतियाँ कदम-कदम, करना है तुझे संघर्ष जिंदगी की हर डगर । कभी होगी छोटी डगर तो कभी काटे न कटने वाली बड़ी लंबी नीरस सी होगी जिंदगी की डगर। राह ऐसी है कौन सी जहाँ न हों शूल और पत्थर जब-तक नहीं दर्द का अनुभव कड़वी है सुकून की हर डगर। तू तनिक भी न डर साथ तेरा साया भी न दे अगर हौंसले अपने बुलंद रख तू राह में अकेला ही चल पीना भी पड़े पानी खुद कुआँ खोदकर। तू चले जा अकेला ही निरंतर, न रुक कभी जिंदगी के पथरीले पड़ावों पर भी मंजिल मिल नहीं जाती जब तक तू चले जा फिर से जिंदगी में नई डगर बनाकर। कहते हैं मन के हारे हार है तो फिर मन के जीते जीत भी लेकर दृढ़ संकल्प हो निडर तू सबके मन को जीत जीवन लक्ष्य अंगीकृत कर हर पल होकर सजग अपने...
मित्रता
कविता

मित्रता

रुचिता नीमा इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** एक शब्द है जाना पहचाना सा... दिल के क़रीब कोई अपना सा... जिससे नहीं हो कोई भी सम्बन्ध... पर हो दिल के गहरे बंधन।। जो बिन कहे सब समझ जाएं जिसे देख दर्द भी सिमट जाए... जहाँ उम्र भी ठहर जाए... जिसे देखकर ही आ जाये सुकून और सब तनाव हो जाये गुम... तो वह है मित्र ... जब मुश्किलों से हो रहा हो सामना... और लगे कि अब किसी को है थामना तब जो हाथ बढ़ाये... वह है मित्र... निःस्वार्थ, निश्छल, और सब सीमाओं से परे जैसे हो कृष्ण और सुदामा, जहाँ बाकी न रह जाये कोई आशा... बस यही है मित्रता की परिभाषा परिचय :-  रुचिता नीमा जन्म २ जुलाई १९८२ आप एक कुशल ग्रहणी हैं, कविता लेखन व सोशल वर्क में आपकी गहरी रूचि है आपने जूलॉजी में एम.एस.सी., मइक्रोबॉयोलॉजी में बी.एस.सी. व इग्नू से बी.एड. किया है आप इंदौर निवासी हैं। घोषणा पत्र : मैं यह...
जीवन एक संघर्ष है
कविता

जीवन एक संघर्ष है

संजय जैन मुंबई (महाराष्ट्र) ******************** सुनता हूँ आज मैं मानव जीवन की सच्चाई। न जीवन में हुआ कभी गमो का अंत। न खुशियों में आई कभी भी कोई कमी। गुजरा है मेरा जीवन खुशियों और गमों से।। इसी तरह से जीवन बना रहा संघर्षमय। हकीकत जीवन की में सदा समझता रहा। कदम कदम पर मिली मुझे प्रभुजी की कृपा। इसलिए सफलता की मैं सीढ़ी चढ़ता गया।। जब भी याद आते है मुझे वो पुराने दिन। तो आँसू गिरने लगते है मेरे इन आँखो से। और खो जाता हूँ माँफ पुराने मित्रों के ख्यालों में। जो मेरे सुख दुख में सदा ही साथ देते थे।। लगन और मेहनत के द्वारा इंसान बनता है महान। तभी तो छु पाता है जीवन की ऊँचाइयों को। अकेला चलकर भी वो नया निर्माण करता है। और अपने हौसलों को भी सदा ही जिंदा रखता है।। परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत ह...
तिरंगा है लहराया
कविता

तिरंगा है लहराया

संध्या शुक्ला अमेठी (उत्तर प्रदेश) ******************** हर जगह पर तिरंगा है लहराया देखो आज़ादी का दिन है आया विश्वासघात कर अंग्रेजो ने भारत को गुलाम बनाया था सोने की चिड़िया को कातिलों ने अपना शिकार बनाया था छीन कर सत्ता राजाओं की अपना राज सिंहासन लगाया था भारत की भोली जनता को अंग्रेजो ने आपस मे लड़वाया था बहाकर नदियां खून की मातम में उत्सव मनाया था भाई भाई को बांटकर अंग्रेजो ने भारत माँ को तड़पाया था हर जगह पर तिरंगा है लहराया देखो आजादी का दिन है आया याद करो सब उन दिनों को जब भारत देश का हाल बुरा था वीर सपूतों की आंखों में आज़ादी का स्वप्न अधूरा था बरसते थे बदन पर कोड़े आंखों से लहू टपकता था रोते बिलखते बच्चो का भूख प्यास से दम निकलता था टूट चुकी थी सब उम्मीदे जब घना अंधेरा छाया था भारत की धरती पर कोई काला बादल मंडराया था खूंखारपन देख अंग्रेजो...
फिर भी गोरी प्यासी है
कविता

