महामना पंडित मदन मोहन मालवीय
आशा जाकड़
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
माँ भारती की महान सन्तान
महामना पंडित मदन मोहन
मां मुन्नी देवी, पिता ब्रजनाथ
उनके चरण शत-शत नमन
शिक्षा के थे वह अनुपम प्रेमी
५ वर्ष आयु से विद्यारंभ किया
बाधाएं आई, पढना नही छोडा
अध्यापन किया और पढ़ाई की
महात्मा गांधी जी के बहुुत प्रिय
युग के आदर्श पुरुष कहलाते
पंडित मदनमोहन को महामना
इस उपाधि से सम्मानित किया
बसंत पंचमी को स्थापना की
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की
विश्वविद्यालय के कहलाए प्रणेता
एनी बेसेंट ने भी दिया सहयोग
प्राचीन सभ्यता-संस्कृति के साथ
आधुनिक ज्ञान का किया समर्थन
शिक्षा की समृद्धि के लिए किया
पूरा जीवन देेश उत्कर्ष समर्पण
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में
ज्ञान का अनुपम दीप जलाया
भारत ही नहीं सम्पूर्ण जगत में
कण-कण प्रकाशित कराया।।
परिचय :- आशा जाकड़ (शिक्षिका, साहित्यकार एवं समाजसेविका)
शि...