फिर भी गोरी प्यासी है

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** जाय बसे परदेश सजनवाँ, मन में भरी उदासी है। बाहर बरस रहा है पानी, फिर भी गोरी प्यासी है। बारिश के पानी में भीगा, घर का चप्पा-चप्पा। बैठ झरोखा रिमझिम देखे, लगे सजन का धप्पा। धरती आँगन भीग गए सब, फिर भी मन है सूखा। भीग गए गलियारे उपवन, अंतर्मन है भूखा। बिना तुम्हारे सावन आया, मन में कोई हुलास नहीं। सखियाँ सब साजन सँग झूलें, मेरे मन में आस नहीं। ओ बेदर्दी बालम तुमको, याद नहीं आती है। प्यार भरी ऋतु में भी निंदिया, पास नहीं आती है। रिमझिम बारिश आग लगाती, बढ़ती मन की प्यास है। हो सामीप्य सजन जब तेरा, दिल में बड़े उजास है। विरह वेदना से पीड़ित मन, और अधिक अकुलाता। डूब प्यार में जब अनंग ही, कामुक बाण चलाता। मोर पपीहा नहीं सुहाते, कोयल विरह बढ़ाती। है चकोर सी विरह वेदना, ऊँचे शिखर चढ़ाती...
पान मद्रास
कविता

पान मद्रास

डॉ. जयलक्ष्मी विनायक भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** तड़के, सूर्योदय से पहले गर्मी में, जब हम मकान की छत पर सोते रहते थे चैन से, सर्दी में, जब ठिठुरते थे, रजाई के भीतर तब सहसा एक आवाज उस नीरव निस्तब्धता में गूंजती थी, पान मद्रास, पान मद्रास! परीक्षा की तैयारियों में जुटे जब कभी साड़े पांच के अर्लाम से उठे तो वहीं आवाज चौंका देती हमें पान मद्रास, पान मद्रास! मंदिर की घंटियों की तरह मस्जिद की अज़ान के समान रोज, प्रतिदिन, हमेशा वो आवाज़ पान मद्रास, पान मद्रास! इतनी सुबह क्या कोई पान खरीदता होगा? साईकिल से गुजरने वाला शख्स आखिर कैसा होगा? रोजमर्रा की दिनचर्या का जरुरी हिस्सा अतीत से भविष्य को चीरती वह सशक्त, बुलंद, अविस्मृत सी आवाज, पान मद्रास, पान मद्रास! परिचय :-   भोपाल (मध्य प्रदेश) निवासी डॉ. जयलक्ष्मी विनायक एक कवयित्री, गायिका और लेखिका ह...
बन्धन धागों का
कविता

बन्धन धागों का

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को प्रतिवर्ष आता यह त्योहार बहन चाहे दूर हो या पास सज जाते उसके रक्षासूत्र उसके भाई की कलाई पर रोली अक्षत से विजय तिलक जीत का शुभ संदेश देता है कड़वाहट, मिठाई में घुलके सब उलाहनों को बहा देती है व गाँठ नेह की बंध जाती है कहने को ये हैं मात्र धागे रेशम के, सूत या जूट के किन्तु हैं बड़े अनमोल ये पल में बाँध देते पोटली में सारे शिकवे शिकायतें भी नेह की सुई के साथ मिल कर देते हैं रफ़ू या तुरपाई सुना है दादी नानी से सदा फ़टे हुए को सिल करके रूठों को भी मना लेते हैं ये रक्षा सूत्र भी एक धागा है राखी के पावन पर्व पर इसे बाँधा जाता है कलाई पर भाई बहन के प्रेम के प्रतीक संबल बन जाता संकटों में करे एक्यूप्रेशर का काम भी परस्पर नेह के प्रतीक धागे पिरो देते हैं रिश्ते नातों को रंगबिरं...
राखी की छटा
कविता

राखी की छटा

संजय कुमार नेमा भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** भाई बहन का परस्पर विश्वास, राखी का त्यौहार आया।। शब्दों का नहीं पवित्र बंधन का त्यौहार लाया। बचपन की याद, मिठाई की मिठास दिलाती है राखियां।। सावन का त्यौहार बहनों का खास दिन, लाए ये राखियां। अटूट प्रेम का भाव है राखियां।। भाई की कलाई की शान है यह राखियां। राखी के त्यौहार संग बहनों का साथ।। बहनों की रक्षा का वचन दे भाई का हाथ। अब बहना क्यों ना इतराए राखी के साथ।। सज संवर कर बहने अब मायके आई। घर की खुशियां बहनों की राखी संग आई।। मीठे पकवानों की सुगंध भैया के मन को भाई। खुशियां उमंगों संग भाई की कलाई को सजाती है राखियां।। भाई बहन का बंधन प्यार एवं विश्वास को बढ़ाती है ये राखियां। माथे पर तिलक लगाकर भाई के गौरव को बढ़ाती यह राखियां।। राखी की छटा देखते मांभी झूमे संग संग। परिचय :- संजय कुमार नेमा निवासी :...
बेटी का दर्द
कविता

बेटी का दर्द

अनिता चवदहिया बाड़मेर (राजस्थान) ******************** जो प्यार मिला माँ तुमसे ... वो प्यार अब मिल पाएगा क्या ।। हर जिद्द मानी जाती थी माँ, वो जिद्द अब मानी जाएगी क्या...! हर ख्वाइशे पूरी की जाती थी माँ, वो ख्वाइशे अब पूरी की जाएगी क्या...! मुझे बहू बनने का शोक नही माँ, वह अब एक बेटी बना पाएगें क्या..! नही कहती उनसे चांद-तारे तोड़कर लाओ, अब थोड़ा-सा प्यार दिला पाएगें क्या...! मेरी हर गलती को टाला जाता था माँ, अब गलती वो टाल पाएगें क्या...!! हर बात तुम समझाती थी माँ , अब बात वो समझा पाएगें क्या ...! जो काम तुम सिखाया करती थी माँ, अब काम वो सिखा पाएगें क्या..!! तुम अपनी समझा करती थी माँ, वो अपनी बना पाएगें क्या...!! जो प्यार मिला माँ तुमसे, वो प्यार अब मिल पाएगा क्या..? परिचय - अनिता चवदहिया पिता : खेमाराम माता : पेम्पो देवी पति : पारस चवदहिया जन...
कौमी एकता
कविता

कौमी एकता

सोनल सिंह "सोनू" कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़) ******************** ईश्वर की सुंदरतम कृति है मानव क्या मानव मेंशेष रहा है मानव? जाति-पाति मजहब में बंटा है मानव मजहब की बात पर डटा है मानव। जाने किसने ये कौमें बनाई चहुँ ओर वैमनस्यता फैलाई। मानव को मानव से लड़ाया देश को दावानल सा दहकाया। अधिकाधिक पाने की चाहत मानव को दानव सा बनाया। मजहब के नाम पर बहलाया फूट पड़ी तो तीसरे ने लाभ उठाया। कौमी एकता तो बनी जुमलेबाजी है आज कौन इसमें राजी है ? सभी तैयार खड़े पलटने को बाजी है आपस में ये कैसी नाराजी है? कौमी एकता तो दिवा स्वप्न सी लगती है। वास्तव में हर किसी को ये चुभती है। भाई को यहाँ चारा बनाते देर नहीं लगती। मानवता यहाँ दूर खड़ी तड़पती है। काश कोई ऐसी पाठशाला हो जो इंसान को इंसान बनाये। इंसानियत का पाठ पढ़ाये जाति धर्म के बंधन तोड़ जाये। सम्पूर्ण मानव जाति एक हो सबके ...
सुनो बेटियों
कविता

सुनो बेटियों

रमाकान्त चौधरी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) ******************** सुनो बेटियों ! स्वाभिमान हित अब हथियार उठाना होगा। बने दुशासन घूम रहे जो, उनको सबक सिखाना होगा। आखिर कब तक जुर्म सहोगी, कब तक मुँह न खोलोगी। इन बहशी हत्यारों पर, कब तुम दंगा बोलोगी। भरी सभा में चीर खिंच गया, तब भी तुम खामोश रही। धोखा दे फिर छली गई, तब भी तुम बेहोश रही। बहुत बन लिया द्रोपदी अहिल्या, अब फूलन बन जाना होगा। सुनो बेटियों ! स्वाभिमान हित अब हथियार उठाना होगा। तुमसे ही जो जन्मा वह तुम पर अधिकार जमाता है। और तुम्हारे चुप रहने से वह पौरूष दिखलाता है। कभी जलाता चौराहों पर कभी कोख में मार रहा। कभी लूटता वही तुम्हे, जिससे तुमको प्यार रहा। इस बिगड़ी हुई ब्यवस्था को फिर सिस्टम पर लाना होगा। सुनो बेटियों ! स्वाभिमान हित अब हथियार उठाना होगा। मत कोई उम्मीद लगाना, बिके हुए अखबारों से।...
आजादी का अमृत महोत्सव
कविता

आजादी का अमृत महोत्सव

धर्मेन्द्र कुमार श्रवण साहू बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** घर-घर तिरंगा, हर-घर तिरंगा। फहर-फहर फहराएं तिरंगा।। तीन रंगों से निर्मित तिरंगा। आन-बान-शान है इनके अंगा।। सबसे ऊपर केसरिया कहलाएं, शौर्य ,ताकत ,साहस दिखलाएं। शांति और सत्य सफेद बतलाएं, खुशहाली जीवन हरा परखाएं।। बहाओ प्यारे विचारों की गंगा ... लहर-लहर लहराएं तिरंगा ... कुंठित विचार और त्यागो द्वेष, ना रखें ईर्ष्या ना किसी से क्लेश। सत्य व अहिंसा का पहनो भेष, विश्व गुरु कहलाएं भारत देश।। मन में उठे सद् विचार तरंगा ... डगर-डगर लहराएं तिरंगा ... युवा शक्ति अब जाग जाओ, जात-पात का फंदा मिटाओ। मानवता का संदेश बिखराओ, नई-किरणें की उम्मीद जगाओ। अमृत उत्सव का यही उमंगा ... शहर-शहर फहराएं तिरंगा ... आओ प्यारे अब देश सॅंवारें, सादा जीवन उच्च विचारे। देश-प्रेम सारे जग में पसारें, माॅं भ...
आओ हम उन वीरों को याद करें
कविता

आओ हम उन वीरों को याद करें

महेन्द्र साहू "खलारीवाला" गुण्डरदेही बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** स्वतंत्रता दिवस की स्वर्णिम बेला में आओ हम उन वीरों को याद करें। जिनके कुर्बानी के फलस्वरूप, आज हम दासता की बेड़ियों से मुक्त हुए।। भारत माता की आन-बान खातिर सितमगर फिरंगियों की यातनाएँ अरु अनगिन कष्ट जो सह गए आओ हम उन वीरों को याद करे।। शीश माँ भारती का झुकने न पाए जन्मभूमि के सम्मान में वीर,जो शीश कटाने प्रतिपल कटिबद्ध रहे आओ हम उन वीरों को याद करें।। वह वीर जो हँसते-हँसते, कनपटी अपने दाग गए गोली हँसकर फाँसी पर झूल गए "मेरा रंग दे बसंती" की टोली आओ हम उन वीरों को याद करें।। जंगे आजादी में वे कह चले "सरफरोशी की तमन्ना"... ऐसे माँ भारती के वीर सपूत, उन वीरों को हम याद करें।। मातृभमि की रक्षा करने, वीरांगना झाँसी की रानी पृष्ठभाग नवजात लिए, अंग्रेजों से लोहा लेने ठानी...
स्वतंत्रता
कविता

स्वतंत्रता

राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** स्वतंत्र देश के परतंत्र नागरिकों जागो अपने अधिकारों के प्रति ही नहीं अपने कर्तव्यों के प्रति भी। स्वतंत्र देश के परतंत्र नागरिकों जागो अपने धर्म की रक्षा के लिए ही नहीं दूसरे धर्मों के मान-सम्मान के लिए भी। स्वतंत्र देश के परतंत्र नागरिकों जागो अपनी बहू बेटियों की रक्षा के लिए ही नहीं दूसरों की बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए भी। स्वतंत्र देश के परतंत्र नागरिकों जागो अपनी स्वयं की स्वतंत्रता के लिए ही नहीं अपनी दबी कुचली परतंत्र सोच की स्वतंत्रता के लिए भी। परिचय :- राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। ...
आया रे आया रक्षाबंधन आया
कविता

आया रे आया रक्षाबंधन आया

रूपेश कुमार चैनपुर (बिहार) ******************** आया जी आया रक्षाबंधन का त्यौहार, भाई-बहनों के प्यार का त्यौहार आया, जीवन के जन्मों-जन्मों का साथ लेकर आया, बहना भाई के जीवन की रक्षा का मनु-हार लेकर आया, आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार लेकर आया संसार के हर दुखों से भाई की रक्षा का वचन लिया, जन्म से लेकर मृत्यु तक जीवन की रक्षा का आशीर्वाद लेकर आया, हर संकट में हौसला बढ़ाती बहन भाई को आलोकित करने आयी, प्यार दुलार भाई पर लुटाती हमेशा प्यार लेकर आयी, आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार लेकर आया, जीने की हजारों-हजार साल तक कामना लेकर आया, भाई के हर दुखों को हरने की दुआ लेकर आया, उनके सुखी जीवन की कामना करती दुलार लेकर आयी, अपना अमृत सागर सुख चैन लुटाती प्यार लेकर आयी, आया रे आया रक्षाबंधन का त्यौहार लेकर आया, बहन भाई की एक शान होती है, जीवन में हर परिस्थितियों स...
मेरा भाई
कविता

मेरा भाई

आस्था दीक्षित  कानपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** घर के कोनों में, शिकायतें तमाम है। मेरा भाई, आतंक का दूसरा नाम है। जितना भी समझाओ, नसमझ ही रहता है। अक्ल वक्ल तो है नही, खुद को शहंशाह समझता है। 'बड़ी हूं मैं', मां कहती, फिर भी लड़ाई करता है। लड़ के जब थक जाता, सहारा फिर रोना बचता है। सोती जब आराम से, बाल नोंच के भागता है। मिठाई जल्दी खा कर, मेरे से बँटवारा करता है। कीड़े- मकोड़े जानवर, जाने क्या क्या नाम से बुलाता है। कोई ओर जो आंख उठाये, तो बेझिझक लड़ जाता है। पिट-पिटा के जब भी आता, संग मेरे सो जाता है। सारे भाई क्या होते ऐसे, मन में यही सवाल आता है? ये अगर घर में हो तो, आराम हराम है। मेरा भाई आतंक का दूसरा नाम है। पहले जानवर सा था जो, आज जेंटलमैन हो गया है। शहर की ऊंची इमारत में कहीं, नौकरी करने लगा है शू लेस बांधने में रोता था, अब दिक्...
स्नेह बंधन
कविता

स्नेह बंधन

संगीता सूर्यप्रकाश मुरसेनिया भोपाल (मध्यप्रदेश) ******************** आज रक्षाबंधन पर्व आया। चहुँओर अपार छाया। भाई बहनों उर उमंग लाया। संपूर्ण भारत रक्षा बंधन पर्व मनाया। रक्षाबंधन पर्व कोई बंधन नहीं। भाई बहन स्नेह पर्व है, एक छोटा सा रेशम धागा बांध। बहन-भाई प्रति प्रेम कर बांधती। भाई कलाई पर राखी बँधवा। रक्षासूत्र भाई कलाई पर बाँधते ही। भाई अभिभूत हो अनुभूत करता। बहन रक्षा हर पल करना। बहन अपने सर भाई स्नेह सदा। पाने की आस कर रक्षाबंधन पर्व पर। राखी भाई कलाई बांधने का हर संभव। प्रयत्न कर आगे बढ़ती निरंतर। भाई-बहन एक-दूजे प्रति अथाह स्नेह सिंधु हिलौरे उर उपजाता। बहन और भाई एक-दूजे मुख। हर्षित उमंग संग एक-दूजे के अधरों। पर मुस्कान लाता। भाई-बहन के अंतस में प्रेम का। झरना बहता जाता। यही है रक्षाबंधन का पर्व। स्नेह-बंधन से भर जाता। जन्म संग जन्मों का ...
अमृत महोत्सव आजादी का
कविता

अमृत महोत्सव आजादी का

डॉ. निरुपमा नागर इंदौर (मध्यप्रदेश) ******************** अमृत महोत्सव है आजादी का अपना मिल जुल कर हम इसे मनाएं शान से तिरंगा घर घर लहराएं है यही स्वर्णिम सपना स्वर्ण महोत्सव है आजादी का अपना तीनों रंगों की शुभता पाएं जोश‌, शांति और समृद्धि लाएं रग रग में राष्ट्रभक्ति है जगाना स्वर्ण महोत्सव है आजादी का अपना हों जाएं नतमस्तक इस पर आंख न उठे दुश्मन की तिरंगे पर ऐसी नज़र है भारतवासी को पाना स्वर्ण महोत्सव है आजादी का अपना रक्षा करने इसकी जो शहीद हुए मां भारती का अंक वो तो पा गए ना कुर्बानी है, उनकी भुलाना स्वर्ण महोत्सव है आजादी का अपना परिचय :- डॉ. निरुपमा नागर निवास : इंदौर (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिच...